कौशाम्बी6अगस्त24*प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि अब 10 अगस्त*
*प्राकृतिक आपदाओं से फसल क्षतिपूर्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ उठाएं*
*कौशाम्बी* प्रधनमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन के लिए नामित भारत सरकार की बीमा कम्पनी, यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंश कम्पनी लि० के द्वारा खरीफ मौसम 2024 में प्राकृतिक आपदाओं से फसल क्षतिपूर्ति का लाभ प्राप्ति के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2024 को बढ़ाकर दिनांक-10 अगस्त 2024 तक कर दी गयी है।
यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी डॉ0 संतराम ने देते हुए अवगत कराया है कि सभी ऋणी कृषक अपने सम्बन्धित बैंक शाखा में जाकर एवं सभी गैर ऋणी कृषक नजदीकी जन सेवा केन्द्र से सम्पर्क कर फसल बीमा करा सकते हैं। इस योजना का लाभ वह भी किसान उठा सकते हैं,जो दूसरे के जमीन पर खेती करते हैं, जिनको बटाईदार किसान कहा जाता है, उन्हे एक अतिरिक्त प्रमाण पत्र देना होता है जिससे उनके भूःस्वामी द्वारा यह प्रमाणित करना होता है कि इस जमीन का सम्पूर्ण लाभ उन्हे न दे करके बटाईदार को दिया जाय।
अधिक जानकारी के लिए फसल बीमा कम्पनी के टोल फ्री नं0-14447 अथवा यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंश कम्पनी लि० कौशाम्बी के जिला प्रबंधक विपिन दूबे, मो नं0-9935060506 या जिला समन्वयक बृजेश यादव, मो० नं0-6386629964 पर काल कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है
*सुबोध केसरवानी अखंड भारत संदेश हिंदी दैनिक समाचार पत्र मंझनपुर कौशांबी*
More Stories
बिहारीगढ़6जुलाई25*दोपहर में दून हाईवे पर मोहण्ड के जंगल में छुट्टी के दिन जाम लगने से राहगीर परेशान…*
लखनऊ6जुलाई25*राजधानी लखनऊ में फर्जी NSG कमांडो को किया गया गिरफ़्तार!!
जालौन6जुलाई25*कलेक्टरो ने जीता 20 करोड़ का ईनाम !!*