कौशाम्बी4अक्टूबर24*पूर्व विधायक नीलम करवरिया की मौत पर दुख व्यक्त करने उनके आवास पहुंचे कांग्रेसी*
*कौशाम्बी* कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने पूर्व विधायक उदयभान करवरिया की पत्नी पूर्व विधायक स्वर्गीय नीलम करवरिया के निधन की सूचना प्राप्त होने पर कल्याणि देवी स्थित उनके आवास जाकर पूर्व विधायक उदय भान कांवरिया से मिलकर शोक व्यक्त किया !
पूर्व विधायक स्वर्गीय नीलम करवरिया के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए ईश्वर से कामना किया कि मृतक शरीर को अपने चरणों में स्थान दें शोक कुल परिवार से मिलने गए कौशांबी जिला अध्यक्ष गौरव पांडेय पूर्व विधायक विजय प्रकाश पूर्व प्रत्याशी तलत अजीम एनएसयूआई अध्यक्ष अमित द्विवेदी आजाद ,हरकेश तिवारी मुकुंद तिवारी फ़ूजैल हाशमी किशोर वाष्णेय आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें