कौशाम्बी4अक्टूबर23*खलिहान की जमीन में हो रहा अवैध कब्जा लेखपाल कानूनगो बने उदासीन*
*कौशांबी* सिराथू तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंदावा की खलिहान की दो बीघा से अधिक सरकारी जमीन पर बेखौफ तरीके से दबंग के कब्जे हो रहे हैं सरकारी जमीन का का नंबर 813 /1240 बताया जाता है जिसकी पैमाइश भी हो चुकी है सरकारी जमीन के कब्जे के मामले में क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो की भूमिका सवालों के घेरे में है कब्जा धारकों से अवैध वसूली कर सरकारी संपत्ति कब्जा कराए जाने का आरोप लेखपाल कानूनगो पर है कई दिन बीत जाने के बाद भी सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं रुक सका है दोषी लेखपाल और कानून गो पर अभी तक अधिकारियों ने कार्यवाही नहीं की है जिससे सरकारी संपत्ति भी सुरक्षित नहीं दिखाई पड़ रही है आखिर सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले लोगों पर अभी तक कार्यवाही कर सरकारी जमीन बचाने का प्रयास राजस्व लेखपाल ने क्यों नहीं किया है उसकी निष्ठा पर यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है इलाके के लोगों ने डीएम कमिश्नर का ध्यान आकर्षित करते हुए सरकारी जमीन पर कब्जे को रोके जाने कब्जा करने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तारी कराए जाने और सरकारी जमीन कब्जे के मामले में लापरवाही बरतने वाले लेखपाल और कानून गो का निलंबन कर इन पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी*
More Stories
*दिल्ली07अगस्त25 – नेता विपक्ष राहुल गांधी की प्रेसवार्ता*
केरल07अगस्त25*खराब सड़कों के लिए जनता से टोल नहीं वसूला जा सकता केरल हाईकोर्ट ने टोल वसूली पर लगाई रोक
लखनऊ07अगस्त25*उप्र सरकार की कैबिनेट में 19 अहम प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही दो सप्लीमेंटरी प्रस्तावों पर हुई चर्चा