October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी7अक्टूबर25*गुजरात पुलिस ने डेढ़ावल गांव में आरोपी के घर चस्पा किया उद्घोषणा का नोटिस*

कौशाम्बी7अक्टूबर25*गुजरात पुलिस ने डेढ़ावल गांव में आरोपी के घर चस्पा किया उद्घोषणा का नोटिस*

कौशाम्बी7अक्टूबर25*गुजरात पुलिस ने डेढ़ावल गांव में आरोपी के घर चस्पा किया उद्घोषणा का नोटिस*

*गुजरात से नाबालिग बालिका को भागने और उसके साथ रेप करने के आरोप में अभियुक्त है युवक*

*महेवाघाट कौशांबी* पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र का एक युवक गुजरात से नाबालिग बालिका को भागने और उसके साथ रेप करने के आरोप में गुजरात में अभियुक्त है आरोपी के घर कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में मंगलवार को गुजरात की पुलिस पहुंची है और धारा 82 के तहत उदघोषणा की नोटिस उसके घर में चस्पा कर अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया है यदि इस नोटिस पर अदालत अभियुक्त में हाजिर नहीं हुआ तो उसका घर कुर्क करने का निर्देश अदालत दे सकती है

गुजरात राज्य की भानवड़ थाना पुलिस मंगलवार को पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के डेढ़ावल गांव पहुंची, जहां आईपीसी की धारा 363, 366, 376 एवं पास्को एक्ट की धारा 4/12 के तहत वांछित आरोपी निरंजन भाई पुत्र रोहित भाई के घर पर सीआरपीसी की धारा 82 के तहत उद्घोषणा की नोटिस चस्पा किया गया।जानकारी के अनुसार, स्पेशल कोर्ट पास्को अपर सेशन कोर्ट देवभूमि द्वारका (खांभालिया) के स्पेशल जज एस. जी. मंसूरी द्वारा आरोपी के विरुद्ध वारंट जारी किया गया था। लेकिन आरोपी अदालत में हाजिर नहीं हुआ अदालत के आदेश पर भानवड़ थाना पुलिस की टीम हेड कांस्टेबल जेसाभाई बेरा के नेतृत्व में मंगलवार को गांव पहुंची और आरोपी के घर पर उद्घोषणा की नोटिस चस्पा कर उसे तत्काल अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया।गुजरात पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसके चलते अदालत ने उद्घोषणा की कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।