October 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी31मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

कौशाम्बी31मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें

[31/03, 7:10 pm] Yashvant Singh Kaushambi: *कौशाम्बी* नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण लिस्ट हुई जारी, जिले की दोनों नगर पालिका की आरक्षण लिस्ट हुई जारी, यूपी शासन ने नगर निकाय के लिए आरक्षण लिस्ट कर दी जारी, कौशाम्बी जिले की भरवारी नगर पालिका अनुसूचित जाति महिला और मंझनपुर नगर पालिका अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है l कौशाम्बी मे अब राजनीति करने वालो को सदमा लग गया है l. भरवारी नगर पालिका सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित थी जिसके बाद यहा सामान्य ,ओबीसी और अनुसूचित जाति सभी वर्ग के प्रत्याशी मैदान मे थे लेकिन आरक्षण जारी होने के बाद सामान्य वर्ग की सीट समाप्त कर अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित कर दी गई है जिससे अब सभी के अरमानो पर पानी फिर गया है l
[31/03, 7:27 pm] Yashvant Singh Kaushambi: *कौशाम्बी* थाना पश्चिम शरीरा के अषाढ़ा चौकी के क्षेत्र अषाढ़ा ग्राम सभा से लकौडा तक प्रधानमंत्री योजना के तहत बनाई गई रोड जिससे लगभग रू50000000 का खर्च हुआ जोकि अषाढ़ा ग्राम से होकर गुजरती है 300 मीटर का रास्ता ग्रामसभा से निकाला गया है जो आधा दर्जन के करीब ब्रेकर बना गए हैं जिससे आते जाते छात्र छात्राओं व ग्रामीणों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, आए दिन चोटिल हो जाते है जिससे इसकी शिकायत उच्चाधिकारी से की गई, ब्रेकर नहीं हटाया गया आए दिन घायल हो जाते और झोलाछाप अस्पताल में होता है इलाज