कौशाम्बी7अगस्त24*ओवरटेक के चक्कर में टवेरा चालक पिकअप से टकराया एक की मौत सात हुए लहूलुहान*
*कामतानाथ स्वामी चित्रकूट का दर्शन करने जा रहे चरवा के व्यापारियों की टवेरा महेवा घाट थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त*
*कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के आठ व्यापारी एक टवेरा वाहन में सवार होकर मंगलवार की रात्रि 10 बजे कामतानाथ स्वामी चित्रकूट का दर्शन करने जा रहे थे टवेरा चालक अनियंत्रित गति से वाहन चला रहा था जैसे ही टवेरा चालक महेवा घाट थाना क्षेत्र के बैरागीपुर गांव के पास कामदगिरि कोल्डस्टोरेज के पास पहुँचा आगे जा रहे तेज गति ट्रैक्टर को ओवरटेक करने लगा दूसरी दिशा सामने से पिकअप वाहन आ रहा था लेकिन पिकअप आता देख करके भी टवेरा वाहन चालक ने ट्रैक्टर के पीछे अपने वाहन को नहीं रोका बल्कि ट्रैक्टर को क्रॉस करने की जोरदार कोशिश किया टवेरा वाहन चालक की इसी लापरवाही के चलते टवेरा वाहन की पिकअप वाहन से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गयी हादसा इतना तेज था कि टवेरा के परखच्चे उड़ गए टवेरा में सवार व्यापारी घायल होकर छिटक कर सड़क पर गिर पड़े मौके पर कोहराम मच गया तेज आवाज सुनकर आसपास के घरों के लोग और मौके पर रुके राहगीरों ने मदद को हाथ बढ़ाया मामले की सूचना थाना पुलिस के साथ एंबुलेंस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक टवेरा सवार एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी मामले की जानकारी आधी रात को जैसे ही चरवा गांव पहुंची पूरे गांव में कोहराम मच गया परिवार के लोग अस्पताल पहुंचने लगे हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल से प्रयागराज के अस्पताल में रेफर कर दिया है जहां अलग-अलग नर्सिंग होम में घायलों का इलाज चल रहा है मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पिकअप चालक भी इस हादसे में घायल है।
जानकारी के मुताबिक चरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चरवा के सतीश केसरवानी, हीरा लाल केसरवानी, दया राम माली,भारत लाल कुशवाहा, ननकू वर्मा,सतुरंजय उपाध्याय व बलीपुर टाटा गांव के सुनील वर्मा अंशु कुशवाहा मंगलवार की रात्रि करीब 9:30 बजे निजी साधन टवेरा गाड़ी से सवार होकर चित्रकूट कामतानाथ कामदगिरि का दर्शन करने जा रहे थे। जैसे ही महेवाघाट थाना क्षेत्र के बैरागीपुर कामदगिरि कोल्ड स्टोरेज के पास पहुंचे आगे जा रहे तेजगति ट्रेक्टर को टवेरा चालक ओवरटेक करने लगा सामने से पिकअप वाहन आ रहा था सामने से पिकअप को आता देख कर भी टवेरा गाड़ी चालक ने ट्रैक्टर को ओवरटेक छोड़कर ट्रेक्टर के पीछे वाहन नही लगाया ओवरटेक के चक्कर मे टवेरा चालक सामने से आ रही पिकअप से जोरदार आवाज के साथ टक्कर हो गयी दर्शनार्थियों से भरी टवेरा गाड़ी रोड़ के किनारे पलटते हुए गड्ढे में जा गिरी घायलों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के घर के लोग और राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। राहगीरों की मदद से दर्शनार्थियों को टवेरा गाड़ी से खून से लथपथ की हालत में बाहर निकाला गया। अंशू कुशवाहा की मौके पर ही मौत हो गई है। राहगीरों ने पुलिस व डायल 108 एम्बुलेंस को घटना की जानकारी दिया मौके टेंवा चौकी पुलिस डायल 108 एम्बुलेंस थाना पुलिस की मदद से मृतक सहित घायलों को इलाज हेतु संयुक्त जिला चिकित्सालय मंझनपुर भेजा गया। हालत गम्भीर होने के कारण डॉक्टरों ने सभी घायलों को इलाज हेतु प्रयागराज रिफर कर दिया है। सभी घायलों का इलाज प्रयागराज के नारायण स्वरूप हास्पिटल चल रहा है। मृतक के परिजनों का हाल बेहाल है। हिनौता चौकी पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए मंझनपुर भेज दिया है। घायलों की हालत गम्भीर बतायी जा रही है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें