कौशाम्बी6अगस्त24*मकान निर्माण में लगे मजदूर की छत से गिरकर मौत*
*कौशांबी* मंझनपुर कोतवाली के कोर्राई गांव एआरटीओ कार्यालय के पास एक मकान का निर्माण हो रहा था जिसमें महेश कोरी पुत्र दुर्गा प्रसाद कोरी निवासी ओसा कोतवाली मंझनपुर तमाम मजदूर के साथ मकान निर्माण में लगा था मंगलवार की दोपहर निर्माण के दौरान महेश कोरी उम्र 40 वर्ष छत से नीचे गिर गया है जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई है मामले की सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए हैं सूचना पुलिस को दी गई है मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है मजदूरों का आरोप है कि मकान मालिक की लापरवाही से मजदूर छत से गिरा है जिससे उसकी मौत हुई है पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मजदूर के परिवार मुआवजा दिलाए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं समाचार लिखे जाने तक मजदूरों की मांग नहीं पूरी हुई है ।
*पत्रकार उत्तम मिश्रा अखण्ड भारत संदेश* *8957751550*
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*