कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*
*विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिंदी एवं सामाजिक विज्ञान विषयों में डायट कौशांबी द्वारा दिया जाएगा प्रशिक्षण*
*कौशांबी* जिले में आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से डायट कौशांबी द्वारा विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, हिंदी एवं सामाजिक विज्ञान विषयों में आश्रम पद्धति विद्यालयों के शिक्षकों को विषय-आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण जिलाधिकारी के निर्देशन में सोशल सेक्टर और डायट के समन्वय से आयोजित किया जा रहा है।पूरे प्रदेश में पहली बार किसी डायट द्वारा आश्रम पद्धति विद्यालयों के शिक्षकों को ऐसा व्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य इन विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को उच्च स्तर पर ले जाना है।
इसके अतिरिक्त, डायट के माध्यम से इन विद्यालयों के छात्रों के लिए सभी प्रमुख विषयों के टेस्ट पेपर भी कराए गए हैं। साथ ही, जेईई एवं नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु छात्रों के क्षमता संवर्धन के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना भी बनाई गई है।प्रशिक्षण के दौरान डायट प्राचार्य, समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी की उपस्थिति रही।आज अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण डॉ. संदीप तिवारी एवं हिंदी का प्रशिक्षण डॉ. दिनेश यादव द्वारा प्रदान किया गया। शनिवार को गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषयों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें