July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें

 

[07/07, 7:12 pm] +91 99560 44608: *5 दिन पहले हुई मारपीट इलाज मे एक की मौत दो अन्य गम्भीर घायल*

*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम गांव में बीते 2 जुलाई की रात में मोहन लाल पुत्र विन्देश्वरी सरोज के परिवार में किसी बात को लेकर कहा सुनी सुनी हुई जिसको लेकर बात बढ़ती गयी और मार पीट शुरू हो गयी मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए मार पीट में मोहनलाल सरोज उम्र 52 वर्ष पुत्र विन्देश्वरी को गम्भीर चोटें आईं थी जिनका इलाज प्रयागराज स्वारूप रानी अस्पताल में चल रहा था दिनांक 06/07/2025 को इलाज के दौरान मोहनलाल की अस्पताल में मौत हो गयी जिनका अंतिम संस्कार आज ग्राम सभा कशिया पश्चिम में पुलिस को सूचना के बाद किया गया जबकि दूसरे पक्ष से तुल्लु पुत्र विन्देश्वरी व एक महिला भी गम्भीर बताए जा रहे है जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा इस परिवार के गुलाब,कमलेश,आदि लोगों के बीच मार पीट की घटना व मौत से गाँव मे सन्नाटा पसरा हुआ है। मामले में अभी तक पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया है किसी भी गिरफ्तारी नहीं की है

[07/07, 9:01 pm] +91 96486 24949: *तहसीलदार ने दानपुर गांव की रामलीला भूमि दबंगों से कराई मुक्त*

*डीएम की फटकार के बाद जागे तहसीलदार*

*कौशांबी* । मंझनपुर तहसील के तहसीलदार सिद्धार्थ कुमार ने दानपुर गांव में वर्षों से चली आ रही रामलीला की जमीन को दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने में अहम भूमिका निभाई दादू प्रसाद,अशिष दुबे भैयालाल विश्वकर्मा, पितम्बर सहित दानपुर गांव के कई ग्रामीणों ने 30 जून 2025 को डीएम को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि ग्रामसभा की खतौनी में दर्ज गाटा संख्या 455 रकबा 1.197 हेक्टेयर भूमि रामलीला के नाम से सुरक्षित है। इस भूमि पर घनश्याम पुत्र मसुरीदीन द्वारा अवैध कब्जा करते हुए पेड़ लगाकर और जोत-बोकर निजी उपयोग में लाया जा रहा था।

ग्रामीणों के अनुसार, इस भूमि पर प्रतिवर्ष रामलीला का आयोजन होता रहा है, और यह पूरे गाँव की सांस्कृतिक आस्था का केन्द्र रही है। पहले भी इस संबंध में 9 जून 2025 को सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। दबंगई के बल पर आरोपित ने शिकायतकर्ताओं को जान से मारने की धमकी भी दी मामले की गंभीरता को समझते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल उपजिलाधिकारी मंझनपुर को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद तहसीलदार सिद्धार्थ कुमार ने कार्रवाई करते हुए नायब तहसीलदार मधु जैन की अध्यक्षता में राजस्व निरीक्षक अंसार अहमद, लेखपाल सुधीर कुमार, राजन सिंह, अंकित कुमार सिंह और संतोष कुमार गुप्ता की टीम गठित की।टीम ने सोमवार को लगभग दोपहर 2:00 बजे मौके पर पहुंचकर अवैध कब्जे को हटवाया। जेसीबी मशीन की सहायता से दबंगों द्वारा की गई खेती और निर्माण कार्य को ध्वस्त कर भूमि को ग्रामसभा के नियंत्रण में वापस दिला दिया गया। ।

 

[07/07, 9:01 pm] +91 96486 24949: *अफसरों की मेहरबानी, भवंसुरी के घोटाले पर डाला पर्दा*

*पंचायत सचिव सतीश चौधरी और पंचायत सचिव मनोज सोनी का प्रकरण कई महीने बाद भी आला हाकिम ने संज्ञान नहीं लिया है*

*आरोपी प्रधान और पंचायत सचिव पर मुकदमें दर्ज करने के बजाय चेतावनी देकर छोड़ा*

*कौशांबी* जिले में विकास भवन के अफसर लुटेरे पंचायत सचिव पर पूरी तरह से मेहरबान है और निलंबन बहाली के खेल में मनमानी पर उतारू हैं। नियमों को ताकपर रखते हुए घड़ाघड फैसले ले रहे हैं। अभी न्यायालय के आदेश पर सतीश चौधरी की बहाली और मनोज सोनी को बिना जांच के तैनाती देने का प्रकरण ठंडा भी नहीं हुआ कि अब एक नया कारनामा फिर विकास भवन के अधिकारियों ने कर दिया। सरसवां ब्लॉक के भवंसुरी गांव के प्रधान पर मनरेगा योजना में गबन का आरोप लगा। अधिकारियोंं ने जांच की और करीब पौने दो लाख के गबन की पुष्टि हुई। इस प्रकरण में गबन साबित होने के बाद मनरेगा एक्ट के तहत प्रधान पर मुकदमा होना था। अधिकारियों ने धन की रिवकरी कराकर ही मामले को निपटा दिया। कर्रावाई के नाम पर प्रधान को केवल चेतावनी दी गई है। यदि प्रकरण को डीएम ने संज्ञान लिया तो प्रधान व संंबंधति अधिकारी पर कार्रवाई तय है।लेकिन पंचायत सचिव सतीश चौधरी और पंचायत सचिव मनोज सोनी का प्रकरण कई महीने बाद भी आला हाकिम ने संज्ञान नहीं लिया है

[07/07, 9:36 pm] +91 99191 96696: *राज्य महिला आयोग की सदस्य का 11 जुलाई को आगमन*

*कौशांबी।* महिला उत्पीड़न की घटनाओं की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती प्रतिभा कुशवाहा सदस्य उ०प्र० राज्य महिला आयोग 11 जुलाई 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे बजे माँ शीतला अतिथि गृह सयारा कड़ा पहुँचकर महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित प्रकरणों की जनसुनवाई तथा महिलाओ से सम्बंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाये विषयक जागरूकता चौपाल किया जायेगा । चौपाल में उपस्थित व्यक्तियों को विभिन्न योजनाओ की विस्तृत जानकारी योजनाओ से सम्बन्धित साहित्य उपलब्ध कराये जाने के साथ ही पात्रो का सुसंगत योजनाओ में पंजीकरण भी कराया जायेगा। इस अवसर पर महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामले यथा-दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न, कन्या भ्रूण गर्भपात, बाल विवाह एवं एसिड अटैक आदि से सम्बन्धित अपराधों की सुनवाई करते हुए महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के सम्बन्ध में जन-सुनवाई की जायेगी।

[07/07, 9:36 pm] +91 99191 96696: *चंदेराई-भगवतपुर मार्ग की बदहाली बनी जनजीवन के लिए संकट*

*ओवरलोड वाहनों से सड़क पर गड्ढों की भरमार*

*कौशांबी।* मंझनपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना पश्चिम शरीरा के चंदेराई से भगवतपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत इन दिनों अत्यंत जर्जर हो चुकी है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि इस मार्ग पर लगातार ओवरलोड ट्रकों और भारी वाहनों की आवाजाही से सड़क की परतें उखड़ चुकी हैं और जगह-जगह खतरनाक गड्ढे बन गए हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है।ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग से होकर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं, किसान, मजदूर एवं आम नागरिक प्रतिदिन आवागमन करते हैं। सड़क की बदहाल स्थिति के चलते जहां छोटे वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है, वहीं बरसात के मौसम में यह मार्ग पूरी तरह कीचड़ और जलभराव में तब्दील हो जाता है।

चंदेराई, भगवतपुर, सहित आस-पास के गांवों के लोगों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और जिलाधिकारी कौशांबी से सड़क की तत्काल मरम्मत कराए जाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र मरम्मत कार्य प्रारंभ नहीं हुआ, तो क्षेत्रीय जनता को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा ओवरलोड गाड़ियों की कोई निगरानी नहीं है। ट्रकों के कारण सड़क की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। कई बार बच्चे गिर चुके हैं। प्रशासन को जागना चाहिए।”प्रशासन से अपील करते हुए क्षेत्रीय लोगों ने जनहित को देखते हुए लोक निर्माण विभाग से भी गुहार लगाई है कि संबंधित मार्ग की जांच कराकर शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू कराया जाए। यह मार्ग ग्रामीण क्षेत्र को मंझनपुर और अन्य शहरी क्षेत्रों से जोड़ने वाला मुख्य संपर्क मार्ग है, जिसकी दुर्दशा आम जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रही है।

[07/07, 9:39 pm] +91 96216 39625: *सर्प दंश से युवक की मौत चिकित्सकों की लफरवाही उजागर*

*कौशाम्बी**पूरामुफ़्ती थाना क्षेत्र के एक गांव में बीती रात लगभग तीन बजे चचेरे भाई के साथ छत पर सोते समय एक युवक को सर्प ने काट लिया। सर्प काटने से युवक की नींद खुल गई और बगल में सो रहे चचेरे भाई को बताया जिसके बाद चचेरे भाई ने डंडे से पीट-पीट कर सर्प को मार डाला। सर्प काटने से युवक की मौत भी हो गई है। युवक की मौत हो जाने से परिजनों के बीच कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरामुफ़्ती थाना क्षेत्र के जनका गांव का बीस वर्षीय युवक अजय कुमार पुत्र राजेश कुमार आघोषित बिजली कटौती के कारण अत्यधिक गर्मी होने से छत पर सो रहा था। सोते समय युवक को जहरीले सर्प ने काट लिया। सर्प काटने की जानकारी होने पर परिजनों के बीच हड़कंप मच गया। परिजन बिना देरी किए तत्काल आनन-फानन में इलाज हेतु चायल सीएचसी ले गए लेकिन वहां पर मौजूद चिकित्सकों ने इलाज करना मुनासिब नहीं समझा जिसके चलते युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। युवक को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां भी इलाज नहीं किया गया जिसके बाद तेजमती हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। तेजमती हॉस्पिटल के चिकित्सकों ने युवक का कुछ घंटे इलाज किया फिर वहां से स्वरुप रानी प्रयागराज के लिए रेफर किया गया। प्रयागराज स्वरुप रानी जाते समय युवक के पूरे शरीर में जहर फैल गया जिसके चलते रास्ते में उसकी मौत हो गई। स्वरुप रानी हॉस्पिटल पहुँचने पर विधिक प्रक्रिया के बाद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से चिकित्सकों की भारी लापरवाही उजागर हुई है। यदि समय रहते चिकित्सकों ने सही तरीके से इलाज किया होता तो शायद युवक की असामयिक मौत न होती।

[07/07, 10:42 pm] +91 81156 50600: *आईजी के आदेश की अवहेलना पड़ी भारी,सैनी कोतवाल हुए लाइन हाजिर*

*अझुवा कौशांबी* पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के आदेश की अवहेलना करते हुए मुकदमा दर्ज करने में हीलाहवाली करना सैनी इंस्पेक्टर को महंगा पड़ गया। एसपी ने सोमवार की सुबह उनको लाइन हाजिर कर दिया।

प्रतापगढ़ से आए उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह को सैनी की कमान दी गई है। सैनी थाना क्षेत्र के एक युवक ने पड़ोसियों के खिलाफ फसल नष्ट करने, खेत में लगी बांस-बल्ली उखाड़कर फेंकने, परिवार की बच्चियों से छेड़खानी करने आदि की शिकायत 20 जून को पुलिस महानिरीक्षक से की थी। उसी दौरान आईजी अजय कुमार मिश्रा ने सैनी इंस्पेक्टर को मुकदमा दर्ज कर जांचोपरांत कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

आरोप है कि इंस्पेक्टर ने मुकदमा पंजीकृत करने में लंबे समय तक आनाकानी की। उधर, पीड़ित बार-बार आईजी कार्यालय की परिक्रमा करता रहा। आईजी ने कड़ी नाराजगी जताई तो चार जुलाई को एफआईआर लिखी गई। तभी आईजी ने इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश जारी कर दिया था। मोहर्रम की वजह से कार्रवाई नहीं की गई थी। मोहर्रम की दसवीं होते ही सोमवार को एसपी राजेश कुमार ने सैनी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शर्मा को लाइन का रास्ता दिखा दिया। बताया कि उनकी जगह प्रतापगढ़ से अभी हाल ही में आए उप निरीक्षक धीरेंद्र सिंह को सैनी का चार्ज दिया गया है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.