कौशाम्बी9सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[09/09, 8:57 pm] +91 63921 77313: *रोगी कल्याण समिति से मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्यों को कराने के डीएम ने दिए निर्देश*
*कौशांबी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने आज एन.आई.सी. सभागार में रोगी कल्याण समिति द्वारा प्राप्त धनराशि के सापेक्ष कराए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।बैठक में जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रोगी कल्याण समिति द्वारा कराए गए कार्यों की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि मरीजों/मरीजों के परिजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर शासनादेश का अनुपालन करते हुए कार्यों को कराया जाय, इस संबंध में उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
[09/09, 8:57 pm] +91 63921 77313: *समर्थ उत्तर प्रदेश,विकसित उत्तर प्रदेश-2047 अभियान के अंतर्गत मनरेगा श्रमिकों से प्राप्त किए गए सुझाव*
*कौशांबी* समर्थ उत्तर प्रदेश,विकसित उत्तर प्रदेश-2047 अभियान के अंतर्गत आज विकास खण्ड सिराथू की ग्राम पंचायत नगियामई में तीन सदस्यीय समिति द्वारा भ्रमण किया गया समिति में सेवानिवृत्ति आई.एफ.एस. शैलेश प्रसाद, प्रोफेसर डॉ. जगन्नाथ पाठक एवं सेवानिवृत्ति मुख्य अभियंता जय प्रताप सिंह ने ग्रामवासियों एवं मनरेगा श्रमिकों के साथ संवाद स्थापित किया।समिति के सदस्यों के द्वारा मनरेगा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मनरेगा श्रमिकों से आवश्यक सुझाव प्राप्त किए गए, जिस पर मनरेगा श्रमिकों द्वारा इसमें एक वर्ष में न्यूनतम 100 दिन से बढ़कर 150 मानव दिवस कार्य के लिए सुझाव दिया गया। इसके साथ ही दैनिक श्रमिक मजदूरी 252 रुपए से बढ़ाकर महंगाई के अनुरूप रुपए 500 करने का भी सुझाव दिया गया। मजदूरी का भुगतान समय से हो,यह भी अनुरोध किया गया। अनुमन्य कार्यों की सूची में कृषि से संबंधित मजदूरी के कार्यों को भी जोड़े जाने का सुझाव दिया गया।
[09/09, 9:09 pm] +91 72030 25344: *स्व. फूल लाल तिवारी मेमोरियल इनामी दंगल का आयोजन*
*कड़ा कौशाम्बी*-सिराथू तहसील क्षेत्र के गनपा गांव में स्व. फूल लाल तिवारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मेमोरियल इनामी दंगल का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला लगभग 52 साल से लगातार आयोजित किया जा रहा है और सिराथू तहसील क्षेत्र का जाना माना मेला है दो दिवसीय मेला बुधवार और गुरुवार को आयोजित किया जा रहा है प्रदेश और देश के अलावा नेपाल जैसे देशों से पहलवान अपनी कुश्ती का प्रदर्शन करने आते हैं। मेला परंपरागत होता चला आ रहा है और दूर-दूर से लोग दंगल और कुश्ती देखने के लिए आते हैं मेले के आयोजन में कमलेश सिंह, सिंगर और समाजसेवक रूपेश त्रिपाठी, ग्राम प्रधान शिवाकांत मौर्य नवदीप तिवारी और गांव के लोगों का बड़ा योगदान रहा है। मेला की खूबसूरती और आकर्षण देखने को मिलता है।
[09/09, 9:12 pm] +91 98391 01290: *पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गई*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई की गई। इस दौरान आमजन की शिकायतों समस्याओं को सुना गया एवं उनकी शिकायतों समस्याओं के त्वरित विधिवत एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस अधीक्षक ने आमजन की समस्याओं को समझा और उनके समाधान के लिए आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए।
[09/09, 9:12 pm] +91 98391 01290: *एएसपी ने परेड का टोली बार निरीक्षण कर पुलिस लाइन के विभिन्न शाखाओं का किया निरीक्षण*
*कौशाम्बी* अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा 9 सितम्बर को पुलिस लाइन कौशाम्बी में मंगलवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान एएसपी द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों व प्रशिक्षु आरक्षियों के टर्नआउट का अवलोकन किया गया। पुलिस कर्मियों एवं प्रशिक्षु आरक्षियों को दौड़ लगवाई गई एवं टोली बार ड्रिल कराई गई। तत्पश्चात एएसपी द्वारा क्वाटर गार्द पर गार्द की सलामी ली गई। परेड के उपरान्त जनपद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षु आरक्षियों के आरटीसी बैरकों, प्रशिक्षण कक्ष तथा पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं,परिवहन शाखा, प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय, पुलिस बैरिकों आदि का निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई हेतु एवं अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए मेस में भोजन की गुणवत्ता व साफ सफाई को चेक कर आवश्यक निर्देश दिए।
More Stories
अनूपपुर28सितम्बर25*करोड़ों रुपए का कबाड़ जप्त* अनूपपुर पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान द्वारा अवैध कबाड़ के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही*
अनूपपुर28सितम्बर25*स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता- राज्यमंत्री श्री जायसवाल
अयोध्या28सितम्बर25*विधायक की शिकायत पर शासन ने एस डी एम विकाश दुबे के खिलाफ जारी किया कारण बताओ नोटिस