October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी4अक्टूबर25*शिक्षा के साथ सेहत भी जरूरी 92 विद्यालयों को मिली स्वच्छता की सौगात*

कौशाम्बी4अक्टूबर25*शिक्षा के साथ सेहत भी जरूरी 92 विद्यालयों को मिली स्वच्छता की सौगात*

कौशाम्बी4अक्टूबर25*शिक्षा के साथ सेहत भी जरूरी 92 विद्यालयों को मिली स्वच्छता की सौगात*

*कौशाम्बी* आकांक्षी ब्लॉक मंझनपुर के बीआरसी सभागार में शनिवार को स्वच्छता और स्वास्थ्य का नया संदेश गूंजा ,यहां डिटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया प्रोग्राम का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार द्वारा और जिला प्रमुख कृष्णकांत मिश्रा ने मिलकर ब्लॉक के 92 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को स्वस्थ और स्वच्छता की अहमियत बताई इस कड़ी में प्रत्येक विद्यालय को डेटॉल साबुन वाली स्वच्छता किट भेंट की गई प्रमोद कुमार ने यह कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्वस्थ रखना भी उतना ही आवश्यक है संभवत यह जनपद की पहली पहल है इस कार्यक्रम में रविंद्र कुमार एवं कृष्णकांत मिश्रा डी सी कौशांबी के द्वारा शिक्षकों को स्वच्छता से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया इसमें शिक्षकों के द्वारा बहुत ही उत्साह के साथ प्रतिभाग़ दिया गया। ओम दत्त वॉलेंटियर डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया एवं बी आर सी स्टॉफ भी उपस्थित रहे।

Taza Khabar