कौशाम्बी4जून25*खनन अधिकारी को मिट्टी के खनन सम्बन्धित पत्रावली को शीघ्र निस्तारित करने एवं प्रत्येक मीटिंग में उपस्थित रहने के निर्देश*
*राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-02 को चार से छः लेन (चकेरी-इलाहाबाद खण्ड) एवं रामवन गमन मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक*
*कौशाम्बी।* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा एन0आई0सी0 सभागार में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-02 को चार से छः लेन (चकेरी-इलाहाबाद खण्ड) एवं रामवन गमन मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय राजमार्ग की समीक्षा के दौरान मौजा कसिया में स्थित हनुमान मंदिर से प्रतिमा को नवनिर्मित मंदिर में पुनर्स्थापित कराकर सर्विस रोड एवं नाली निर्माण के कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दियें। उन्होंने ग्राम-अन्दावॉ में कुल 96 मीटर में नाली निर्माण के कार्य को पूर्ण कराने के सम्बन्ध में भा.रा.रा.प्रा. के सक्षम अधिकारी, कर्मचारी एवं उपजिलाधिकारी सिराथू से वार्ता करके भौंतिक कब्जा लिये जाने की कार्यवाही पूर्ण करायें जाने के निर्देश दियें। उन्होंने ग्राम-केसारी में छूटी परिसम्पत्तियों के अभिनिर्णय की समीक्षा की, जिस पर सक्षम प्राधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सक्षम प्राधिकारी स्तर पर पूर्व में पारित अभिनिर्णय में संशोधन नहीं किया जा सकता। राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम की धारा 3जी(5) के अन्तर्गत आर्बिट्र्रेटर न्यायालय को अभिनिर्णय संशोधित करने का अधिकार है।
बैठक में जिलाधिकारी ने रामवन गमन मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की समीक्षा की समीक्षा के दौरान उन्होंने पल्हाना उपरहार की आराजी संख्या-105 के प्रतिकर को जल्द से जल्द निर्धारित करने तथा इसी गांव में सड़क निर्माण मे आने वाली बाधा को इसी माह दूर कराने के निर्देश दियें। इसी प्रकार ग्राम परसरा में स्थित वि़द्युत पोल को हटवाने के सम्बन्ध में अवर अभियंता को विद्युत अभियंता से संपर्क कर कार्य को जल्द से जल्द करवाने के निर्देश दियें। उन्होंने रामवन गमन मार्ग के पैकेज 04 के अन्तर्गत ग्राम-गेरीली, ढेरहा, अंदावा एवं फरीदपुर के अवरोध को 15 दिन के अन्दर हटवाने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने खनन अधिकारी को मिट्टी के खनन सम्बन्धित पत्रावली को शीघ्र निस्तारित करने एवं प्रत्येक मीटिंग में उपस्थित रहने के निर्देश दियें इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्रीमती शालिनी प्रभाकर, उप जिलाधिकारी मंझनपुर, आर.ई. एन.एच.-2 आर.आर.तिवारी, पी.आई.यू. चकेरी-इलाहाबाद खण्ड आशुतोष सिन्हा, अधिशासी अभियंता पी0डब्ल्यू0डी0, एस.पी.एम. पी.एन.सी. त्रियुगी नारायण, राजस्व निरीक्षक सहित सभी अधिशासी अभियंता अवर अभियंता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
More Stories
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*आज का राशिफल*16 अगस्त 2025 , शनिवार*
नई दिल्ली16अगस्त25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*