कौशाम्बी8अगस्त24*भरवारी स्टेशन पर आधा दर्जन ट्रेनों के ठहराव की सांसद से जनता ने की मांग*
*भरवारी कौशाम्बी* बढ़ते व्यापार के बाद भी रेलवे ने ट्रेन का ठहराव भरवारी स्टेशन पर नहीं बढ़ाया है जिससे भरवारी के व्यापारियों को कानपुर दिल्ली कोलकाता लुधियाना पंजाब आदि शहरों में व्यापार करने में दिक्कतें होती है क्षेत्र के लाखों मजदूर रोजी-रोटी के लिए अन्य शहरों प्रदेशो में भी जाते हैं उन्हें भी ट्रेन की संख्या कम होने से दिक्कत होती है भरवारी के व्यापारियों ने सांसद पुष्पेंद्र सरोज से भरवारी रेलवे स्टेशन पर आधा दर्जन ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव की मांग की है नगर पालिका परिषद वासियों ने सांसद कौशाम्बी पुष्पेन्द्र सरोज से भरवारी में अन्य रेल गाड़ियों के ठहराव की मांग करते हुए कहां की ट्रेनों का ठहराव होने के बाद मजदूर किसान व्यापारी सभी को सुविधा होगी जिले का विकास होगा आम जनता खुशहाल होगी भरवारी वासियों ने कहा कि जो ट्रेनों का अभी स्टॉपेज है वह पर्याप्त नहीं है उससे आवागमन के संसाधन नहीं पूरे होते हैं भरवारी और क्षेत्र के विकास को देखते हुए भरवारी रेलवे स्टेशन पर अन्य ट्रेनों के ठहराव किए जाने की जरूरत है भरवारी के लोगो ने कहा कि रीवा आनंद विहार अप एंड डाउन वा कालिंद्री एक्सप्रेस दिल्ली सी फरुखा बाद होते हुए प्रयाग राज को आने वालीं तथा मूरी एक्सप्रेस हटिया से जम्मूतवी एक्सप्रेस अप एंड डाउन को भरवारी रेलबे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित किया जाए रीवा एक्सप्रेस जो कि सिराथू रेलबे स्टेशन पर रुकती है जबकि भरवारी रेलवे स्टेशन उसी रूट पर है रीवा एक्सप्रेस सहित अन्य कई ट्रेनों को भरवारी रेलवे स्टेशन पर अप और डाउन दोनों तरफ से रोकने की मांग की हैं ट्रेनों के ठहराव की मांग करने वालो में सुरेश लोहा राकेश अरोड़ा अतिन केसरवानी सतीश केसरवानी सुनील केसरवानी शैलेश केसरवानी अशोक केसरवानी ओम प्रकाश केशरी तथा राजू सक्सेना पत्रकार आदि लोगों ने सांसद पुस्पेंद्र सरोज से भरवारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव की मांग की है यात्रियों को सुविधाओं को देखते हुए जिन ट्रेनों के स्टापेज की मांग की गई है उनमें 14118 एवम 14117 भिवानी जंक्शन से प्रयाग राज एक्सप्रेस वा 18102 मूरी जम्मू तवी एवम 18101मूरी जम्मू तवी से कानपुर होते हुए प्रयाग राज वा 12428 रीवा से दिल्ली एवम 12427 रीवा से दिल्ली शामिल है
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया