कौशाम्बी7सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[07/09, 7:09 pm] +91 89577 51550: *नवचयनित 5 अनुदेशकों को दिया गया नियुक्ति-पत्र*
*कौशांबी* राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर में रविवार को आयोजित नियुक्ति-पत्र वितरण समारोह में नवचयनित अनुदेशक-आकांक्षा पांडेय, कुमारी मनीषा, कुसुम यादव, सीमा पाल एवं सुनीता कुशवाहा को नियुक्ति-पत्र प्रदान कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर जिला विकास अधिकारी शैलेन व्यास, प्रधानाचार्य रूद्र कुमार गौतम सहित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर व सिराथू के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे l
थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक ट्यूबवेल से तीन भैंसें चोरी*
*कौशांबी* मंझनपुर थाना क्षेत्र में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। भड़ेसर गांव निवासी हिरमन लाल मौर्या ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 5 सितम्बर 2025 की रात लगभग 2 बजे उनके ट्यूबवेल से चोर तीन भैंसें चोरी कर ले गए। अचानक हुई इस चोरी से परिवार की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि पशुधन ही उनकी आमदनी और रोज़गार का मुख्य साधन है। पीड़ित ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी और लूट जैसी घटनाएँ बढ़ती जा रही हैं, 6 महीने पहले सिविल लाइन चौकी क्षेत्र भाड़ेसर एसबीआई बैंक के बगल से धर्म राज पाल के घर से दीवाल तोड़ कर दो भैंस चोर उठा ले गए भैंस चोरी का आज तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी पुलिस की गश्त और चौकसी नाकामी साबित हो रही है। देर रात हुए इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते अपराधियों पर लगाम नहीं कसी गई तो हालात और बिगड़ सकते हैं। पीड़ित परिवार ने थाना प्रभारी से भैंसों की बरामदगी और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की अपील की है।
[07/09, 7:13 pm] +91 72030 25344: *मिशन शक्ति अभियान फेज-05 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*
*कौशांबी* पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी राजेश कुमार के निर्देशन में 07 सितंबर को जनपद की विभिन्न थाना पुलिस टीमों द्वारा मिशन शक्ति अभियान (फेज-05) के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस क्रम में थाना कौशाम्बी पुलिस टीम द्वारा ग्राम बैगवा जाकर, थाना संदीपनघाट पुलिस टीम द्वारा ग्राम कोइलहा व कस्बा मूरतगंज में भ्रमण कर, थाना करारी पुलिस टीम द्वारा करारी चौराहे पर एवं थाना मंझनपुर पुलिस टीम द्वारा कस्बा मंझनपुर में भ्रमणशील रहकर बालिकाओं महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं नारी स्वावलम्बन के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को उनके प्रति होने वाले अपराधों एवं संबंधित अपराधियों के बारे में तत्काल सूचना पुलिस को शक्ति मित्र महिला पुलिसकर्मियों अथवा थानों में बने महिला हेल्प डेस्क पर देने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर पम्पलेट वितरित कर विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1090 वीमेन पावर हेल्पलाइन 1930 साइबर अपराध हेल्पलाइन 102 स्वास्थ्य सेवा 108 एंबुलेंस सेवा 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 181 वन स्टॉप सेंटर 112 पुलिस आपातकालीन सेवा सहित पुलिस टीम द्वारा इमरजेंसी कॉल पैनिक बटन के मोबाइल पर उपयोग का डेमो दिखाया गया तथा महिला अपराध से संबंधित जानकारी देते हुए महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया गया।
साथ ही, सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं सुरक्षित मातृत्व आश्वासन (सुमन) योजना मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना अभ्युदय योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना राष्ट्रीय पोषण मिशन योजना आयुष्मान भारत योजना के संबंध में लोगों को जानकारी दी गई है कौशाम्बी पुलिस द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा की भावना के साथ-साथ आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास भी विकसित हो सके।स द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि महिलाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा की भावना के साथ-साथ आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास भी विकसित हो सके।
[07/09, 7:30 pm] +91 81156 50600: *ब्रेकर बना दुर्घटना का कारण आधा दर्जन लोग घायल*
*ब्रेकर से अनियंत्रित होकर गिरे बाइक सवार भाई बहन दूसरी घटना में दंपत्ति भी जख्मी आपस में टकराए दो कार चालक*
*अझुवा कौशाम्बी* सैनी कोतवाली के आदर्श नगर पंचायत अझुवा भोला चौराहे के पास बने हाईवे पर ब्रेकर से लगातार हादसे हो रहे है। रविवार को इस ब्रेकर के चलते कई दुर्घटनाएं हुई है जिसमें बाइक सवार भाई-बहन सहित बाइक सवार दंपत्ति घायल हो गए हैं दो कार आपस में टकरा गई है लेकिन इस मामले में जिम्मेदारों ने चुप्पी साध रखी है। रविवार को फतेहपुर जनपद में PET की परीक्षा होने के चलते भोर से ही परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी बाईकों में सवार होकर परीक्षा केंद्र के लिए निकले थे । एक भाई बहन भी परीक्षा देने जा रहे थे जो ब्रेकर से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए चोटिल होने के बावजूद मोटरसाइकिल से परीक्षा देने निकल गए वहीं थोड़ी देर में ही प्रयागराज जनपद के मुबारकपुर निवासी लाल जी गुप्ता अपनी पत्नी रीता देवी के साथ फतेहपुर जा रहे थे जैसे ही वह अझुवा कस्बे के भोला चौराहे के पास हाईवे पर बने ब्रेकर में पहुंचे अचानक ब्रेकर में बाइक चढ़ने से अनियंत्रित होकर गिर गए जिसमे लालजी गुप्ता व रीता देवी जख्मी हो गए ।स्थानीय लोगो ने दोनों पति पत्नी को इलाज के बाद रैन बसेरा ले गए जहां रैन बसेरा का ताला बंद मिला । लगभग छः बजे सुबह इसी ब्रेकर पर एक कार आगे जा रही ब्रेक मारा तो पीछे लगी गाड़ी टकरा गई । जिसमे बैठे लोग बाल बाल बच गए, दोनों कर सवार आपस में तू तू मैं मैं करने लगे, चौराहे पर रहे लोगों ने दोनों कार सवारों को समझा बूझा कर भेज दिए ।इसी तरह आज रविवार सुबह कई बाइक सवार अनियंत्रित हुए हैं ।
[07/09, 7:45 pm] +91 98391 01290: *जालसाजी कर जमीन हड़पने वाले वांछित अभियुक्त को करारी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*कौशाम्बी* करारी थाना पर रामप्रवेश पुत्र रामनारायन निवासी ग्राम इब्राहिमपुर, थाना करारी द्वारा दायर प्रार्थना पत्र 20 जनवरी 2025 पर जिसमें आरोप लगाया गया कि अभियुक्त ने वादी की जमीन को बदनियती से जालसाजी कर कब्जा किया गया तथा विरोध करने पर वादी को गाली-गलौज करते हुए मारने की धमकी दी गयी मु0अ0सं0 07/25 धारा 419/ 420/ 467/ 468/ 471/ 352/ 504 भादवि पंजीकृत हुआ उपरोक्त के क्रम में दिनांक 07.09.2025 को थाना करारी पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सूबेदार पुत्र शारदा निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना करारी को ग्राम इब्राहिमपुर से गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेजा गया हैं।
[07/09, 8:18 pm] +91 99191 96696: *कौशांबी जिले में 30 से 40 रुपए ओवर रेट बिक रही शराब जिम्मेदार खामोश*
*रात 10:00 बजे के बाद भी खुलते हैं शराब के ठेके नियम कानून की उड़ रही धज्जियां*
*कौशांबी।* जिले में आबकारी विभाग और शराब ठेकेदार मिलकर खरीददारों को लूट रहे हैं खुलेआम तय रेट से अधिक दाम पर शराब बेची जा रही है। यहां तक कि बिल मांगने या बहस करने वाले खरीददारों के साथ गाली-गलौज व अभद्रता की जाती है। इसके अलावा दुकानों में बिलिंग मशीन भी नहीं लगी है। इसको लेकर शिकायतें भी होती रहती हैं, लेकिन आबकारी विभाग को इन सब बातों की जानकारी होने के बाद ठेकेदारों पर कार्यवाही नहीं कर रहा है।नतीजा धड़ल्ले से 30 से 40 रुपए अधिक पर ओबररेट शराब की बिक्री हो रही है।
जिले भर में शराब की दुकानों पर अंधेरगर्दी चल रही है। शराब के साथ भांग बियर अंग्रेजी शराब की दुकानों पर भी आबकारी विभाग के नियम कायदे लागू नहीं है दुकानों के बाहर खरीददारों को बिल लेने वाली सूचना भी अंकित नहीं की गई है, जबकि नियम के मुताबिक सभी शराब की दुकानों के सामने लिखा जाना चाहिए कि सुविधा के लिए बिल की डिमांड कर सकते हैं खरीददार के मांगने पर दुकान संचालक को बिल देना भी जरूरी है, लेकिन जिले भर की शराब दुकानों पर न तो इसकी जानकारी ही अंकित की गई है और न ही बिल दिया जा रहा है। यदि कोई ओवररेट बिक्री या बिल न देने का विरोध करता है तो उसके साथ दुकान संचालकों की ओर से अभद्रता व गाली-गलौच की जाती है। शिकायत के बावजूद भी कोई कार्रवाई न होने से खरीददार मायूस होकर तय मूल्य से अधिक रेट पर शराब खरीदने को मजबूर होते हैं। इसके अलावा दुकान बंद होने के तय समय रात दस बजे के बाद मंझनपुर चौराहा में डेढ़ गुने दामों पर शराब की बिक्री की जाती है गुलामीपुर मूरतगंज सैनी सराय अकिल में भी 30 से 40 रुपए ओवर रेटिंग पर शराब बेची जा रही है जबकि शासन के सख्त निर्देश हैं कि पूरे प्रदेश में रात दस बजे के बाद शराब की बिक्री नहीं की जाएगी लेकिन शासन का निर्देश आबकारी अधिकारी पर लागू नहीं होता है वह बेलगाम हो गए हैं जिले में शासन के निर्देशों को धता बताकर ओवररेट के साथ-साथ रात दस बजे के बाद भी शराब की बिक्री हो रही है जो आबकारी विभाग की व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
[07/09, 8:19 pm] +91 96486 24949: *4 महीने बीते प्रेमी युगल की मौत का खुलासा नहीं कर सकी चरवा पुलिस*
*फोन करके आधी रात को युवक को लड़की के पिता ने बुलाया था दूसरे दिन सुबह मिली लाश*
*कौशांबी*। चरवा थाना क्षेत्र के चौराडीह गांव में 24 अप्रैल 2025 को प्रेमी युगल की मौत के मामले का 4 महीने बाद भी थाना पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है मामले को लेकर युवक की माता पूजा देवी पत्नी बिहारी लाल रैदास निवासी चौराडीह थाना चरवा ने शनिवार को समाधान दिवस में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बेटा रंजीत कुमार उम्र 21 वर्ष गांव की सरिता देवी उम्र 19 वर्ष पुत्री नंदलाल पासी निवासी चौराडीह थाना चरवा से प्रेम करता था दोनों एक दूसरे पर दिल छिड़कते थे इस बात को लेकर सरिता देवी के पिता नंदलाल पासी सहित उनका पूरा परिवार रंजीत से रंजिश रखते थे एक साल पहले भी रंजीत कुमार को अलग अलग तारीख पर दो बार नंदलाल पासी अपने परिवार और रिश्तेदार को साथ में लेकर रंजीत को जबरिया टावर में ले जाकर के टावर से बांध करके बेल्ट केवल डंडे से बेरहमी से पीटा किया था और रंजीत के मुंह में डंडा घुसेड़ दिया था सरिता के पिता नंदलाल पासी यही कहते रहे कि सरिता देवी का पीछा छोड़ दो उससे रिश्ता मत रखो लेकिन दोनों एक दूसरे को छोड़ने को तैयार नहीं थे और एक दूसरे से मिलने को बेताब रहते थे
समाधान दिवस में शिकायत करते हुए युवक की माता ने बताया कि 23 अप्रैल 2025 की रात में सरिता देवी के मोबाइल नंबर से मेरे बेटे के फोन पर सरिता देवी ने फोन करके रोते हुए मेरे बेटे रंजीत को घर बुलाया फोन आने के बाद आधी रात को सरिता देवी से मिलने रंजीत रात में चला गया उसके बाद दूसरे दिन सुबह 24 अप्रैल 2025 की सुबह रंजीत कुमार और सरिता देवी की लाश गांव के कंधई के पशुओं के खुले घर के भीतर डोरी से लटकी मिली है दोनों के गले में गांठ लगी थी दोनों के गले में फंदा नहीं लगा था पोस्टमार्टम कराया गया तो रंजीत के पोस्टमार्टम में डॉक्टर ने ऑल राउंड दा नेक लिखा है शिकायती पत्र देने के बाद भी थाना चरवा पुलिस ने इस दोहरे हत्याकांड का मुकदमा नहीं दर्ज किया है
महिला पूजा देवी का कहना है कि 4 महीने बीत जाने के बाद अभी तक मेरे बेटे रंजीत कुमार और उसकी प्रेमिका सरिता देवी की हत्या करने वाले नंदलाल और उसके परिवार वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई है जबकि कई बार थाना पुलिस से मिली एप्लीकेशन भी दिया लेकिन थाना पुलिस इस मामले में हत्या करने वालों को बचाने में लगी है रंजीत कुमार और सरिता देवी को मारपीट कर गला घोट कर हत्या करने वाले नंदलाल पासी उसके बेटे संजू वा विपिन और उसके परिवार के लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी कराए जाने की मांग महिला पूजा देवी ने अधिकारियों से की है।

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।