कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[04/07, 8:38 pm] +91 89577 51550: *न पढ़ने को मिलती है किताब और न पीने की मिलता है दूध*
*खाने में प्रतिदिन मिलती है सिर्फ खिचड़ी, शिकायत करने पर मास्टर साहब करते है पिटाई*
*कौशांबी*: खंड शिक्षा अधिकारी मंझनपुर प्रमोद कुमार ने विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय देवरा का निरीक्षण 2 जुलाई को किया जहां पर उन्हें विद्यालय में कई तरह की कमियां मिली इसके साथ ही बच्चों ने प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं को न दिए जाने का आरोप लगाया। खंड शिक्षा अधिकारी को विद्यालय में मात्र 13 बच्चे उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान बच्चों ने बताया कि बुधवार को दूध का वितरण नहीं होता एमडीएम में प्रत्येक दिन सिर्फ तहरी बनती है मीनू के अनुसार एमडीएम नहीं बनता कभी कभार फल वितरण किया जाता है बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा गुणवत्ताविहीन है केवल जोड़ घटाना दिया जाता है। पुस्तक मांगने के बाद भी नहीं दी जाती है। इसके साथ ही बच्चों ने यह भी आरोप लगाया कि आपके जाने के बाद मास्टर साहब हमारी पिटाई भी करेंगे। प्राथमिक से कक्षा पांच उत्तीर्ण बच्चों के नामांकन के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया जिस कारण विद्यालय में नामांकन स्थिति खराब है। इसके अलावा अन्य कई विद्यालय में कमियां पाए जाने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने 15 बिंदुओं पर प्रभारी प्रधानाध्यापक जितेंद्र यादव को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है । *पत्रकार उत्तम मिश्रा अखण्ड भारत संदेश कौशाम्बी 8957751550*
[04/07, 9:05 pm] +91 63921 77313: *राजस्व अभिलेखागार के प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेते निजी व्यक्ति के विरुद्ध डीएम ने दर्ज कराई एफ.आई.आर*
*कौशांबी* मंझनपुर कलेक्ट्रेट स्थित राजस्व अभिलेखागार में एक निजी व्यक्ति रवि द्वारा अधिवक्ता से नकल बनाने के लिए पैसे की मांग का वीडियो मीडिया में प्रसारित होने पर जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए निजी व्यक्ति रवि के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश दिए जिलाधिकारी के निर्देश पर कोतवाली मंझनपुर में एफ.आई.आर. दर्ज करा दी गई है जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के सभी पटल सहायकों को निर्देशित किया है कि किसी भी निजी व्यक्ति को न रखा जाय। किसी पटल में निजी व्यक्ति रखा हुआ पाया जाता है तो संबंधित पटल सहायक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएंगी।
*पत्रकार फैज अहमद अखंड भारत संदेश समाचार पत्र करारी कौशाम्बी*
[04/07, 9:14 pm] +91 99194 75893: *जिलाधिकारी ने की कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा*
*आई.जी.आर.एस. की रिपोर्टिंग में लापरवाही बरतने पर उप निबंधक चायल,अधिशासी अभियंता विद्युत चायल एवं सभी चकबंदी अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश*
*कौशांबी* जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा की जिलाधिकारी ने आबकारी, परिवहन, वाणिज्यकर विद्युत, नगर-निकाय, खनन तथा स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति लाने तथा और अधिक प्रवर्तन कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को वर्षा के दृष्टिगत अपने नगर-निकायों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदारों को आर.सी. वसूली में प्रगति लाने तथा एक सप्ताह में आर.सी का मिलान कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कानूनगो एवं लेखपाल द्वारा जानबूझकर निर्विवाद वरासत को निरस्त कर दिया गया है, उन सभी कानूनगो एवं लेखपाल को चेतावनी जारी किया जाय तथा आगामी बार पुनः इस प्रकार की गलती पाई जाती है तो प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाय।
जिलाधिकारी ने आई.जी.आर.एस. की समीक्षा के दौरान रिपोर्टिंग में लापरवाही बरतने पर उप निबंधक चायल, अधिशासी अभियंता विद्युत चायल एवं सभी चकबंदी अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को राजस्व वादों के निस्तारण में अपेक्षित प्रगति लाने तथा जुलाई माह तक सभी तालाबों का पट्टा आवंटन का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए।बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
*मदन कुमार केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश 9919475893*
[04/07, 9:14 pm] +91 99194 75893: *मिट्टी का खनन एवं बालू मोरम के अवैध खनन पर 02 करोड़ 45 लाख 53 हजार की नोटिस जारी*
*जनपद में अवैध खनन परिवहन के विरूद्ध लगभग 150 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए रू0-56.85 लाख की शास्ति जमा करायी गई*
कौशांबी जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी द्वारा जनपद कौशाम्बी में अवैध रूप से साधारण मिट्टी का खनन किये जाने के प्रकरण की सम्बन्धित विभाग से जॉच करायी गयी थी। जॉच के दौरान पाया गया कि राम वनगमन मार्ग का निर्माण करने वाली संस्था मेसर्स मुण्डन इन्फ्रा एवं मेसर्स जी0आर0 इन्फ्रा द्वारा साधारण मिट्टी का अवैध खनन किया गया है। खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन के लिए मेसर्स मुण्डन इन्फ्रा के विरूद्ध रू0-10.00 लाख तथा मेसर्स जी0आर0 इन्फ्रा के विरूद्ध रू0-1 करोड़ 5 लाख के जुर्माने की नोटिस जारी की गयी है। इस प्रकार कुल रू0-1 करोड़ 15 लाख जुर्माने की नोटिस जारी की गई है।
जिलाधिकारी ने जनपद में बालू/मोरम का अवैध खनन होने की प्राप्त हो रही शिकायतों की जाँच सम्बन्धित विभाग से करायी गयी। जॉच के दौरान खनिज विभाग ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए जनपद स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा जनपद में संचालित बालू/मोरम के पट्टों में जांच कर अवैध खनन पाए जाने पर पट्टाधारकों के विरुद्ध कुल रू0-1 करोड़ 30 लाख 53 हजार की नोटिस माह जून, 2025 में जारी की गयी है। जिलाधिकारी के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा जनपद में अवैध खनन परिवहन के विरूद्ध लगभग 150 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए रू0-56.85 लाख की शास्ति जमा करायी गयी है।
*मदन कुमार केशरवानी पत्रकार अखंड भारत संदेश 9919475893*
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई25*आश्रम पद्धति आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शिक्षकों को दिया जा रहा प्रशिक्षण*