October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी8अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी8अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी8अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

 

[08/10, 7:53 pm] +91 94158 08751: जनपद कौशांबी में 9 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है जो डायड मैदान में लगेगा उपायुक्त उद्योग अशोक कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर यह स्वदेशी मेला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें तमाम स्वदेशी वस्तुओं का प्रदर्शन किया जाएगा एवं उनकी बिक्री के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा इस मेले में तमाम आम जनमानस से अपील की गई है कि स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी करें एवं स्वदेशी वस्तुओं को अपने यहां प्रोत्साहित भी करें

D A NEWS PLUS KAUSHAMBI
[08/10, 8:44 pm] +91 72030 25344: *घर के भीतर नव विवाहिता की गला रेत कर हत्या*

*बाइक से भागते हुए आरोपियों को मृतक विवाहिता के भांजे ने देखा*

*कड़ा कौशाम्बी*- सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे में बुधवार की शाम घर के भीतर मौजूद एक नव विवाहिता की गला रेत कर हत्या कर दी गई है हत्या के बाद उसके भांजे ने घर से तीन लोगों को भागते हुए देखा है जब भांजा रोने चिल्लाने लगा तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे हैं मामले की सूचना पुलिस को दे गई है उसके सास और ससुर खेत में मौजूद थे घटना की जानकारी मिलने के बाद सास ससुर भी मौके और पहुंचे हैं सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई है घटना स्थल पर मौजूद लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है और मृतक नव विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है विवाहिता की हत्या की कहानी अभी तक अनसुलझी है बताया जाता है कि नव विवाहिता का पति दिलीप दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है

जानकारी के मुताबिक सैनी कोतवाली क्षेत्र के बड़हरिया गांव की अंजली देवी उम्र 30 वर्ष की शादी 6 महीने पूर्व सिराथू कस्बे के वार्ड नंबर 11 काने गो का पुर निवासी दिलीप कुमार पटेल के साथ हुई थी बुधवार को अंजलि घर पर अकेली थी बताया जाता है कि उसके ससुर मोहन पटेल वा सास खेत में धान कटवा रहे थे भांजा का कहना है कि बाइक सवार तीन लोग घर पर पहुंचे और अंदर बैठे हुए थे कुछ देर बाद बाइक सवार तीनों लोग घर से निकल गए हैं अंजलि का भांजा आर्यन 7 वर्ष जब घर के अंदर जाकर देखा तो अंजलि खून से लथपथ पड़ी थी जिसे देखकर भांजा आर्यन चिल्लाया तो मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए भांजा आर्यन का कहना है कि वह स्कूल से आकर घर के बाहर खेल रहा था और जब अंदर देखा तो उसकी मामी अंजलि खून से लथपथ पड़ी थी घर के भीतर मौजूद अंजलि की हत्या करने वाले कौन है इस संबंध में पुलिस का कहना है कि प्रकरण में जांच हो रही है जो भी हत्यारा होगा उसकी गिरफ्तारी होगी कठोर कार्रवाई होगी पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

[08/10, 9:13 pm] +91 99562 82731: *नाईन मियां का पूरा में ऑगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर किया गया चयन निरस्त*

*कौशाम्बी* बाल विकास परियोजना,चायल के अर्न्तगत ऑगनबाड़ी केन्द्र नाईन मियां का पूरा का वार्ड 02 पूर्वी भाग/वार्ड 05 पश्चिमी भाग नाईन मियां का पूरा,नगर पंचायत चरवा के अन्तर्गत ऑगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर चयनित अभ्यर्थिनी इस वार्ड की निवासी न होने के कारण ऑगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर किया गया चयन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है।यह जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी माधुरी सिंह ने दी

[08/10, 9:13 pm] +91 99562 82731: *महिला व बाल कल्याण विभाग द्वारा कन्या जन्मोत्सव का आयोजन*

*कौशाम्बी* मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,मंझनपुर में कन्या जमोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में नवजात बच्चियों को बेबी किट वितरित करके कन्या जन्मोत्सव मनाया गया तथा कन्या सुमंगला योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। महिलाओं को सभी हेल्पलाइन नंबर 112, 181, 108, 1090, 1098, 1076 के बारे में भी अवगत कराया गया कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग के कर्मचारी,डॉक्टर, स्टॉप नर्स, धात्री महिलाएं आदि उपस्थित रहीं

[08/10, 9:20 pm] +91 99191 96696: *मुख्य विकास अधिकारी ने की जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक*

*कौशांबी।* मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने उदयन सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की। मुख्य विकास अधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्या समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए।मुख्य विकास अधिकारी ने सीएम उद्यमी युवा योजना के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में लम्बित ऋण आवेदनों की बैंकवार समीक्षा के दौरान ऋण आवेदनों के निस्तारण में लापरवाही पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी बैंकर्स को शीघ्र ऋण आवेदनो को निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओ.डी.ओ.पी. आदि योजनाओं के अन्तर्गत विभिन्न बैंको में लम्बित ऋण आवेदनों की समीक्षा के दौरान बैंकर्स को शीघ्र निस्तारित करने के भी निर्देश दिए बैठक में उपायुक्त उद्योग ने बताया कि निवेश मित्र पोर्टल पर विगत एक माह में कुल 1026 प्रकरण प्राप्त हुए हैं, जिसमे से 838 प्रकरण निस्तारित हो चुके है तथा 63 प्रकरण विभिन्न विभाग के स्तर पर लम्बित है, जिसमें-श्रम विभाग-03, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड-07, कृषि विभाग-50, स्वास्थ्य विभाग-01, विद्युत-01, खाद्य एवं औषधि विभाग-01, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को लम्बित प्रकरण समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए।

[08/10, 9:20 pm] +91 99191 96696: *स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन*

*कौशांबी।* स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के उपलक्ष्य में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्धाटन पूर्णिमा प्रान्जल अपर जिला न्यायाधीश द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डा. हरिओम कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, शैक्षणिक प्रतियोगितायें, रचनात्मक कार्यक्रमो का आयोजन एवं उनका उद्देश्य छात्रों में रचनात्मक, नेतृत्व और सौहार्द को बढ़ावा देना है एम.बी.बी.एस. प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता, वाद विवाद कार्यक्रम आयोजित किये गये,जिसमे विद्यार्थियों ने अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। सर्वप्रथम पोस्टर प्रतियोगिता करायी गयी,जिसमे छात्र-छात्राओ के अलग अलग 15 ग्रुप बनाये गये। इन्ही के बीच में प्रतिस्पर्धा करायी गयी जिसमे ग्रुप न0 2 को प्रथम स्थान, प्रतिभागी सैमून जावेद, दीक्षा, अम्बिता रावत, पलक सिंह एवं कनिष्का अग्रहरी। ग्रुप न0 3 को द्वतीय स्थान प्रतिभागी शैल्वी मौर्या, श्रेया पटेल, विधि अरोरा, वसुधा द्विवेदी एवं कोमल। ग्रुप न0 12 को तृतीय स्थान,प्रतिभागी आयुष वर्मा, अंजय जलज, अरीन, जय सिंह एवं शिवम शर्मा रहें कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य द्वारा विजेताओं को पुरस्कार वितरण किये गयें। कार्यक्रम में डा. सुरभि प्रकाश, डा.सरस्वती जायसवाल, राकेश कुमार शुक्ला, डा.अरिन्दम चक्रवर्ती, डा. रविरंजन सिंह, डा. विकास कुमार डा. हेमलता द्विवेदी, डा. शारदा सिंह डा. नन्दिनी राघव, डा. प्रतिमा त्रिपाठी, डा.अंकित तिवारी, डा. सन्तोष कुमार, डा. सन्दीप कुमार, डा. आत्मिक सिंह, डा. शिवम बिश्नोई, डा.शुऐव सिद्दीकी क्वालिटी मैनेजर एवं चिकित्सा महाविद्यालय एम.बी.बी.एस. प्रथम वर्ष मे अध्यनरत छात्र छात्राएं व स्टाफ उपस्थित रहें।

[08/10, 9:20 pm] +91 99191 96696: *मुख्य विकास अधिकारी ने की व्यापार बन्धु समिति की बैठक*

*कौशांबी।* मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने उदयन सभागार में जिला व्यापार बन्धु समिति की बैठक की। उन्होंने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्या समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश दिए बैठक के दौरान पश्चिम शरीरा चौराहे पर 15×20 फिट का चट्टा निर्माण कर व्यापारियों को आवंटित किये जाने की मांग पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि आगामी बैठक कर कार्य करा लिया जाएगा। ओसा मण्डी परिसर के अन्दर धर्मकांटा लगाए जाने के प्रकरण पर बताया गया कि निदेशालय स्तर पर पत्र प्रेषित कर दिया गया है। बैठक में अंतू का पुरवा वार्ड नं0-06 दारा नगर में विद्युतीकरण एवं रास्ता व नाली की समुचित व्यवस्था किए जाने की मांग पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि आगामी बैठक तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। बैठक में मूरतगंज बाजार की स्ट्रीट लाइट ठीक कराये जाने के प्रकरण पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि शीघ्र ही समस्या का निस्तारण करा लिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी व्यापारियो से अपील की कि ़पीएम सूर्य घर योजना का लाभ उठाएं बैठक में उप जिलाधिकारी अजेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं प्रवेश केसरवानी, कृष्ण चन्द्र वैश्य, घनश्याम दास केसरवानी, शुभम केसरवानी, राजेश अग्रहरि, मोहित रस्तोगी एवं रविकान्त केसरवानी सहित अन्य व्यापारीगण उपस्थित रहें।

[08/10, 9:20 pm] +91 99191 96696: *राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सदस्य ने की जनसुनवाई*

*आमजन की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के दिए निर्देश*

*कौशांबी।* राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सदस्य आयोग प्रियांक कानूनगो ने आज सरस हाल में जनसुनवाई कर आमजन की शिकायतों/समस्याओं को सुना सदस्य ने जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अधिकतर शिकायतें- पेंशन, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना का लाभ दिलाने, भूमि विवाद एवं स्वयं सहायता समूह से जुड़ने आदि से सम्बन्धित प्राप्त हुई।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार एवं उपायुक्त मनरेगा मनोज कुमार वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।