कौशाम्बी4अक्टूबर24*व्यापारी को जबरन घर से उठाकर बंधक बनाने की हुई कोशिश*
*दो गुना रकम देने के बाद भी सूदखोर दबंगों का कर्ज नही हुआ खत्म*
*कर्जदार की किडनी निकाल कर रकम वसूलने की धमकी दे रहे है सूदखोर*
*कौशाम्बी* सरायंं अकिल कस्बे के एक दबंग ने दी गई रकम के बदले दोगुना से भी ज्यादा की वसूली कर ली। इस पर भी जब इसका मन नहीं भरा तो गुरुवार को व्यापारी को जबरन घर से उठाकर बंधक बनाने की कोशिश की। मामला पटेल चौराहे के एक व्यापारी के घर में घुसकर व्यापारी को जबरन घसीटते हुए कार में बैठाने और बंधक बनाकर पांच गुना रकम वसूलने का है।
जानकारी के मुताबिक सरायं अकिल कस्बे के एक दबंग सूदखोर ज्ञानबाबू स्वर्णकार ने पटेल चौराहा निवासी एक व्यापारी को 2,15,000 रुपए बतौर क़र्ज़ दिया। व्यापारी ने इसके बदले में 4,63,192 रुपए लौटा भी दिए,लेकिन दबंग ने उससे जबरन 5 गुना रकम लौटाने को कहा और धमकी दी कि अगर 24 घंटे में 5 गुना रकम यानी 10,75,000 रुपए नहीं लौटाया तो घर से उठा ले जाउंगा और किडनी निकाल कर रकम वसूल कर लूंगा। घर वालों को लाश भी नसीब नहीं होगी।
दबंग की धमकी से व्यापारी का पूरा परिवार सदमे में है। शासन प्रशासन और पुलिस में दबंग ऊंची पंहुच भी रखता है,जिससे स्थानीय स्तर पर कोई सुनवाई न होने के डर से व्यापारी की पत्नी ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है और शासन से गुहार लगाई है कि इस दबंग से उसका लिखित हिसाब करवाया जाए,ताकि पता तो चले कि रकम पांच गुना कैसे हो गई।

More Stories
कौशाम्बी २३ जनवरी २६**कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने किया हीरो बाइक शो रूम का शुभारंभ*
सुल्तानपुर २३ जनवरी २६*प्रशासन की उदासीनता बनी जानलेवा, पीरोसरैया व पूरे राधे पंडित एक्सीडेंटल हब*
बाँदा २३ जनवरी २६**माननीय सांसद राहुल गांधी जी के द्वारा बांदा निवासी शुभम दुबे को आरबीएल RBL के सीज़न 6 मैच में मिला‘बेस्ट फील्डर’ का पुरस्कार_*