July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी6जुलाई25*जनपद में मोहर्रम त्यौहार सकुशल व शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न*

कौशाम्बी6जुलाई25*जनपद में मोहर्रम त्यौहार सकुशल व शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न*

कौशाम्बी6जुलाई25*जनपद में मोहर्रम त्यौहार सकुशल व शांतिपूर्ण हुआ सम्पन्न*

*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का लगातार किया पैदल गश्त/भ्रमण*

*कौशांबी।* जनपद में मोहर्रम त्यौहार सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। जनपद के विभिन्न स्थानों पर मोहर्रम के जुलूस परंपरागत मार्ग से निकाले गए। मोहर्रम त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल को लगाया गया। इसके साथ ही ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी लगातार सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की गई जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्वारा जनपद में मोहर्रम त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत संवेदनशील एवं मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का लगातार पैदल गश्त/भ्रमण किया गया।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण के दौरान मोहर्रम के त्यौहार पर आयोजित किए जा रहे जुलूसों को सकुशल संपन्न कराने के लिए नियुक्त किए गए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए तथा ताजियादारों व संभ्रांत नागरिकों से वार्ता कर त्यौंहार को सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील भी की गई जिलाधिकारी ने मोहर्रम त्यौहार को सकुशल संपन्न करने के लिए अपर जिलाधिकारी श्रीमती शालिनी प्रभाकर व अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह को पर्यवेक्षणीय अधिकारी के रूप में नियुक्त किया। इसके साथ ही 04 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट एवं 19 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 39 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे, जो अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर त्योहार को सकुशल संपन्न कराया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा नियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर त्यौहार को सकुशल संपन्न कराया। ड्रोन कैमरे के माध्यम से भी लगातार सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की गई।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा गत दिनों उदयन सभागार में ताजियादारो संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक कर मुहर्रम त्योहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील भी की गई थी तथा ताजियादारो/संभ्रांत नागरिकों द्वारा बताई गई समस्याओं का निस्तारण, संबंधित अधिकारियों से कराया गया। सभी उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के थानों में भी पीस कमेटी की बैठक की गई जिलाधिकारी के निर्देश पर अधिशासी अभियंता,विद्युत ने परंपरागत जुलूस मार्गों पर लटकते विद्युत तारों को ऊंचा कराने के साथ ही अन्य आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित कराई, जिससे कोई अप्रिय घटना न होने पाए।जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी अधिशासी अधिकारियों एवं जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा परंपरागत जुलूस मार्गों पर अभियान चलाकर साफ-सफाई भी कराई गई।

 

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.