कौशाम्बी8अगस्त24*जल निगम नलकूप एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत*
*जिलाधिकारी ने जल निगम, नलकूप एवं सिंचाई की विस्तृत समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा गुरुवार को उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जल निगम, नलकूप एवं सिंचाई की विस्तृत समीक्षा की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता सिंचाई को निर्देशित किया कि नहरों की साफ-सफाई एवं रोस्टर के अनुसार नहरों में पानी पहुचाने सहित अन्य गतिविधियों का लगातार निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्हांने कहा कि जहॉ कहीं भी नहरो के कटान सम्बन्धी शिकायत प्राप्त होती है उस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ठीक कराया जाय। उन्हांने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का 02 दिवस के अन्दर निरीक्षण कर लिया जाय, किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन गॉवों में बाढ़ आने की सम्भावना है, उन गॉवों का निरीक्षण कर वहॉ के लोगों एवं प्रधानों को अवगत करायें, जिससे लोगों को आने वाली आपदाओं से बचाया जा सकें।
जिलाधिकारी ने नलकूप विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियें को निर्देशित किया कि जो नलकूप खराब है, उन्हें तत्काल ठीक कराकर चालू कराया जाय। इसके साथ ही उन्हांने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नलकूपों के खराब ट्रान्सफार्मर को निर्धारित समय सीमा के अन्दर के बदलवा दिया जाय, जिससे किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये।
जिलाधिकारी ने जल निगम की समीक्षा करते हुए जनपद में बनाये जा रहें ओवर हेड टैंक के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्हांने विकास खण्ड-नेवादा, सरसवां एवं कौशाम्बी में निर्माण कराये जा रहें ओवर हेड टैंक के निर्माण कार्य की प्रगति धीमी पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमणशील रहकर लगातार कार्य की प्रगति प्राप्त करें तथा कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की भी लगातार मॉनीटरिंग करें एवं कार्य की प्रगति में उचित सुधार न होने पर पैनाल्टी लगायें। उन्हांने कहा कि ओवरहेड टैंक के निर्माण कार्य में मैनपॉवर की कमी न होने दी जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जहॉ कहीं पर भी ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हुआ है वहॉ पर 02 दिवस के अन्दर कार्य को प्रारम्भ कराया जाय।
जिलाधिकारी ने जल निगम, नलकूप एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी दशा में आप लोगों का फोन स्विचऑफ नहीं होना चाहिए, आम लोगों की समस्याओं के लिए आप लोग हमेशा तत्पर रहें, फोन रिसीव कर उनकी समस्याओं का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सिंचाई जगदीश लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
More Stories
अयोध्या15जनवरी25*बालयोगी महंत रामदास द्वारा कंबल वितरण कर सांसद डिंपल यादव का मनाया गया जन्मदिन
रायबरेली15जनवरी25*दलित युवक की दबंगों ने की हत्या पीड़ित के घर पहुंच कर विधायक ने की शोक संवेदना व्यक्त
रायबरेली15जनवरी25*बीडीओ वर्षा सिंह ने 17 आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकत्रियों को वितरित किया आरोग्य किट