कौशाम्बी4अक्टूबर23*पीएम किसान योजना के अवशेष लाभार्थियों का आधार सीडिंग व ईकेवाईसी15 दिनों में कराए पूर्ण–सीडीओ*
*2,11,437 लाभार्थी पंजीकृत है जिनमें से कुल 1,94,801 लाभार्थियों का भूलेख अंकन किया जा चुका है*
*कौशाम्बी।* प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा बैठक डॉ रवि किशोर त्रिवेदी मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में दि0 04 अक्टूबर को की गयी समीक्षा बैठक में उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि पी0एम0 किसान योजनान्तर्गत कुल 2,11,437 लाभार्थी पंजीकृत है जिनमें से कुल 1,94,801 लाभार्थियों का भूलेख अंकन किया जा चुका है तथा 19,491 लाभार्थियों का भूलेख अंकन अवशेष है। उक्त 1,94,801 भूलेख अंकित लाभार्थियों में से मात्र 1,26633 लाभार्थी ऐसे जिनका बैंक खाता आधार सीडिंग एवं ई-केवाईसी पूर्ण है। अवशेष 68,168 लाभार्थियों में से 59,742 लाभार्थियों का ई-केवाईसी व 8,426 लाभार्थियों का आधार सीडिंग अवशेष है।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि पी0एम0 किसान योजना के अवशेष लाभार्थियों का आधार सीडिंग व ई0के0वाई0सी0 आगामी 15 दिनों में सी0एस0सी0/वी0एल0ई0, डाकघर प्रतिनिधि, कृषि विभाग के कर्मचारी, ग्राम विकास अधिकारी/ पंचायत अधिकारी, ग्राम पंचायत सहायक/रोजगार सेवक के माध्यम से पूर्ण करा लिया जाये, जिससे कि पी0एम0 किसान लाभार्थियों को 15वीं किस्त का लाभ प्राप्त हो सके। जिन लाभार्थियों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है उनका खाता इण्डियन पोस्ट पेमेन्ट बैंक में खुलवायें तथा ग्राम स्तर पर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार स्वयं व ग्राम प्रधान के माध्यम से करायें, क्योंकि पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उन्हीं लाभार्थियों को प्राप्त होगा जिनका उक्त तीन कार्य भूलेख अंकन, ई-केवाईसी व बैंक खाता आधार से लिंक होगा इस मौके पर राजस्व विभाग के तहसील स्तर के अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, कृषि रक्षा अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी व उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी मंझनपुर सिराथू, इण्डियन पोस्ट पेमेन्ट बैंक के वरिष्ठ प्रबन्धक तथा जिला प्रबन्धक सी0एस0सी0 एस0पी0वी0 कौशाम्बी उपस्थित रहे।
More Stories
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।
कानपुर नगर22नवम्बर24*विधानसभा सीसामऊ उपचुनाव मतगणना की तैयारियों का कानपुर पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा।*