कौशाम्बी6जुलाई25*धूमधाम से निकला मोहर्रम का जुलूस पुलिस प्रशासन भी रहा मुस्तैद*
*मोहर्रम की 10वी पर कर्बला में दफनाए गए ताजिया के फूल*
*कोखराज कौशाम्बी* सिराथू तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा मलाक भायल में मोहर्रम की दसवीं यौमे आशूरा पर रविवार को सभी ताजियों के फूल अक़ीदत से कर्बला में दफन किए जाएंगे इमाम हुसैन और करबला की शहादत की याद में मलाक भायल ,राला,के इलाकों में या अली या हुसैन की गूंज सुनाई दे रही है दोपहर में जोहर की नमाज के बाद ताजिया को कन्धा देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा हुसैन जिंदाबाद के नारों के बीच ताजिया को कंधे पर कर्बला की जानिब ले जाया गया वही मासूम असगर के झूले का फूल कर्बला ले जाकर दफन किया गया क्षेत्र के सभी ताजियों में मलाक भायल कमेटी की ताजिया की लोगों में खूब चर्चा रही लोगों ने कहा छोटी के साथ साथ बहुत ही खूबसूरत हैं मोहर्रम के जुलूस में सभी राजनीतिक दलों समाजिक संगठन के लोग शामिल हुए इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी तहसीलदार अन्नत राम अग्रवाल ,एसओ कोखराज चन्द्र भूषण मौर्य, सन्तोष कुमार,समस्त पुलिस प्रशासन, मौजूद रहा मलाक भायल ताजिया कमेटी के सदस्य एहसान अली,मोहम्मद अकरम,इत्मीनान, सुल्तान अहमद,आदि हजारों लोगों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। पूरे जिले में प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था के बीच मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है कहीं भी कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं है पूरे जिले में भारी पुलिस फोर्स सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*