September 10, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी9सितम्बर25*मनौरी बाजार में आगामी होने वाले ऐतिहासिक दशहरा मेला के लिए मेला कमेटी की बैठक हुई सम्पन*

कौशाम्बी9सितम्बर25*मनौरी बाजार में आगामी होने वाले ऐतिहासिक दशहरा मेला के लिए मेला कमेटी की बैठक हुई सम्पन*

कौशाम्बी9सितम्बर25*मनौरी बाजार में आगामी होने वाले ऐतिहासिक दशहरा मेला के लिए मेला कमेटी की बैठक हुई सम्पन*

*मनौरी मेला इस बार चौकी कमेटियों द्वारा दशहरा मेला में 18 कलात्मक चौकियां उठाई जायेगी*

*मनौरी कौशाम्बी*
2 अक्टूबर2025 को होने वाले दशहरा मेला के लिए मनौरी रामलीला मेला कमेटी की बैठक मंगलवार 9 सितम्बर2025 को संपन्न हुई जिसमे मेला की तैयारियों का जायजा लिया गया और मेला कैसे हो उसकी रुप रेखा तैयार की गई।

बैठक की अगुवाई मेला प्रमुख शंभूलाल केसरवानी, मेला प्रमुख पूर्व प्रधान जगदीश चंद्र केसरवानी, मेला प्रमुख सुधीर केसरवानी(अध्यक्ष व्यापार मंडल), मेला प्रमुख रतन केसरवानी,मेला प्रमुख मनोज केसरवानी उर्फ मनोज पटेल, मेला प्रमुख सुनील साहू ,मेला प्रमुख पूर्व प्रधान राधे श्याम केसरवानी, नरोत्तम दास केसरवानी ने किया* जिसमे मेला अध्यक्ष कुबेर चंद्र केसरवानी, प्रबंधक उमेश कुमार उर्फ दीपू , कोषाध्यक्ष अवधेश कुमार उर्फ डब्लू ने सभी आए कमेटी के सदस्यों का स्वागत किया। 22 सितम्बर2025 को मुकूट पूजन रामलीला मंचन कार्यक्रम होना निश्चित हुआ है इसी दिन से राम लीला का मंचन शुरू हो जाएगा और 2 अक्टूबर बृहस्पतिवार को दशहरा विजय दशमी का त्यौहार है जिसे पूरे देश मे बडी धूम धाम से मनाया जाता है।
मनौरी बाज़ार मे हर साल की तरह इस बार भी दशहरा मेला का त्यौहार बड़ी धूम धाम से मनाने की तैयारी चल रही है
मनौरी बाजार में तीन दिनी दशहरा मेला लगता हैं। दूसरे दिन ऐतिहासिक दंगल मेला दिन में और रात में भरत मिलाप के तहत राम दल रथ यात्रा का आयोजन किया जाता हैं*। मेला कमेटी पदाधिकारियों के पदों में कुछ बदलाव किया गया, केवल कोषाध्यक्ष प्रदीप केसरवानी की जगह अवधेश केसरवानी बनाए गए हैं।सभी पदाधिकारी अपने पूर्ववत पद पर बने रहेंगे।
इस बार मनौरी दशहरा मेला में 18 कलात्मक चौकियां उठाई जायेगी। इस बार भी महर्षि दयानंद चौराहा पर चौकी कंपीटिशन रखा गया है।

मंगलवार 9 सितम्बर को मनौरी स्थित श्री छोटे लाल वाटिका मे मनौरी रामलीला मेला कमेटी के पदाधिकारियो की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन हुई।*
बैठक में विभिन्न मुद्दों पर बात हुई. पिछले साल के आय – व्यय की भी चर्चा हुई।बैठक में आये सभी मेला पदाधिकारियो और सदस्यो ने अपनी अपनी बात रामलीला मेला कमेटी अध्यक्ष कुबेर चन्द्र केसरवानी व प्रबंधक उमेश चन्द्र उर्फ़ दीपू केसरवानी ,कोषाध्यक्ष अवधेश केसरवानी के समक्ष रखी की कैसे इस बार के मेले को सुचारु से सम्पन्न कराया जाय।बाजार की साफ सफाई, विद्युत व्यवस्था और विद्युत व्यवस्था के बारे में भी चर्चा हुई। बैठक में मेला कमेटी के मीडिया प्रभारी राकेश केसरवानी के अचानक दिवंगत होने पर मेला कमेटी के लोगो ने 2 मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

बैठक में मेला अध्यक्ष कुबेरचंद्र केसरवानी ,प्रबंधक उमेश चन्द्र उर्फ़ दीपू केसरवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रतन केसरवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश केसरवानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय केसरवानी,कोशाध्यक्ष अवधेश केसरवानी,मन्त्री बलराम साहू,,मुन्ना केसरवानी, राम सजीवन कुशवाहा,अनिल केसरवानी,राजू केसरवानी, प्रमोद केसरवानी भट्ठा, राजकुमार, विकास केसरवानी बालू वाले* धीरेंद्र केसरवानी, गौतम गुप्ता, संजय भट्ठा,जेपी वर्मा, भारत लाल,गिरीश चंद्र, राजू केसरवानी, राजेश कुमार केसरवानी (गुड़ वाले) रजत केसरवानी , मदन कुमार केशरवानी,राजीव केसरवानी, राम किशुन आदि पदाधिकारी और सदस्य सहित चौकी कमेटी के लोग मौजूद रहे।

*मदन कुमार केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश 9919475893*