कौशाम्बी6अगस्त24*10 वर्षों से तालाब का रूप ले चुकी सड़क की मरम्मत नहीं करा सके भाजपा नेता*
*नगर पालिका भरवारी के मंगल पांडे नगर नौढिया की सड़क पर स्कूली बच्चे बीमार लोग और गांव के लोगों का निकलना हुआ मुश्किल*
*कौशाम्बी* प्रदेश में योगी की सरकार है और केंद्र में मोदी की सरकार है विकास का चारों तरफ ढिंढोरा पीटा जा रहा है जिले में आए दिन मंच लगाकर माइक से भाजपा नेता विकास की बड़ी-बड़ी बात कर रहे हैं 5 वर्षों तक कौशाम्बी की जनता ने तीनों विधानसभा से भाजपा विधायक और लोकसभा से भाजपा के सांसद को दस वर्ष विकास की जिम्मेदारी दी जिला पंचायत अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी से है नगर पालिका और नगर पंचायत में भाजपा के अध्यक्ष हैं लेकिन उसके बाद विकास नहीं दिखाई पड़ रहा है तमाम गांव क्षेत्र की गली सड़कों की दुर्दशा का हालत यह है कि लोगों को घर से निकलना मुश्किल है स्कूल के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं बीमार आदमी अस्पताल नहीं जा पा रहा है लेकिन फिर भी भाजपा के नेता अभी भी विकास के बड़े-बड़े दावे आम जनता के सामने कर रहे हैं लेकिन भाजपा नेताओं के इन गदावे की पोल गांव की गली और सड़क में जल जमाव कीचड़ खोल रही है इन नेताओं के झूठे बयान बाजी से सरकार की छवि बेहतर बनने के बाद दिन प्रतिदिन धूमिल हो रही है झूठे बयान बाजी कर भाजपा सरकार की तारीफ करने वाले नेताओं को झूठे बयान बाजी बंद कर जमीनी हकीकत में विकास कराना चाहिए जिससे जनता के बीच सच्चाई जाए और जनता के बीच सरकार की छवि बेहतर बन सके
नगर पालिका परिषद भरवारी में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की कविता पासी अध्यक्ष है उनके कार्यकाल में भी नगर पालिका क्षेत्र में विकास नहीं हो सका है नगर पालिका भरवारी के मंगल पांडे नगर नौढिया के गडरियान का पुरवा सहित कई गली और सड़क में चारों तरफ दलदल कीचड़ और जल जमाव है जिससे आम जनता को सड़क पर चलने में दिक्कत होती है चार पहिया वाहन गांव नहीं आ सकता है शादी विवाह का जश्न में भी लोगों को गांव के बाहर आना पड़ता है स्कूल के बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं बीमार अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं भाजपा के सांसद और नेताओं से बार-बार सड़क बनाए जाने की मांग की गई लेकिन भाजपा सरकार की बेहतरी की बात करने वाली भाजपा की अध्यक्ष और तत्कालीन सांसद ने गांव के लोगों को सड़क बनाकर नहीं दे सके जिससे इन नेताओं की मनसा का अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरीके से भाजपा की तारीफ कर आम जनता को झांसे में रखते हैं
More Stories
रोहतास01जुलाई25*अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता सप्ताह* *01 जुलाई 2025 से 6 जुलाई 2025 तक*
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*