कौशाम्बी8अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[08/10, 4:37 pm] +91 97927 89256: *फैजीपुर में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है नवरात्रि का पर्व*
करारी कौशाम्बी करारी क्षेत्र के आषाढा ग्राम सभा के फैजीपुर में बड़े ही धूमधाम से नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है नवरात्र के 9 दिन तक मां दुर्गा की कथा का वर्णन कथावाचक शाकंभरी तिवारी और आचार्य सुशील मिश्र के मुखार बिंदु से सुनने के लिए भक्तों की भीड़ लगती है मां दुर्गा के अंदर रूप के बारे में कथा वाचक प्रतिदिन विस्तार से चर्चा करते हैं कमेटी के अध्यक्ष दुर्गा सिंह पटेल और पदाधिकारी के उपस्थिति में भव्य रूप से नवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाता है भक्तगण कथा का आनंद लेते है कथा में आये हुए लोगों को ज्ञान और संस्कार की प्राप्त होते हैं आरती पूजन के बाद प्रतिदिन मां के दरबार में भंडारा और प्रसाद का वितरण भक्तों द्वारा किया जाता है 9 दिन पूजा अर्चना के बाद भव्य तरीके से माँ दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन भक्तों द्वारा विधि विधान से किया जाता है पदाधिकारी प्रदीप वर्मा गुड्डा उर्फ दिलीप अग्रहरि गुड्डू यादव गोलू प्रजापति मंगलदास प्रजापति गुड्डा सिंह पटेल सहित समस्त ग्राम वासी के सहयोग से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है
[08/10, 6:58 pm] +91 89577 51550: *सड़क हादसे में शिक्षक की दर्दनाक मौत*
*दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने वाहन समेत अपने कब्जे में ले लिया*
*कौशांबी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के जजौली गांव में शिक्षक के पद पर तैनात कमल सिंह की पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई है सड़क हादसे में शिक्षक की मौत की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर तमाम शिक्षक वा उनके परिवार के लोग पहुंच गए हैं मामले की सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पहुँची पुलिस में शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दुर्घटना के बाद घटनास्थल से भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने वाहन समेत पकड़ लिया है और अपने कब्जे में ले लिया है
जानकारी के मुताबिक मोहब्बत पुर पइंसा थाना क्षेत्र के बंबूपुर गांव निवासी कमल सिंह उम्र 40 वर्ष पुत्र लाल सिंह मंझनपुर तहसील क्षेत्र के जजौली गांव में शिक्षक के पद पर सरकारी विद्यालय में कार्यरत थे वह प्रतिदिन विद्यालय से अपने घर वापस चले जाते थे मंगलवार को भी शिक्षण कार्य के बाद सरकारी विद्यालय से शिक्षक कमल सिंह बाइक लेकर अपने घर बंबूपुर जाने के लिए निकले थे जैसे ही वह पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास पहुंचे कि तेज गति ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया है जिससे शिक्षक सड़क पर गिर पड़े और मौके पर उनकी दर्दनाक मौत हो गयी हादसा देखकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर लग गई मामले की सूचना थाना पुलिस को दी गई दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सरकारी विद्यालय के अन्य शिक्षक सहित उनके परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए हैं मौके पर कोहराम मचा है पुलिस ने मृतक शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को वाहन समेत पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है
[08/10, 7:22 pm] Anil: *सैता पावर हाउस से 9 अक्टूबर को बाधित रहेगी विद्युत सप्लाई*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* विधुत विभाग पावर हाउस सैता मूरतगंज के जेई ने विधुत उपभोक्ताओ को सूचित किया है कि पावर हाउस सैता मूरतगंज मे पैनल बदलने के कारण दिनांक 9/10/024 दिन बुधवार को समय 1 बजे दिन से 5 बजे तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेंगी पैनल बदलने के बाद विद्युत सप्लाई शुरू की जाएगी
[08/10, 7:34 pm] +91 89577 51550: *गणित किट का अनिवार्य रूप से करे प्रयोग*
*गणित की तीन दिवसीय नवाचारी प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों को किया गया प्रमाण पत्र वितरित*
*कौशाम्बी* गणित की तीन दिवसीय नवाचारी शिक्षण विधियां एवं गणित किट के प्रयोग पर प्रशिक्षण प्राथमिक स्तर का अंतिम चतुर्थ चरण मंगलवार को सम्पन्न हुई सुश्री निधि शुक्ला उप शिक्षा निदेशक प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर के नेतृत्व में यह प्रशिक्षण दिनाँक 23/09/2024 से 08/10/2024 तक 100-100 शिक्षको का चार चरणों चक्र में कौशाम्बी जनपद के आठों विकास खंड के 400 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया प्राचार्य द्वारा सभी शिक्षकों से फीड बैक लेते हुए कहा कि आप सभी अपने विद्यालय में गणित किट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें। गणित किट एवं एक्टिविटी बेस्ड शिक्षण करने से बच्चों को मूर्त वस्तुओं के माध्यम से अधिकाधिक अधिगम हो सकता है। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। डॉ0 देवेंद्र कुमार मिश्र नोडल प्रवक्ता सभी सन्दर्भदाता सहित सभी प्रवक्ता स्टॉफ का योगदान रहा।
[08/10, 7:49 pm] +91 99562 82731: *धान की खरीद 1 नवम्बर से होगी प्रारंभ*
*कौशाम्बी* जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने जानकारी दी है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में दिनांक 01.10.2024 से बाजरा की खरीद खाद्य विभाग के 07 क्रय केन्द्रों पर प्रारंभ हो गयी है। विकास खण्ड मंझनपुर, सरसवां, कौशाम्बी, मूरतगंज, नेवादा, सिराथू एवं कड़ा में बाजरा क्रय केन्द्र खोले गये है। इसके अतिरिक्त दिनांक 01.11.2024 से धान की खरीद प्रारंभ होगी। धान तथा बाजरा विक्रय हेतु पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है।
धान बाजरा क्रय केन्द्रों पर धान बाजरा की बिक्री हेतु कृषकों को खाद्य विभाग की वेबसाईट पर ऑनलाइन पंजीकरण/नवीनीकरण कराना अनिवार्य होगा। जिन कृषकों द्वारा गतवर्षों में अपनी उपज के विक्रय हेतु खाद्य विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराया गया है, उन्हें वेबसाइट पर केवल पूर्व पंजीकरण का नवीनीकरण कराना होगा। यह पंजीकरण नवीनीकरण कृषक द्वारा QR कोड के माध्यम से किसान मित्र एप डाउनलोड कर स्वयं अथवा जनसूचना केन्द्र/साइबर कैफे के माध्यम से कराया जा सकेगा। कृषकों हेतु पंजीकरण नवीनीकरण की सुविधा धान बाजरा क्रय केन्द्रों पर क्रय केन्द्र प्रभारी के माध्यम से भी उपलब्ध रहेगी। कृषकों का पंजीकरण उनके आधार संख्या, भूलेख एवं पंजीकरण के समय कृषक द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर प्रेषित ओ0टी0पी0 के आधार पर किया जायेगा। धान बाजरा बिक्री के समय क्रय केन्द्रों पर किसान के स्वयं उपस्थित न होने की दशा में किसान द्वारा पंजीकरण के समय पंजीकरण प्रपत्र में परिवार के नामित सदस्य माता/पिता, पति/पत्नी, पुत्र/पुत्री,दामाद/पुत्रवधू, सगा भाई/सगी बहन में से किसी का विवरण एवं उनका आधार नंबर फीड कराना अनिवार्य होगा। चूंकि कृषकों द्वारा क्रय केन्द्र पर बेची गयी फसल का भुगतान सीधे उनके आधार लिंक बैंक खाते में PFMS के माध्यम से किया जाना है, अतः कृषकों द्वारा अपने बैंक खातों को आधार सीडेड एवं बैंक शाखा द्वारा NPCI पोर्टल पर मैप करवाया जाना आवश्यक है। इस संबंध में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिये कृषक तहसील के क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों अथवा विकास खण्ड के विपणन निरीक्षकों से संपर्क कर सकते है। इसके अतिरिक्त जिला खाद्य विपणन अधिकारी, कौशाम्बी से उनके मोबाइल नंबर 7839564974 पर संपर्क किया जा सकता है
*रामबाबू केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र नेवादा जनपद कौशाम्बी* 9473563534
[08/10, 7:59 pm] Anil: *डीएम के निर्देश के विपरीत दिए जा रहे पेट्रोल का वीडियो बनाने पर पम्प संचालक ने लाठियों से पीटा*
*कौशाम्बी* जिलाधिकारी ने पेट्रोल पंप के संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया था कि बोतल और डिब्बे में पेट्रोल नहीं दिया जाएगा बहुत दिनों तक पेट्रोल पंप की मशीन के बगल में इस बात को लिख कर पंप संचालकों ने चस्पा किया था कि बोतल और डिब्बे में पेट्रोल नहीं दिया जाएगा लेकिन जिलाधिकारी द्वारा निर्देश जारी किए जाने के बाद भी पंप संचालक नहीं माने और बोतल और डिब्बे में पेट्रोल लगातार दे रहे हैं जिससे तमाम घटनाएं हो रही है बीते दिनों चरवा थाना क्षेत्र में भी घटनाएं हो चुकी हैं चरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चरवा स्थित पेट्रोल पंप में मंगलवार को बोतल में पेट्रोल दिया जा रहा था जिस पर एक युवक बोतल में पेट्रोल देते वीडियो बनाने लगा जैसे ही पंप संचालक ने देखा कि डीएम के निर्देश के विपरीत पेट्रोल दिया जा रहा है जिससे उन पर कार्यवाही हो सकती है संचालक के निर्देश पर पंप के गुंडो ने वीडियो बनाने वाले युवक पर लाठी डंडे लात घूसे से हमला कर दिया है बेरहमी से युवक को पीटा गया है पंप संचालक की यह गुण्डई जिसने भी देखा है उसने पंप संचालक के गुण्डई की निंदा की है बताया जाता है कि पंप संचालक इलाके का नेता और गुंडा भी है पंप में बड़ा झंडा लगाया हुआ है
अब सवाल उठता है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर पंप में पेट्रोल देने पर रोक के बावजूद बोतल में पेट्रोल दिए जाने का वीडियो बनाना क्या गुनाह है खबर लिखे जाने तक पंप संचालक और उनके गुर्गों पर मुकदमा दर्ज करके उनको गिरफ्तार करते हुए कार्यवाही नहीं हुई है सवाल उठता है कि पम्प संचालक के चरित्र का प्रमाण पत्र पुलिस द्वारा दिया जाता है और लिखा जाता है कि पंप संचालक कि छवि बेहतर है कोई आपराधिक इतिहास नहीं है आम सोहरत अच्छी है लेकिन जिस तरह से पंप संचालक के पालतू गुर्गे पंप परिसर में मारपीट कर रहे हैं उससे पंप संचालक की स्वच्छ छवि कैसे कही जा सकती है इनके चरित्र प्रमाण पत्र को निरस्त कर इनके पंप कार्रवाई किए जाने की जरूरत है
[08/10, 7:59 pm] Anil: *ट्रक के नीचे सो रहे ट्रक खलासी पर चालक ने चढ़ा दी ट्रक*
*कई मीटर तक घिसटता रहा खलासी हुई दर्दनाक मौत*
*हर्रायपुर कौशाम्बी* संदीपन घाट थाना क्षेत्र में ट्रक चालक की घोर लापरवाही से खलासी की दर्दनाक मौत हो गई है जिले में सड़क निर्माण में लगी पीएनसी कम्पनी के ट्रक से कुचकर ट्रक खलासी की दर्दनाक मौत हो गई,ट्रक का खलासी ट्रक के नीचे लेटा हुआ था,तभी ट्रक चालक ने ट्रक को आगे बढ़ा दिया और खलासी ट्रक से कुचल गया,ट्रक के टायर में फसकर कई मीटर दूर तक वह घसीटता गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
जानकारी के मुताबिक संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज मेला बाग से बदनपुर घाट जाने वाली रोड पर पीएनसी कंपनी द्वारा सड़क का निर्माण किया जा रहा है,सड़क निर्माण कार्य में कई गाड़ियां लगी हुई है जोकि समान की ढुलाई करती है,मंगलवार की सुबह सड़क निर्माण कार्य में लगी हुई ट्रक यूपी 71 AT 9616 के नीचे ट्रक का खलासी बांदा जनपद निवासी बौरा यादव उम्र 28 वर्ष लेटा हुआ था,ट्रक चालक जान नही पाया और ट्रक को स्टार्ट कर आगे बढ़ा दिया,जिससे खलासी बौरा यादव कुचल गया,ट्रक रुकी नही तो वह कई मीटर तक घसीटता चला गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और मृतक के परिजनो को घटना की सूचना दी मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
[08/10, 8:02 pm] +91 96210 13918: *अखिल भारतीय किसान कांग्रेस ने गांधी शास्त्री के विचारों को रखा*
*कोखराज कौशाम्बी* अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के निर्देश पर 8 अक्टूबर को पूरब कशिया स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के प्रांगण में महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री दोनो महापुरुषों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर जयंती धूमधाम से मनाई गयी वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को बापू की उपाधि दी गई और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के विचारों पर उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम गांधी ग्राम स्वराज चौपाल मे जिला किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजीत कुशवाहा की अध्यक्षता में कार्यक्रम में रखा गया
आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर शमीम आलम मुख्य अतिथि ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर विस्तार से चर्चा की उन्होंने कहा कि देश के किसानों के प्रति पूर्व प्रधानमंत्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यकाल के समय देश ने काफी विकास व तरक्की की थी उन्होंने उस वक्त किसानों पर सबसे अधिक बजट बनाया था व दूसरा बजट जवानों का था इसलिए उन्होंने नारा भी जय जवान जय किसान का दिया था राष्ट्र पिता महात्मा गॉंधी ने भी समय समय पर अपने को समय के अनुसार परिवर्तन किया उस वक्त गुजरात काफी धनाड्य राज्यों में था वहाँ का परिधान काफी ट्रेडिशनल चमक दमक वाला था गांधी भी बचपन में काफी शौकीन थे उन्होंने लंदन से पढाई कर बैरिस्टर की डिग्री हासिल की लेकिन उसी समय दक्षिण अफ्रीका के एक व्यापारी ने अपना केश लड़ने के दक्षिण अफ्रीका बुलाया था जिस पर ट्रेन के बोगी में चढते वक्त गाँधी जी के साथ अंग्रेज़ों द्वारा गांधी जी को धक्का देकर ट्रेन से उतार देने से उनको काफी दु:ख पहुँचा उस घटना से भी उनके जीवन में बडा़ परिवर्तन हुआ उस समय अग्रेज टाई कोट पहनते थे अग्रेजी परिधान का काफी चलन था अंग्रेज देशी परिधान से काफी चिढ़ते थे गांधीजी ने देशी परिधान पहन कर अंग्रेजों को जवाब दिया और किसानों की तमाम समस्याओं को सुना और उन्हें जल्द निपटारा कराए जाने का अस्वासन दिया गया इस मौके पर ,जिला अध्यक्ष मानवाधिकार प्रकोष्ठ विष्णु सोनी,मो .आरिफ, रानी देवी,शिवकुमारी देवी,अरुणेश,फूलकली,दीक्षित,शहनाज अली,रेनू देवी,सविता,रामसवारी, सलीम, अनीता देवी, सरफराज अली, राकेश पटेल, रिंकू मोहम्दनईम , आदि सैकड़ों ग्राम वासी मौजूद रहे।
[08/10, 8:57 pm] +91 99191 96696: *ब्लॉकों में किसानों को नैनो यूरिया की उपयोगिता के सम्बन्ध में जागरूक करने के डीएम ने दिए निर्देश*
*जिलाधिकारी ने कृषकों को कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में मंगलवार को उदयन सभागार में कृषकों को कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की आउटकम समीक्षा एवं आत्मा योजना की गवर्निंग बैठक आहूत की गई।बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों-कृषि, उद्यान, मत्स्य, भूमि संरक्षण अधिकारी, लघु सिंचाई, मण्डी, जिला खाद्य एवं विपणन से सम्बन्धित विभाग के अध्यक्षों के साथ बैठक किया गया था, जिसमें जिलाधिकारी द्वारा लक्ष्य एवं पूर्ति के ऑकड़ों की समीक्षा के स्थान पर लाभ प्राप्त करने वाले कृषकों की आय में होने वाले बृद्धि व जीवन शैली में आने वाले बदलाव का मापदण्ड निर्धारित करने एवं प्रत्येक विभाग के योजनाओं की क्षेत्र स्तर पर मॉनीटरिंग कर आउटकम लाने के निर्देश दिये गये। उन्हांने नैनो यूरिया की सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि समितियों में कितना नैनो यूरिया है व कितना किसानों ने लिया है इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है। उन्हांने कहा कि ब्लॉकों में किसानों को नैनो यूरिया को बढ़ावा देने के सम्बन्ध में जागरूक किया जाय।
उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया है इससे कई किसान लाभान्वित हो रहें है। किसान अपनी मिट्टियों की कमियों को जानकर उसमें सुधार कर खेती में लाभ प्राप्त कर रहें है क्योकि खेत की मिट्टी में जॉच से मालूम चल जाता है कि जिसमें नाईट्रोजन,जिंक व पोटास आदि की क्या कमी है जिसमें किसान संस्तुत मात्रा में उर्वरकों के प्रयोग से अनावाश्यक उर्वरक पर होने वाले लागत से किसानो को बचत हो जाती है।
जिला उद्यान अधिकारी द्वारा केले के उत्पादन एवं प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से होने वाले लाभ का विवरण समीक्षा बैठक में प्रस्तुत किया जिसके क्रम में जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, सहकारिता, कृषि, लघु सिंचाई, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत, नहर एवं सिंचाई, भूमि संरक्षण को निर्देशित किया गया कि कृषकों को दिये गये योजना का लाभ, नई तकनीकी के प्रचार-प्रसार का लाभ लाभार्थी व्यवहारिक रूप से कर रहा है अथवा नहीं यदि नई तकनीकी का उपयोग अपने व्यवसाय में कर रहा है तो उससे लाभार्थी कृषको को कितना लाभ हुआ तथा उसकी आर्थिक दशा में कितना सुधार आया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 ए0के0 सागर, सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
[08/10, 8:58 pm] +91 99191 96696: *ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित समस्त विकासात्मक योजनाओं का समयबद्ध एवं प्रभावी रूप से सफल क्रियान्वयन हेतु टीम गठित*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने अवगत कराया है कि जनपद के आकांक्षी विकास खण्ड कौशाम्बी एवं मंझनपुर की ग्राम पंचायतों नियमित रूप से भ्रमण न किये जाने के कारण शासन की विभिन्न विभागीय योजनाओं का क्रियान्वयन गुणवत्तापूर्ण एवं समय अन्तर्गत पूर्ण नहीं हो पा रहे है। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित समस्त विकासात्मक योजनाओं का समयबद्ध एवं प्रभावी रूप से सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय निम्नलिखित अधिकारियों को सत्यापन अधिकारी नामित करते हुए आवंटित ग्राम में चेक लिस्ट के अनुसार ग्रामों में उपस्थित होकर योजनाओं के क्रियान्वयन पारदर्शिता एवं गुणवत्तापूर्ण साथ ही सत्यापन के समय उत्पन्न जन शिकायतों की जॉच एवं समाधान सुनिश्चित किये जाने हेतु साप्ताहिक भ्रमण करते हुए संलग्न प्रारूप पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया जायेगा।अतः निम्नलिखित अधिकारियों को आकांक्षी विकास खण्ड एवं मंझनपुर की ग्राम पंचायतों में संचालित समस्त योजनो के सत्यापन हेतु सत्यापन अधिकारी नामित किया गया।
इस सम्बन्ध में नामित 36 जनपद स्तर अधिकारियों के साथ उदयन सभागार में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि यह एक अभियान की तरह चलेगा जबतक हमारे आकांक्षी ब्लाकों के हर ग्राम पंचायत निर्धारित मानकों पर पूर्ण संतृप्त न हो जाय। किसी भी स्तर पर लापारवाही क्षम्य नहीं होगी।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुखराज बन्धु, वनाधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें।
More Stories
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।