कौशाम्बी4अगस्त25*6 अगस्त को मां शीतला धाम अतिथि गृह में आ रहे है पूर्व सांसद एवं एमएलसी प्रतापगढ़*
*भरवारी कौशांबी* जनसत्ता दल पार्टी के पूर्व सांसद एवं एमएलसी प्रतापगढ़ अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल भईया 6 अगस्त दिन बुधवार को समय ग्यारह बजे मां शीतला धाम अतिथि गृह सायरा सिराथू में आ रहे है उक्त आशय की जानकारी जनसत्ता दल पार्टी कौशांबी के जिलाध्यक्ष इरफान अहमद ने आज पार्टी कार्यालय मंझनपुर में एक समीक्षा बैठक मे दी
जिलाध्यक्ष इरफान अहमद ने बताया कि जनसत्ता दल पार्टी के पूर्व सांसद एवं एमएलसी प्रताप गढ़ अपने तूफानी दौरा करते हुए कौशांबी के सायरा मां शीतला धाम अतिथि गृह मे समय ग्यारह बजे सुबह दिनांक 6 अगस्त को आ रहे हैं जहां पर अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को आगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टि गत रखते हुए दिशा निर्देश देगे lइस कार्यक्रम से पहले उक्त तिथि पर पूर्व ब्लाक प्रमुख मोहम्मद सऊद मूरत गंज इमाम गंज के निवास पर बैठक होनी थी परंतु किन्हीं कारणों से मूरत गंज इमाम गंज से कार्यक्रम निरस्त होने के बाद अब 6 अगस्त को मां शीतला धाम अतिथि गृह सायरा सिराथू मे होना सुनिश्चित हुआ है lइस मौक़े पर समीक्षा बैठक मंझनपुर मे जिलाध्यक्ष इरफान अहमद पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार बलवीर सिंह चौहान पूर्व प्रत्याशी अनिल कुमार केशरवानी राजू सिंह दहिया मंगल सिंह बेरुआ पंडित मनीष कुमार ओझा महाराज आजम खान एवं राजू सक्सेना आदि लोग मौजूद थे l
More Stories
लखनऊ4अगस्त25*इंटीग्रल यूनिवर्सिटी लखनऊ में ‘दीक्षारंभ 2025’ कार्यक्रम आयोजित*
प्रयागराज4अगस्त25* गंगा और यमुना ने धारण किया रौद्र रूप,भयावह हो रही हालत,बाढ़ और अंधेरे में डूबे 180 गांव*
कौशांबी4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें