July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी4अगस्त24*रेलवे लाइन पार करते समय फिर एक महिला की हुई मौत*

कौशाम्बी4अगस्त24*रेलवे लाइन पार करते समय फिर एक महिला की हुई मौत*

कौशाम्बी4अगस्त24*रेलवे लाइन पार करते समय फिर एक महिला की हुई मौत*

*निर्दोषों की मौत के बाद चैन की बंसी बजा रहे रेलवे अधिकारियों को आम जनता की मौत पर नहीं होता दुख*

*कुछ वर्षों के बीच दर्जनों निर्दोष लोग इसी स्थान पर मौत के मुंह में जा चुके हैं*

*मनौरी कौशाम्बी* रेलवे के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही के चलते रेल लाइन पर आए दिन दुर्घटनाएं होती है जिससे बेवजह निर्दोष लोगों की मौत होती है निर्दोषों की मौत के बाद पूरा परिवार बिखर जाता है और लोग उसकी भरपाई पूरे जीवन नहीं कर पाते हैं लेकिन रेलवे के अधिकारी चैन की बंसी बजा रहे हैं आम जनता के मौत से उन्हें कोई दुख नहीं होता है रेलवे फाटक के पास लगातार मौत होने के बाद बार-बार लोगों की मांग के बाद भी रेलवे ने मौत के अड्डे पर चाहरदिवारी लगाने का प्रयास नहीं किया है रेलवे के इस लापरवाही के बाद नगर के लोगों में जबरदस्त आक्रोश ब्याप्त है और कभी भी सड़क पर उतरकर नगर के लोग विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं जिसका खामियाजा रेलवे को भुगतना पड़ सकता है

जानकारी के मुताबिक पिपरी थानांतर्गत मनौरी बाजार में रविवार को रेलवे लाइन पार करते समय फिर एक महिला की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई महिला की मौत के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और मौके पर लगी भीड़ की जुबान में रेलवे के अधिकारियों के लिए भला बुरा ही निकल रहा था जानकारी के मुताबिक महिला पूजा उम्र 30 वर्ष लगभग पत्नी गणेशी निवासी असरफ पुर रविवार को अपने घर गृहस्थी का सामान खरीदने मनौरी बाजार जा रही थी बाजार में सामान खरीदने जा रही महिला रेल लाइन पार करने लगी इसी बीच अचानक वह खंभा नंबर 298/22 और 298/24 के बीच ट्रेन से टकरा गई है जिससे महिला के चीथड़े उड़ गए और उसकी दर्दनाक मौत हो गई है

कुछ वर्षों पूर्व रेल लाइन के ऊपर पुल बनाए जाने के बाद पुराने रेलवे फाटक को आवा गमन के लिए रेलवे ने बंद कर दिया है लेकिन रेलवे फाटक के बगल से थोड़ी सी जगह रेलवे की छूटी हुई है जिससे पैदल और साइकिल वाले रेलबे के किनारे से निकलने लगते हैं और अचानक ट्रेन आने से वह देख नहीं पाते और रेल लाइन पार करने वालो को मौत के मुँह में यमराज उठा ले जाते हैं कुछ वर्षों के बीच दर्जनों निर्दोष लोग इसी स्थान पर मौत के मुंह में जा चुके हैं आखिर कितनी मौत के बाद इस मौत के रास्ते को रेलबे के अधिकारियों द्वारा बंद किया जाएगा रेल मंत्रालय से लेकर रेलवे के अधिकारियों की इस लापरवाही के बाद आम जनता के बीच जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है लेकिन उसके बाद भी रेलवे के अधिकारी मौत के इस रास्ते को बंद करने को तैयार नहीं दिखाई पड़ रहे हैं

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.