कौशाम्बी4अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
[04/10, 7:32 pm] +91 81156 50600: *जिम्मेदारों की हीला हवाली से 4अक्टूबर से प्रस्तावित ,5 अक्टूबर से होगा रामलीला*
*सीओ ऑफिस में रामलीला कमेटी,व्यापारियों के साथ एसडीएम ने ली बैठक*
*अझुवा कौशाम्बी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा में 4 रामलीला से रामलीला एवं 11,12 अक्टूबर को दशहरा मेला प्रस्तावित था लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते एक दिन बाद यानि 5 अक्टूबर से रामलीला और 11 एवं 12 अक्टूबर को विशाल मेला लगेगा।
बता दें कि 5अगस्त को भोला चौराहे के पास एक स्कूल जा रहे छात्र की ट्राला से कुचलकर मौत हो गई जिस पर जिले के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अ झु वा बस्ती के हाइवे में स्थित सभी कट बंद कर दिए गए ।सर्विस लाइन को अतिक्रमण मुक्त कराकर प्रशासन ने बस्ती आदि का आवागमन सर्विस लाइन से करवा दिया हालांकि इस कार्य से कस्बे के अंदर हाइवे में हो रहे दुर्घटना,और मौतें बिल्कुल रुक गया ।मंडी समिति गेट के सामने खुले मात्र एक ही हाइवे कट से अझुवा पैक हो गया पिछले 2 माह से अझुवा का व्यापार पूर्ण प्रभावित हो गया ,इस दौरान व्यापारियों ने तमाम नेताओं से मिलकर अ झु वा की समस्या से अवगत कराया लेकिन कट खुलने कोई समाधान नहीं निकला ।व्यापारियों , दुकानदारों के व्यापार ध्वस्त होने से रामलीला,दशहरा आयोजन से दूरी बना ली हालांकि इन 2 माह के बीच जिम्मेदारों के मध्य तमाम मीटिंग हुई जो फोटोबाजी तक सीमित रह गई,रामलीला मंचन में व्यवधान देख नगर पंचायत अझुवा चेयरमैन प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुशवाहा ने कमेटी और व्यापारियों के बीच समन्वय स्थापित कर एसडीएम सिराथू योगेश गौड़ द्वारा सर्किल ऑफिसर सिराथू सत्येंद्र तिवारी के साथ बीती शाम बैठक ली । दोनों अधिकारियों ने अझुवा हाइवे में भोला चौराहे,टांडा मोड़,स्वीटी स्वीट हाउस गली के कट खुलने की सहमति जताई।तमाम व्यापारियों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा जिले के उच्च अधिकारी कट खोलेंगे लेकिन व्यापारियों के व्यापार नष्ट करने के बाद,प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षित घर पहुंचना चाहता है क्या कट खोलने के बाद दुर्घटना से बचाव हेतु कोई तरीका नहीं, अझुवा हाइवे में जब तक स्थाई समाधान नहीं हो जाता स्पीड मीटर लगवा दें,रंबल स्ट्रिप, संकेतांक सहित तमाम उपाय किए जा सकते हैं ,दुर्घटना हो रही थी तो इसकी जिम्मेदार व्यापारी कैसे हो गए??
[04/10, 8:19 pm] +91 99191 96696: *समाधान दिवस की हकीकत 99 शिकायत में पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण*
*जिलाधिकारी ने तहसील चायल में सुनी जनशिकायतें*
*कौशाम्बी।* जिले के सभी तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने तहसील चायल में जनशिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को तहसील दिवस एवं आई.जी.आर.एस.शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत प्राप्त प्रार्थना-पत्रों पर संबंधित अधिकारियों को ऑनलाइन आवेदन कराकर पात्रता की स्थिति में लाभान्वित करने के भी निर्देश दिए सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 01 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। तहसील मंझनपुर में कुल 28 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया तथा तहसील सिराथू में कुल 35 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 02 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
[04/10, 8:19 pm] +91 99191 96696: *मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों को कराया अन्नप्राशन*
*छात्रा लक्ष्मी को एक दिन का बनाया गया ग्राम प्रधान*
*कौशांबी।* मुख्य विकास अधिकारी विनोद राम त्रिपाठी ने शनिवार को ग्राम टेनशाह आलमाबाद एवं खोरा में वी.एच.एस.एन.डी. सेशन का भ्रमण कर आंगनबाड़ी कार्यकत्री,आशा व ए.एन.एम. को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए मुख्य विकास अधिकारी ने मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत ग्राम टेनशाह आलमाबाद में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों को अन्नप्राशन कराया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।कार्यक्रम में कक्षा 08 की छात्रा लक्ष्मी को एक दिन का ग्राम प्रधान भी बनाया गया।
[04/10, 8:19 pm] +91 99191 96696: *मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत विशेष जागरूकता अभियान आयोजित*
*कौशांबी।* पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र संदीपनघाट थाना के ग्राम आलमचंद्र में चरवा थाने के पंचायत भवन समसपुर में कौशाम्बी थाना के पंचायत भवन कोसम इनाम में सैनी थाना क्षेत्र में भ्रमण रहकर मोहब्बतपुर पइंसा थाना के पंचायत भवन अफजलपुर वारी में कड़ाधाम थाना के शीतला माता मंदिर में महेवाघाट थाना के सरसवा विकास खंड कार्यालय में पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर करारी थाना क्षेत्र में भ्रमण रहकर सराय अकिल थाना के ब्लॉक नेवादा में पिपरी थाना के ब्लॉक चायल में कोखराज थाना क्षेत्र के ग्राम शहजादपुर में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत विशेष जागरूकता अभियान संचालित किया गया। इस अवसर पर समस्त थानो की एंटी रोमियो टीम एवं शक्ति दीदी दल द्वारा बाजारों,कस्बों, गांव, मंदिरों एवं दुर्गा पंडालों का भ्रमण कर बालिकाओं एवं महिलाओं को साइबर अपराध से सुरक्षा, महिला सम्मान, नारी स्वावलंबन एवं शासन की योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। साथ ही उपस्थित आमजन को पर्व के दौरान सुरक्षा, शांति व सौहार्द बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया।
[04/10, 8:19 pm] +91 99191 96696: *पश्चिम शरीरा पुलिस के खुलासे पर एक बार फिर खड़े हुए बड़े सवाल*
*गायब बालिका के अपने ही किराए के घर पर मौजूदगी का सीसीटीवी कैमरा कर रहा पुष्टि*
*बालिका से शादी करने से इनकार करने पर निर्दोष युवक को थाना पुलिस ने बना दिया बड़ा अपराधी*
*कौशांबी।* पश्चिम शरीरा थाना पुलिस द्वारा 18 सितंबर को बालिका को बरामद कर आरोपी युवक विकास की गिरफ्तारी करने और उसे 21 सितंबर को अदालत में पेश कर जेल भेजने के मामले पर एक बार फिर थाना पुलिस के खुलासे पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं पुलिस की मनगढ़ंत कहानी की पोल सीसीटीवी कैमरे ने खोल दी है सवाल उठता है कि आखिर थाना पुलिस खुलासे के नाम पर क्यों फर्जीवाडा कर रही है सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद थाना पुलिस द्वारा आरोपी बनाए गए युवक पर जब आरोप नहीं साबित होता तो थाना पुलिस क्यों बेवजह निर्दोषों को प्रताड़ित परेशान कर फर्जी खुलासा कर अपनी पीठ खुद थपथपा रही है फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र की एक लड़की के गायब करने के मामले में पुलिस ने निर्दोष युवक को जेल भेज दिया है लेकिन जिस लड़की को गायब करने की बात की जा रही है वह अपने किराए के कमरे धाता में मौजूद है और इस बात की पुष्टि मकान मालिक के घर में लगे सीसीटीवी कैमरा कर रहा है जिससे थाना पुलिस के खुलासे पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं आखिर फर्जी खुलासा कर थाना पुलिस हीरो क्यों बनना चाहती है
फतेहपुर जनपद के धाता थाना अंतर्गत जाम गांव निवासी विकास कुमार पुत्र भैया लाल धाता कस्बे में कोचिंग करते हैं एक लड़की भी धाता में कोचिंग कर रही है दोनों परिवार के रिश्तेदारियां कयामपुर गांव में है और रिश्तेदारों ने दोनों परिवार के बीच शादी करने की बात रखी लेकिन युवक के परिवार ने बालिका से शादी करने से इनकार कर दिया इसके बाद घाता पुलिस ने तो युवक पर कार्यवाही नहीं की लेकिन कौशांबी के पश्चिम शरीरा थाना के चम्पहा पुलिस चौकी इंचार्ज नितेश कुमार त्रिपाठी ने बालिका की शादी युवक से कराने का ठेका ले लिया और शादी कराने का ठेका के तहत युवक पर साजिश रचना चौकी इंचार्ज ने शुरू कर दिया काली रंग की माफियाओं की थार गाड़ी में 17 सितंबर की रात चम्पाहा चौकी इंचार्ज दो सिपाही विपिन यादव और उदयभान के साथ फतेहपुर के जाम गांव पहुंच गए और आधी रात को धाता थाने की पुलिस के सहयोग से विकास के घर की तलाशी के बाद विकास को धाता थाने पकड़ ले गए जब कि दूसरे जिले में गिरफ्तारी के लिए आदेश लिए जाने का कानून है परिवार के विनती करने के बाद एक लाख की डिमांड पर 20 हजार मिलने के बाद युवक को पुलिस ने छोड़ दिया और सुबह पश्चिम शरीरा थाने बुलाया जिस पर परिवार के लोग 18 सितम्बर को विकास को लेकर धाता थाना पुलिस के पास पहुंच गए पुलिस ने आरोप लगाया कि तुमने बालिका को भगाया है कुछ देर बाद डायल 112 पुलिस दिनेश सिंह के मकान से बालिका को धाता लेकर पुलिस पहुंच गई लेकिन घर से बालिका को लाने की घटना का भंडाफोड़ मकान मालिक दिनेश सिंह के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे ने कर दिया पुलिस की थार गाड़ी सीसीटीवी कैमरे में दिखाई पड़ रही है पुलिस की थार गाड़ी में बालिका दिखाई पड़ रही है उसके बाद आरोपी युवक और बालिका को पश्चिम शरीरा पुलिस थार गाड़ी से अपने साथ ले आई लेकिन इसी मामले में पश्चिम शरीरा थाना पुलिस ने विकास को बालिका के गायब करने के आरोप में गिरफ्तारी दिखाते हुए जेल भेज दिया है अब पहला सवाल उठता है कि पूरा मामला धाता थाना क्षेत्र का है तो फिर कौशांबी पुलिस को इसमें हस्तक्षेप करने की क्या जरूरत थी दूसरा सवाल उठता है कि जब स्टेट बैंक धाता के बाहर लगा और मकान मालिक के घर धाता पर लगा सीसीटीवी फुटेज बालिका को अपने किराए के घर में मौजूद होने का प्रमाण दे रही है तो फिर बालिका को गायब करने का कहां सवाल उठता है तीसरा सवाल उठता है कि गिरफ्तारी के बाद तीन दिनों तक किस कानून नियम के तहत थाना पुलिस ने युवक को अपने हिरासत में रखा है चौथा सवाल उठता है कि 20 हजार युवक के परिवार से पुलिस ने किस शुल्क के रूप में वसूल किया है और वह थाने में किस रजिस्टर में दर्ज किया गया है लेकिन बालिका के परिजनों से पुलिस ने बालिका की फर्जी तरीके से गायब होने की साजिश रच कर युवक को जेल भेज कर उस पर शादी करने का दबाव बना दिया है जब दोनों परिवार फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र के निवासी हैं और बालिका के गायब होने के बात भी बालिका का परिवार फतेहपुर जिले की घटना दिखा रहे हैं तो फिर कौशांबी पुलिस का इस घटना में हस्तक्षेप कैसे हुआ चौकी इंचार्ज के इस कारनामे के बाद एक बार फिर पूरी पुलिस वर्दी शर्मसार होती दिख रही है फर्जी खुलासा कर वाहवाही लूटने वाले पुलिस कर्मियों के कारनामों की जांच करते हुए इन्हें दंडित किए जाने की जरूरत है मामले को लेकर युवक के पिता भैया लाल पुत्र रामखेलावन सरोज ने 29 सितंबर को पुलिस अधीक्षक कौशांबी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर थाना पुलिस के कारनामे का खुलासा कर दोषी पुलिस कर्मियों को दंडित किए जाने की मांग की है अब सवाल उठता है कि फर्जी खुलासा के मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच होकर के दोषी पुलिस कर्मियों को दंडित किया जाएगा या फिर लीपा पोती शुरू होगी।
More Stories
अयोध्या14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें
मथुरा14अक्टूबर 25* मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत थाना महावन मे महिलाओं को किया गया आत्मनिर्भर एवं जागरूक*
रोहतास14अक्टूबर25* शिवानी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार*