October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी4अक्टूबर24*तीन दिवसीय स्काउट और गाइड प्रथम सोपान जांच शिविर का हुआ शुभारंभ*

कौशाम्बी4अक्टूबर24*तीन दिवसीय स्काउट और गाइड प्रथम सोपान जांच शिविर का हुआ शुभारंभ*

कौशाम्बी4अक्टूबर24*तीन दिवसीय स्काउट और गाइड प्रथम सोपान जांच शिविर का हुआ शुभारंभ*

*कौशाम्बी* टी आर एस इंटरनेशनल स्कूल सराय अकिल में भारत स्काउट और गाइड के तत्वावधान में स्काउट गाइड तीन दिवसीय प्रथम सोपान जांच शिविर का शुभारंभ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्कूल के प्रधानाचार्या श्री मती निधि शर्मा रही। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम आरंभ से पहले मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । विद्यालय के गाइड कैप्टन तनु अग्रहरि ने मुख्य अतिथि को स्कार्फ पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि स्काउटिंग गाइडिंग से बच्चों को शैक्षिक, नैतिक, शारीरिक, मानसिक आदि का सर्वांगीण विकास होता है साथ ही स्काउट गाइड सेवा कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं स्काउट गाइड से अनुशासन भाईचारा व बाहरी जीवन जीने की एक कला है। श्याम बाबू यादव जिला संगठन कमिश्नर स्काउट वैशाली सिंह गाइड कैप्टन व तनु अग्रहरि गाइड कैप्टन ने स्काउट गाइड को ध्वज शिष्टाचार, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत,प्रार्थना, टोली का गठन, शैल्यूट, बायां हाथ मिलाना आदि के बारे में बताया कार्यक्रम का संचालन श्याम बाबू यादव के द्वारा किया गया

Taza Khabar