कौशाम्बी6जुलाई25*इमाम हुसैन की याद में नम हुईं आँखें: संदीपन घाट थाना क्षेत्र में शांतिपूर्वक मना मोहर्रम*
*हर्रायपुर कौशाम्बी*: हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की याद में मूरतगंज संदीपन घाट थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मोहर्रम का त्यौहार गुरुवार को शांतिपूर्वक और अकीदत के साथ मनाया गया. इस अवसर पर लाखों अकीदतमंदों की आंखें नम हो गईं, और हर तरफ इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए मातम का माहौल रहा.मोहर्रम के मौके पर ताजियादारों ने जगह-जगह लंगर और जलेबी का वितरण किया. इमामबाड़ों से ताजिए निकाले गए, जिन्हें लेकर अकीदतमंद मातम करते हुए कर्बला पहुंचे. यहां ताजिए दफन करने के बाद ताजियादार शांतिपूर्वक अपने घरों को वापस लौट गए.
इसी क्रम में आलमचंद के ताजियादारों ने पुलिस बल के साथ इमामबाड़ा से आलमचंद गांव होते हुए हर्रायपुर तकिया तक ताजिया निकाला, और फिर उसे कर्बला ले जाकर दफन किया. इसके बाद सभी शांतिपूर्वक अपने घर लौटे.
मूरतगंज, सकाड़ा, बड़ी धन्नी, पल्हना, मितुआपुर, बड़ागांव, जलालपुर, बोरियों और पढानपुरवा के ताजियादारों ने भी इमामबाड़ों से ताजिए लेकर मातम करते हुए कर्बला कशीया पूर्व कर्बला तक पहुंचाया. यहां भी ताजिए दफन करने के बाद सभी शांतिपूर्वक अपने घर वापस आए. इस दौरान ग्रामीणों ने लंगर, शरबत और जलेबियों का वितरण किया. मोहर्रम के जुलूसों के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न हुआ.कर्बला के शहीदों को किया याद इमाम हुसैन और कर्बला के 72 शहीदों की कुर्बानी को याद करते हुए अकीदतमंदों ने आंसू बहाए. इस अवसर पर इमाम हुसैन की शहादत के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया, जिसमें इंसानियत, सब्र और हक के लिए कुर्बानी की भावना निहित है.
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*