कौशाम्बी6जुलाई25*भरवारी में निकला मोहर्रम के दसवीं का जुलूस*
*भरवारी कौशांबी* नगर पालिका परिषद अंतर्गत कस्बा भरवारी में मोहर्रम का जुलूस निकाला गया जिसमें हिन्दू भाइयों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया lइस बीच पुलिस भी चप्पे चप्पे पर अपनी पैनी निगाह गड़ाए गिद्ध की तरह मुस्तैद दिखी पुलिस टीम का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी सिराथू करते रहे lवही प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी ताजिया निकली गई जिसमें भरवारी खल्ला बाद दरवेश पुर मुराद पूर एवं रोही से चलकर भरवारी में जब एकत्रित होने के पश्चात पुरानी बाजार भरवारी होते हुए गौरा मोहल्ले में अनिल कोटेदार के यहां जा कर जलपान कर पुनः वापस फिर करबला मे दफन कर दी गई है l
मजे दार बात तो यह होती है कि इन पांचों गांवों से ताजिया आने में सुबह से शाम लगभग रात्रि के आठ बज जाते है तब तक लोग विद्युत की समस्या एवं जल की समस्या से जूझते आते है lसब मिलाकर भरवारी में चाहे हिन्दू भाइयों की होली हो या मुस्लिम भाइयों का मोहर्रम का त्यौहार सभी त्यौहार हिन्दू मुस्लिम भाई एक साथ मिलकर मनाते है इस मौक़े पर समाज वादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं पूर्व चेयर मैन कैलाश केशरवानी समाज वादी पार्टी के जिला महासचिव गुलाम हुसैन नगर पालिका भरवारी के पार्षद मोहमद हुसैन भरवारी के उद्योग पति भाई शमशुल हक फैजी इफ्तारकार अहमद उर्फ गुड्डू टोस्ट समाज वादी पार्टी के व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष संतोष इंदर केशरवानी आदि काफी लोग जुलूस में शामिल हुए l
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।