January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी5सितम्बर25*मिलादुन्नबी व बारावफात का त्योहार बड़ी ही धूमधाम के साथ हुआ संपन्न*

कौशाम्बी5सितम्बर25*मिलादुन्नबी व बारावफात का त्योहार बड़ी ही धूमधाम के साथ हुआ संपन्न*

कौशाम्बी5सितम्बर25*मिलादुन्नबी व बारावफात का त्योहार बड़ी ही धूमधाम के साथ हुआ संपन्न*

*सिराथू तहसीलदार ने भ्रमण कर क्षेत्र का जाना हालचाल*

*जश्ने ए मिलाद उल नबी के त्योहार को पूरे क्षेत्र में बड़ी ही शानो शौकत से मनाया गया*

*कोखराज कौशांबी* कोखराज थाना क्षेत्र के मलाक भायल राला,बघेलपुर,बजहा में ईद मिलादुन्नबी पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लाह नारे हो तकदीर व या नबी या हुसैन के नारों के साथ जुलूस निकाला गया जुलूस मलाक भायल से चल कर राला मस्जिद तक ले जाया गया जिसमें हजरत मोहम्मद साहब के जन्मोत्सव को लेकर तमाम लोगों ने प्रसाद का वितरण किया कोई फल वितरण कर रहा था तो किसी ने मिठाई बांटी और जुलूस में बड़ी ही शानो शौकत और गानों के साथ भव्य जुलूस में चलते हुए भाई चारे के पैगाम भी दिया

सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाये रखने हेतु तहसीलदार सिराथू अन्नत राम अग्रवाल व कोखराज पुलिस बल भी लगातार अपनी निगरानी रखते हुए लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस में सहयोग करती रही इस जुलूस में हिंदू मुस्लिम भाई चारे का संदेश दिया गया मौके पर जुलूस कमेटी में एहसान अली,अकरम,इत्मिनान अहमद,सुल्तान अबरार राजू मुजफफर,हाजी कैफ़िल वरा,इमाम फिरोज आलम,भुल्लन आदि सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में त्योहार सम्पन्न हुआ।

Taza Khabar