कौशाम्बी4अक्टूबर25*केसरवानी महिला सभा का डांडिया नाइट/ गरबा का भव्य आयोजन*
*विजेताओं को किया गया सम्मानित*
*अझुवा कौशाम्बी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा में बीती रात केसरवानी महिला सभा के बैनर तले डांडिया नाइट गरबा का भव्य आयोजन शांति मैरेज हाल में भव्य तरीके से संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अझुवा चेयरमैन शांतिदेवी कुशवाहा ने किया डांडिया नाइट कार्यक्रम में नगर क्षेत्र के तमाम जोड़ों ने भाग लिया महिला पुरुषों की जोड़ियां और युवतियों ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ डांडिया उत्सव मनाया,युवतियों ने पूरे जोश और ऊर्जा के साथ भाग लिया और हर तरफ मस्ती और उल्लास का माहौल देखा गया,पारंपरिक परिधान ,रंग-बिरंगे परिधानों से संजी युवतियों और बच्चियों ने बॉलीवुड गानों और डांडिया की धुन पर देर रात तक नृत्य प्रस्तुत किया डांडिया की धुन बजते ही पूरा पंडाल नृत्य में लीन हो गया था आकर्षक सजावट में डांडिया उत्सव देखते ही बनता था। लोगों ने धार्मिक उत्साह के साथ गरबा और डांडिया खेल कर मां दुर्गा से सुख समृद्धि की प्रार्थना की मुख्य अतिथि शांति देवी कुशवाहा ने कहा ऐसे आयोजनों से सामाजिक तानाबाना भी मजबूत होता है, ऐसे कार्य क्रम धार्मिक परंपराओं को जीवित रखने के साथ-साथ सामाजिक समरसता और आपसी सौहार्द को भी बढ़ावा देते हैं।इस कार्यक्रम के आयोजक अमर ज्वैलर्स ,एल बी एस स्कूल,दिनेश वाच हाउस ,उदय किराना,रवि किराना ,गुप्ता ढाबा,शिबू अग्रहरी,एम एसटी पिज्जा वाले,कमलेश केसरी नंदन,दीप पैलेस,ओम सीमेंट,,विवेक दाल,ऋतिक गारमेंट्स ,कृष्णा साड़ी सेंटर रहे ।जोड़ा डांस प्रतियोगिता की प्रथम विजेता गुंजा और पूजा एवं द्वितीय श्रेया और तान्या रही हैं,डांडिया गरबा क्वीन का प्रथम पुरस्कार रोहित केसरवानी और मुस्कान केसरवानी,द्वितीय स्वाति_ अनुपम केसरवानी,तीसरी विजेता थीं कुमकुम विष्णु मोदनवाल,मैचिंग ड्रेस प्रतियोगिता का खिताब रेनू मान्या को दिया गया। एकल नृत्य में तेजस्वी आर्य को प्रथम व एलीना अग्रहरि को द्वितीय,नेहा केसरवानी को तृतीय पुरस्कार दिया गया है।आयोजकों ने कुशल आर्य ,शुभम अग्रहरी, आर्यन केसरवानी ,अमन केसरवानी, रितिक अग्रहरि, शिव केसरवानी, अमन केसरवानी जैसे छोटे बच्चों का बहुत-बहुत बधाई और आशीर्वाद दिया है कि इन बच्चों का योगदान इस कार्यक्रम में बहुत ही सराहनीय रहा है।
More Stories
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार
अयोध्या14अक्टूबर25*माँ कामाख्या धाम में दीपोत्सव की तैयारियों का विधायक रामचंद्र यादव ने लिया जायजा
रामपुर14अक्टूबर25*आजम खान ने सुरक्षा लेने से किया इंकार*