July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

कौशाम्बी6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें

[06/07, 8:47 pm] +91 81156 50600: *शोभा की वस्तु बनी पानी टंकी*

*अझुवा कौशांबी* तहसील सिराथू के रघुनाथपुर गांव में हर घर जल जीवन मिशन के तहत 9 फरवरी 2025 को एक करोड़ 40 लाख 30 हजार लागत से पानी की टंकी बनाई गई है जिससे 4500 आबादी वाले तीन गांव के लोगों को रघुनाथपुर, डेबरामई, सोंधिया मई के लोगों को पानी मिल सके पानी टंकी में ऑपरेटर ना होने से 4500 आबादी के लोग बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं वहीं प्रधान राम लखन पाल ने बताया जब से पानी टंकी यहां बनी है कोई कर्मचारी मौजूद नहीं रहता जब टंकी बनी थी उसी समय जल जल जीवन मिशन के तहत क्षेत्र में काम लगा था कोई लेबर दो-तीन दिन पानी की सप्लाई करके चला जाता था आज लगभग 4 महीने से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। लोग हैंडपंप के सहारे पानी पी रहे है ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है।

[06/07, 8:47 pm] +91 81156 50600: *करेंट की चपेट में आया अधेड़,गंभीर रूप से झुलसा*

*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली क्षेत्र के परास गांव में ट्रांसफार्मर के बगल में शौच करने गया अधेड़ गंभीर रूप से झुलस गया ।

घटनाक्रम के मुताबिक पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के लोधन का पुरवा निवासी मनराज उम्र करीब 48 वर्ष पुत्र पीतांबर परास गांव के दूर के रिश्तेदार त्रिपाठी लोधी पुत्र स्व सुखलाल के यहां बीती शाम आया था आज रविवार सुबह गांव के बाहर लगे ट्रांसफार्मर के पास शौच करने गया था अज्ञात कारणों से ट्रांसफार्मर के करेंट की जद में आकर वह झुलस गया और वहीं पड़ा रहा शौच को गए ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर के पास झुलसे अनजान व्यक्ति को पड़ा देखा तो समाजसेवी मुंशब उस्मानी को फोन किया मुंशब उस्मानी मौके पर पहुंचकर पुलिस और एंबुलेंस को फोन किया तब तक झुलसे व्यक्ति के रिश्तेदार भी मौके पर पहुंच गए एंबुलेंस से झुलसे मनराज को गंभीर दशा में सिराथू सीएचसी में भर्ती कराया है जिसे कौशांबी मेडिकल कॉलेज रिफर किया गया जहां से डॉक्टरों ने प्रयागराज के लिए रिफर किया है। ग्रामीणों ने बताया अधेड़ मानसिक बीमार और कम सुनाई देता है शौच को जब गए तो चुनौटी तम्बाकू ट्रांसफार्मर के ठीहा में रखा था तभी हादसा हुआ है वहीं कुछ लोगों ने बताया ये पढ़ा लिखा आदमी है इसकी पत्नी की मौत के बाद परिजनों से उपेक्षा के चलते रिश्तेदारी रिश्तेदारी भटक रहे हैं।

[06/07, 8:47 pm] +91 81156 50600: *डॉ मुखर्जी का देशहित में अतुलनीय योगदान_ अवधेश चंद गुप्ता*

*अझुवा कौशांबी* डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अझुवा मंडल की संगोष्ठी का कार्यक्रम रामधनी मौर्य इंटर कॉलेज पथरावा में संपन्न हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता ने कहा की डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रखर राष्ट्रवादी और महान शिक्षाविद थे ,श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि देश हित में उन्होंने अतुलनीय योगदान दिया है उनको कभी बुलाया नहीं जा सकता इस मौके पर एक पेड़ मां के नाम पर पौधा लगाया गया कार्यक्रम में अझुवा मंडल अध्यक्ष प्रशांत केसरवानी, हीरालाल सरोज, रामराज मौर्य, सुरेश द्विवेदी ,मुकेश मौर्य ,उमेश विश्वकर्मा, शिव मूर्ति मौर्य ,देवेंदर द्विवेदी ,ज्ञान शर्मा ,रामानुज सिंह राजू मिश्रा एवं मंडल के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं।

[06/07, 9:41 pm] +91 99191 96696: *अपरेन्डिस आपरेशन के कुछ घंटे बाद युवक की मौत*

*कौशांबी।* सरांय अकिल थाना क्षेत्र के इच्छना गांव निवासी धीरेन्द्र कुमार पुत्र श्री पाल उम्र लगभग 28 वर्ष को बेनी राम कटरा के पास स्थित न्यू नवजीवन हास्पिटल में तीन दिन पहले बीमार होने पर भर्ती किया गया था इलाज के दौरान डाक्टर ने बताया कि अपरेन्डिस है। आपरेशन करना पड़ेगा परिजन आपरेशन के लिए तैयार हो गये तो डाक्टर द्वारा बीती रात को आपरेशन किया आपरेशन के कुछ घंटे बाद युवक की मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने अस्पताल के सामने हंगामा किया।लोगों की माने तो अस्पताल में एमबीबीएस डॉक्टर के बड़े-बड़े बोर्ड लगे हैं पर इलाज छोला छाप डॉक्टर ही करते हैं। जिससे आए दिन अस्पताल में मौत होती हैं। और जिम्मेदार अधिकारी आंख बंद कर ऐसी अस्पतालों पर मेहरबान हैं आखिर क्यों, क्या इसके पीछे वसूली का खेल है।

[06/07, 9:41 pm] +91 99191 96696: *एसडीएम के आदेश की उड़ाई धज्जियां*

*थाना पुलिस की मिलीभगत से भूमाफिया कर रहे अवैध निर्माण*

*कौशांबी।* जिले के मंझनपुर तहसील क्षेत्र में कानून व्यवस्था को ताक पर रख दिया गया है। दिनांक 05 जुलाई को पीड़ित संतलाल पुत्र श्रीराम धोबी बेहन का पुरवा कोसम ईनाम ने एसडीएम मंझनपुर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी पुश्तैनी जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण किया जा रहा है। एसडीएम ने स्पष्ट आदेश जारी कर कोतवाल कौशांबी को कार्यवाही को कहा, लेकिन स्थानीय थाना पुलिस की मिलीभगत से भूमाफिया बेखौफ होकर निर्माण कार्य जारी रखे हुए हैं। पीड़ित के बार-बार शिकायत करने के बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। क्या प्रशासनिक आदेश अब भूमाफिया, दबंगों के सामने बौने पड़ चुके हैं।

[06/07, 9:41 pm] +91 99191 96696: *मिनी अतीक बनकर पत्नी को धमकाया*

*ससुराल में घुसकर की पिटाई, गोली मारने की दी धमकी – वीडियो वायरल*

*कौशांबी।* जनपद के करारी थाना के कस्बा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक दबंग युवक ने खुद को “मिनी अतीक” बताते हुए अपनी ही पत्नी और ससुर को बेरहमी से पीटा। घटना पीड़िता के मायके में हुई, जहां आरोपी ने जबरन घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने कहा कि वह गोली मार देगा और कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। पीड़िता ने महिला थाने में तहरीर दी है और पुलिस अधीक्षक से अपनी जान की गुहार लगाई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पीड़िता ने कहा कि वह मानसिक रूप से प्रताड़ित है और आरोपी हर बार जान से मारने की धमकी देता है। पीड़िता ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

[06/07, 9:46 pm] +91 96486 24949: *युवक ने निगला जहरीला पदार्थ मौत*

*महेवाघाट कौशांबी*। पश्चिम शरीरा कोतवाली क्षेत्र के एक युवक ने घरेलू कलह के चलते शुक्रवार देर रात जहरीला पदार्थ निगल लिया जिसे एम्बुलेंस के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पश्चिम शरीरा कोतवाली क्षेत्र के शिवरतन का पूरा गांव निवासी दुर्गा प्रसाद का 33 वर्षीय बेटा सुनील उर्फ गब्बर ने शुक्रवार देर रात घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया जिसे पड़ोसियों ने मेडिकल कॉलेज मंझनपुर में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।युवक की शादी करीब नौ साल पहले पइंसा थाने के घटमापुर में हुई थी पत्नी से आए दिन विवाद के चलते करीब डेढ़ साल पहले छोड़कर चली गई थी एक साल पहले करारी कोतवाली के भटवारिया गांव की विवाहिता के साथ शादी कर लिया जिसके एक बेटी और एक बेटा के साथ गर्भवती है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पाण्डेय ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितयो में युवक की मौत हुई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है।बाकी मामले की जांच की जा रही है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.