कौशाम्बी5अगस्त24*जगह-जगह जल भराव से आवा गमन में हो रही दिक्कत*
*महेवाघाट गांव के विकास के नाम पर सरकारी योजनाएं बना करके पांच वर्षों के बीच करोड़ की रकम खर्च कर दी गई है*
*कौशाम्बी* सरसवा विकासखंड क्षेत्र के महेवा घाट गांव में ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव के लापरवाही से गांव की गलियों सड़को में जगह-जगह जल भराव हो रहा है जल भराव होने से ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कत हो रही है गांव के विकास के नाम पर सरकारी योजनाएं बना करके पांच वर्षों के बीच करोड़ की रकम खर्च कर दी गई है लेकिन करोड़ों की रकम खर्च किए जाने के बाद भी गांव में जल निकासी की समस्या बनी हुई है और थोड़ी सी बारिश में गांव की गलियों और सड़कों में जल भराव हो जाता है कीचड़ युक्त सड़को पर चलने में लोगों को दिक्कत होती है योगी सरकार विकास की बात कर रही है उनके मंत्री विधायक सांसद अधिकारी विकास योजनाओं का ढिंढोरा पीट रहे हैं लेकिन महेवा घाट गांव में जल निकासी नाली खरंजा सीसी रोड इंटरलाकिंग के नाम पर पांच वर्षों के बीच करोड़ की रकम खर्च किए जाने के बाद गांव की दुर्दशा से आम जनता परेशान हो गई है गलियों में जल भराव होता है कीचड़ भरा रहता है पानी का बहाव नहीं होता है सवाल उठता है कि सरकारी अभिलेखों में विकास योजनाएं संचालित करके कब तक सरकारी योजनाओं पर पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान लूट करते रहेंगे खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत सरसवा ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के भ्रष्टाचार में हिस्सेदारी लेकर कब तक गुलामी करते रहेंगे बढ़ते भ्रष्टाचार के बीच खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत के कारनामों पर भी सवाल खड़े हो गए हैं महेवा घाट गांव में 5 वर्षों में जल निकासी के लिए बनाई गई योजना और उस पर खर्च की गई रकम की यदि बिंदुवार जांच हुई तो ग्राम प्रधान वा पंचायत सचिव से लेकर 5 वर्ष की तैनाती के बीच खंड विकास अधिकारी और एडीओ पंचायत के कारनामों का खुलासा होगा और इन पर भ्रष्टाचार का आरोप तय होगा लेकिन भ्रष्टाचार के इस जमाने में कौन निष्पक्ष जांच करेगा और कौन इन दोषियों को दंडित करेगा योगी सरकार की व्यवस्था पर यह बड़ा सवाल खड़ा है
More Stories
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
🅰️लखनऊ07अगस्त25*प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट