कौशाम्बी31मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
[31/05, 6:46 pm] +91 99194 75893: *धान की नर्सरी डालने से पहले किसान करें भूमि एवं बीज शोधन*
*कौशाम्बी* जिला कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रजीत यादव ने किसान भाईयों को सूचित किया है कि धान की नर्सरी का सीजन नजदीक आ रहा हैं, फसलों को रोगों एवं कीड़ों से बचाव के लिए भूमि एवं बीज शोधन अवश्य करें, क्योंकि बीज शोधन करने से फसलों में बीज जनित रोगों की समस्या नहीं आती। इसी प्रकार भूमि शोधन करने से भूमि में रोग और कीडों की समस्या समाप्त हो जाती हैं। गतवर्ष जिन कृषकों ने भूमि एवं बीज शोधन किया था उनकी फसलों में कोई रोग नहीं लगा। उन्होने बताया कि बीज शोधन के लिए किसान भाई बीज को रात भर पानी में भिगोंने के बाद दूसरे दिन बीज को पानी से निकाल कर 2.5 से 3 ग्राम कार्वेण्डाजिम 50 प्रति० या थीरम 75 प्रति० अथवा 4 से 5 ग्राम टाइकोडर्मा प्रति किलोग्राम बीज की दर से 4 से 5 लीटर पानी में 10 ग्राम गुड़ के साथ घोलकर बीज में मिला दें, उसके बाद बीज को छाये में अंकुरित होने तक रख दें, तत्पश्चात बीज को नर्सरी के लिए प्रयोग करें।
इसी प्रकार भूमि शोधन के लिए 2.5 किलोगा्रम प्रति हेक्टेयर टाइकोडर्मा या बिबेरिया बैसियाना 65 से 70 किलोग्राम सड़ी गोबर की खाद में मिलाकर एक सप्ताह के लिए छायेयुक्त स्थान में रखकर आवश्यकतानुसार पानी का छीटा मारते रहें। इसके बाद टाइकोडर्मा से मिली गोबर की खाद को फसल लगाने से पहले खेत में डालकर जुताई करा दें। भूमि शोधन एवं बीज शोधन के लिए रसायन कृषि रक्षा इकाइयों पर 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान जिला कृषि रक्षा अधिकारी से मोबाइल नम्बर-9889609438 पर सम्पर्क कर सकतें हैं
[31/05, 6:51 pm] +91 81156 50600: *चौथी मंजिल की खुली छत में युवक का मिला झुलसा शव,मचा हड़कंप*
*अझुवा कौशांबी* सैनी कोतवाली के आदर्श नगर पंचायत अझुवा वार्ड नंबर 10 नेहरू नगर के एक मकान की चौथी मंजिल में खुली छत पर एक युवक का झुलसा हुआ शव मिला है ।
जानकारी के मुताबिक सुरेश कुमार साहू निवासी वार्ड नंबर 1 भौंतर नगर पंचायत अझुवा बैग बनाने का कारोबार करते हैं रोशन लाल केसरवानी करीब 2 दशक से इनके यहां बैग बनाने का कार्य करते हैं । सुरेश साहू वार्ड नंबर 10 नेहरू नगर निकट भोला चौराहा में भी एक बैग बनाने का दुकान खोल रखे हैं उसी दुकान में रोशन लाल केशरवानी उम्र लगभग 44 वर्ष पुत्र स्व. सोहन लाल बैग बनाने का काम करते हैं रात में यहीं रहते थे शराब के जबरजस्त शौकीन थे। पत्नी अपने बेटी के साथ धाता में रहती है। मोहल्लेवासियों के अनुसार बीती शाम 9 बजे तक युवक दिखा फिर इसके बाद दुकान बंद कर चला गया वहीं दुकान मालिक सुरेश जब आज शुक्रवार की सुबह दुकान आया तो दुकान का शटर अंदर से बन्द था सुरेश ने संभावित जगहों में तलाश किया किंतु रोशन लाल नही मिला तब सुरेश भौतर घर से दूसरी चाभी लाकर दुकान खोला तो देखा जीना का दरवाजा खुला है तो ऊपर चढ़ता चला गया चौथी मंजिल के खुली छत पर रोशन का झुलसा शव दिखा ।सूचना पर तमाम लोग इकट्ठा हो गए ,पुलिस भी पहुंच गई लोगों ने अनुमान लगाया बीती शाम भी भयानक गर्मी थी रोशन खा पीकर गर्मी से परेशान रोशन छत पर गया होगा अधिक नशा होने के कारण छत पर लेट गया होगा ।जिससे झुलसने से मौत हो गई ।मौके पर पत्नी और नगर पंचायत में रहने वाले दूसरे सगे भाइयों को लोगो ने बुलवाया और जानकारी दी गई तमाम संभ्रांत लोगों से राय मशविरा कर भाइयों और पत्नी ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर पोस्टमार्टम न करवाने का अनुरोध किया पुलिस ने शव परिजनों के हवाले कर दिया शाम को परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया रोशन के मौत की चर्चा पूरे दिन नगर पंचायत में होती रही है।
[31/05, 7:49 pm] +91 99191 96696: *दो महिलाओ सहित कुल 09 की हीट वेव के चलते हुई मौत*
*गुरुवार को 4 घंटे के अंदर मेडिकल कॉलेज पहुंचे 07 शव,सीएमएस बोले लू लगने की आशंका*
*कौशाम्बी।* गुरुवार को जिले में आसमान से बरस रही आग की चपेट में आने से दो महिलाओ सहित कुल 09 लोगों की मौत हों गई। गुरुवार को महज 04 घंटे के अंदर सात 07 लोगों की मौत हुई है। मेडिकल कॉलेज प्रशासन की इन मौतों के बाद नींद उड़ गई है।
संदीपन घाट थाना क्षेत्र के लालापुर निवासी राममिलन 35 वर्ष पुत्र शीतल की लू लगने के कारण तबीयत बिगड़ गई। परिजन गंभीर हालत में उन्हें लेकर मंझनपुर स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंचे। इलाज शुरू होने के 15 मिनट बाद राममिलन ने दम तोड़ दिया कड़ा धाम थाना क्षेत्र के निजाम का पूरा की रहने वाली सारिका बनो 70 वर्ष पत्नी इच्छन हैदर भी नौतपा का शिकार हो गई। मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां आधे घंटे बाद उनकी मौत हो गई।
करारी थाना क्षेत्र के अशोक नगर निवासी हीरालाल 70 वर्ष पुत्र राम भजन को अचानक तेज बुखार आया। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचते इसके पहले उनकी सांसे थम गई।कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर काजी गांव के रहने वाले जैनुद्दीन 60 वर्ष पुत्र अब्दुल खालिक पैरालाइसिस अटैक से जूझ रहे थे। गर्मी के कारण अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी परिजन उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे। लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के बरुआ निवासी राकेश कुमार 50 वर्ष पुत्र लोकपाल, सैनी थाना क्षेत्र के गनपा की रहने वाली कौशल्या देवी 32 वर्ष पत्नी नरेंद्र कुमार, महेवा घाट थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी जय बंधन 65 वर्ष पुत्र झुरई को मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सीएमएस डॉ एसके शुक्ला ने बताया 2 मरीज को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया था। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्हें लू लगने की आशंका जताई जा रही है। इसके अलावा जो भी लोग अस्पताल ले गए। वह मृत हालत में थे, उनकी मौत की वजह स्पष्ट नहीं है।पोस्टमार्टम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना पुलिस को सूचित किया गया है।
[31/05, 7:49 pm] +91 99191 96696: *हजारों हेक्टेयर सरकारी जमीन गड्ढे में तब्दील*
*करोड़ों में खेलने लगे सरकारी जमीन की मिट्टी खोदकर बेचने वाले माफिया*
*तहसील प्रशासन सरकारी जमीन को सुरक्षित करने के लिए आगे आने को नहीं है तैयार*
*सरकारी जमीन से मिट्टी खनन के मामले में पुलिस भी वसूली तक रह गई सीमित*
*कौशांबी।* सरकारी जमीन की सुरक्षा का जिम्मा संबंधित तहसील के तहसीलदार और उप जिलाधिकारी को सरकार ने दिया है लेकिन सरकारी जमीन बंजर ऊसर तालाब नवीन परती आदि से बेखौफ तरीके से मिट्टी खनन माफिया मिट्टी खोदकर सरकारी जमीन को बर्बाद कर रहे हैं हजारों हेक्टेयर सरकारी जमीन गड्ढे में तब्दील हो रही है और सरकारी जमीन से मिट्टी खोदकर मिट्टी माफिया करोड़ों में खेलने लगे हैं इस अवैध धंधे में अफसर भी मालामाल हुए हैं अवैध तरीके से बिना किसी अधिकार के सरकारी जमीन से मिट्टी खोदने के मामले में रोक लगाने को संबंधित तहसील के तहसीलदार और उप जिला अधिकारी तैयार नहीं दिखाई पड़ते हैं प्रतिदिन पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मिट्टी माफिया सरकारी जमीन से मिट्टी खोद रहे हैं थाना पुलिस भी शिकायत के बाद मिट्टी खनन में लगे माफियाओं को पकड़ कर उनसे वसूली तक सीमित रह गई है इन दिनों जेसीबी संचालक और ट्रैक्टर चालक सरकारी जमीन की मिट्टी खोदकर बेचने में व्यस्त दिखाई पड़ रहे हैं जिले के तीनों तहसील क्षेत्र में बेखौफ तरीके से सरकारी जमीन से मिट्टी खनन की जा रही है देखते देखते हजारों हेक्टेयर सरकारी जमीन गड्ढे में तब्दील हो गई है लेकिन कहीं भी तहसीलदार और उप जिला अधिकारी सरकारी जमीन की मिट्टी खनन पर रोक लगाते नहीं दिख रहे हैं जिससे उनके माफियाओं से साठगांठ से इनकार नहीं किया जा सकता है।
चायल तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत महगाव के मजरा मलहरा में बीते 2 महीने से जेसीबी मशीन संचालक सरकारी बंजर जमीन से मिट्टी खोद रहे हैं कई हेक्टेयर सरकारी बंजर जमीन को 10 फुट गहरा कर दिया गया है बताया जाता है कि इस जमीन से 20 लाख रुपए से अधिक कीमत की मिट्टी जेसीबी मशीन संचालकों ने बेच लिया है शिकायत के बाद चरवा थाना पुलिस ने जेसीबी संचालक को पकड़ा लेकिन आरोप है कि 30000 लेकर फिर जेसीबी संचालक को थाना पुलिस ने छोड़ दिया है जिसके बाद जेसीबी संचालक फिर सरकारी जमीन से मिट्टी खनन में लगा हुआ है यही स्थिति पिपरी थाना क्षेत्र के मखाऊपुर सहित कई गांव की है जहां जेसीबी संचालको ने सरकारी जमीन से मिट्टी खोद कर एक करोड रुपए कीमत की मिट्टी बेच लिया है चरवा थाना क्षेत्र के मीरन और सिरसी के सरकारी तालाबों सहित इलाके के दर्जनों तालाब बंजर और सरकारी भूमि से खनन माफियो ने बहुत ज्यादा मिट्टी का खनन किया है लेकिन कार्यवाही शून्य हैं।
सिराथू तहसील क्षेत्र के टेडीमोड पुलिस चौकी के पीछे तड़ाहड़ खोजवापुर सहित कई गांव से सरकारी जमीन से करोड़ों की मिट्टी खोदकर बीते कुछ साल पहले बेची जा चुकी है इसी तरह मंझनपुर मुख्यालय के बगल में कादीपुर ग्राम पंचायत के पीछे बसोहरा अम्बावा पूर्व अम्बावा पश्चिम खोजवापुर कादीपुर आदि ग्राम पंचायत से भी कई महीने से सरकारी जमीन से मिट्टी का अवैध खनन हो रहा है लेकिन मंझनपुर तहसील प्रशासन और सिराथू तहसील प्रशासन कार्यवाही करने को तैयार नहीं दिखाई पड़ रहा है इसके अलावा भी तमाम ग्राम पंचायत क्षेत्र में मिट्टी खनन का काम सरकारी भूमि से तेजी से चल रहा है अब सवाल उठता है कि सरकारी भूमि को सुरक्षित करने का जिम्मा तहसीलदार और उप जिला अधिकारी को दिया गया है क्षेत्र में लेखपाल और कानून को हमेशा भ्रमण करते हैं और सरकारी जमीन से मिट्टी खनन की जानकारी उप जिला अधिकारी और तहसीलदार को यह देते हैं कि नहीं देते हैं यह उनका विभागीय मामला है लेकिन सरकारी जमीन से मिट्टी का खनन बेखौफ तरीके से लगातार बीते कई साल से बेखौफ चल रहा है जिससे राजस्व प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं आखिर हजारों हेक्टेयर सरकारी जमीन को गड्ढा बनाने में लगे माफियाओं पर मुकदमा दर्ज कराकर मिट्टी की कीमत इनसे वसूल करके सरकारी जमीन को समतल क्यों नहीं किया जा रहा है यह बड़ा सवाल खड़ा हो गया है चर्चाओं पर जाए तो जिले के तीनों तहसीलों के तहसीलदार मिट्टी माफियाओं से करोड़ों की कमाई के सपने देख रहे हैं जिसके चलते सरकारी जमीन से मिट्टी खनन पर रोक लगाने का प्रयास नहीं किया जाता है बताया जाता है कि सड़क चौड़ीकरण में मिट्टी डाली जाती है और इस मिट्टी को सरकारी जमीन से खुदाई होती है राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर फोरलेन सड़क के चौड़ीकरण और सिक्स लेन सड़क के चौड़ीकरण में सरकारी जमीनों से मिट्टी का खनन हुआ है इतना ही नहीं रेलवे द्वारा अतिरिक्त रेल लाइन बिछाए जाने में भी मिट्टी का भराव सरकारी जमीन से मिट्टी खोदकर की गई है निजी जमीनों से मिट्टी खोदने को नहीं मिल रहा है जिससे ठेकेदार सरकारी जमीन से मिट्टी खोद कर बेच रहे हैं और जिम्मेदार सरकारी जमीन के मिट्टी खनन पर रोक लगाते नहीं दिख रहे हैं।
[31/05, 7:59 pm] +91 98391 01290: *धान की नर्सरी डालने से पहले किसान करें भूमि एवं बीज शोधन*
*कौशाम्बी* जिला कृषि रक्षा अधिकारी इन्द्रजीत यादव ने किसान भाईयों को सूचित किया है कि धान की नर्सरी का सीजन नजदीक आ रहा हैं, फसलों को रोगों एवं कीड़ों से बचाव के लिए भूमि एवं बीज शोधन अवश्य करें, क्योंकि बीज शोधन करने से फसलों में बीज जनित रोगों की समस्या नहीं आती। इसी प्रकार भूमि शोधन करने से भूमि में रोग और कीडों की समस्या समाप्त हो जाती हैं। गतवर्ष जिन कृषकों ने भूमि एवं बीज शोधन किया था उनकी फसलों में कोई रोग नहीं लगा। उन्होने बताया कि बीज शोधन के लिए किसान भाई बीज को रात भर पानी में भिगोंने के बाद दूसरे दिन बीज को पानी से निकाल कर 2.5 से 3 ग्राम कार्वेण्डाजिम 50 प्रति० या थीरम 75 प्रति० अथवा 4 से 5 ग्राम टाइकोडर्मा प्रति किलोग्राम बीज की दर से 4 से 5 लीटर पानी में 10 ग्राम गुड़ के साथ घोलकर बीज में मिला दें, उसके बाद बीज को छाये में अंकुरित होने तक रख दें, तत्पश्चात बीज को नर्सरी के लिए प्रयोग करें।
इसी प्रकार भूमि शोधन के लिए 2.5 किलोगा्रम प्रति हेक्टेयर टाइकोडर्मा या बिबेरिया बैसियाना 65 से 70 किलोग्राम सड़ी गोबर की खाद में मिलाकर एक सप्ताह के लिए छायेयुक्त स्थान में रखकर आवश्यकतानुसार पानी का छीटा मारते रहें। इसके बाद टाइकोडर्मा से मिली गोबर की खाद को फसल लगाने से पहले खेत में डालकर जुताई करा दें। भूमि शोधन एवं बीज शोधन के लिए रसायन कृषि रक्षा इकाइयों पर 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध हैं। अधिक जानकारी के लिए किसान जिला कृषि रक्षा अधिकारी से मोबाइल नम्बर-9889609438 पर सम्पर्क कर सकतें हैं
[31/05, 8:17 pm] +91 98391 01290: *एसआई और फायरमैन हुए सेवानिवृत्त,एसपी एएसपी ने पुलिस कर्मियों को दी ससम्मान विदाई*
*कौशाम्बी* जनपद में तैनात रहकर सेवा दे रहे एसआई रमेश कुमार एवम फायरमैन राम चंद्र आज सेवानिवृत्त हो गए।एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस कार्यालय में सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मी को पुष्प माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र भेट कर, प्रशस्ति पत्र देकर ससम्मान विदाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी । इस दौरान एएसपी अशोक कुमार वर्मा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
[31/05, 8:37 pm] +91 88401 88542: *ओवरलोड से हिट ट्रांसफार्मर हुआ फाल्ट कई गांव में अंधेरा, उमस में जीने को मजबूर लोग*
*महगाँव कौशांबी।* चायल तहसील के महगांव के पैगम्बर पुर पॉवर हाउस 33/11 केवीए में दो दिन से गर्मी और ओवरलोड की वज़ह से ट्रांसफॉर्मर फाल्ट हो रहे हैं जिससे कई गांव में अंधेरा छा गया है और भयंकर गर्मी उमस में लोग जीने को मजबूर हैं।उमस भरी गर्मी में एसी, फ्रिज का प्रयोग बढ़ने से बिजली की खपत बढ़ गई है।ओवरलोड होने के कारण लगातार ट्रांसफार्मर फाल्ट से जहां विद्युत व्यवस्था लड़खड़ा गई है, वहीं ट्रांसफार्मर भी ओवर लोड से हांफने लग रहे हैं। बीते दो दिनों से बिजली रही खराब ट्रांसफार्मर जल रहे हैं।
चायल तहसील क्षेत्र के पैगंबरपुर पावर हाउस के बलकरन पुर , मलाहरा,रैयादेह माफी ,कटरा, पंनोई , तेलियन का पूरा , अमृत नगर आदि गांव में अंधेरा रहा ट्रांसफार्मरों के माध्यम से बिजली आपूर्ति की जाती है, लेकिन शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति के लिए लगाए गए कई तार व खंभे जर्जर हो चुके हैं। बावजूद यहां रेवड़ी की तरह कनेक्शन वितरित किए गए हैं। क्षमता से अधिक लोड पड़ने के कारण जहां तार टूट जा रहे हैं, वहीं ओवर लोड से ट्रांसफार्मर जल जा रहे हैं। तेल का रिसाव होने लग रहा है।
यह समस्या ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक है। ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद इसे ठीक कराने व बदलवाने के लिए लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में उपभोक्ताओं को तीन से चार दिनों तक बिन बिजली के समय गुजारना पड़ता है, जिसके कारण गर्मी में उनकी बेचैनी बढ़ जाती है। ताजा मामला गुरुवार का है इस दौरान क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप बताई जा रही है जेई मुनेश ने बताया कि ओवरलोड होने के कारण ट्रांसफार्मर फाल्ट हो गया था और फिर सही कराया गया है।
[31/05, 8:38 pm] Shashi Bhushan Singh Kaushambi: *उत्तर प्रदेश में जानलेवा गर्मी, 166 लोगों की मौत*
प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 166 लोगों की मौत
नौतपा के चलते तापमान लगातार बना रहा रिकॉर्ड
29 साल बाद लखनऊ में मई में पारा 45 डिग्री के पार
लखनऊ में 45.01 डिग्री सेल्सियस तापमान का रिकॉर्ड
48 डिग्री के साथ बुलंदशहर प्रदेश में सबसे गर्मा जिला
प्रयागराज में 47.7 डिग्री, झांसी में 47.4 डिग्री तापमान
कानपुर में 46.8 डिग्री, उरई में 46.4 डिग्री तापमान
आगरा में 46 डिग्री, हरदोई में 45.5 डिग्री तापमान
बहराइच में 45.4 डिग्री, हमीरपुर में 45.02 डिग्री तापमान
बरेली और लखनऊ में 45.01 डिग्री सेल्सियस तापमान
मुरादाबाद, बस्ती और सुल्तानपुर में 45 डिग्री सेल्सियस
बुंदेलखंड, सेंट्रल यूपी में गर्मी, लू से 47 लोगों की मौत
वाराणसी और आसपास के जिलों में 72 लोगों की जान गई
प्रयागराज में 11, कौशांबी में 9, गोरखपुर में तीन की मौत
अंबेडकरनगर में 4, झांसी में 6, गाजियाबाद में 4 की मौत
आगरा में 3, रामपुर, लखीमपुर, पीलीभीत में एक-एक की मौत.
[31/05, 8:53 pm] +91 99560 44608: *3 किलो गांजा के साथ तीन युवक गिरफ्तार*
*कोखराज कौशाम्बी* कोखराज थाना पुलिस ने बाइक से गांजा लेकर जा रहे तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है,पुलिस ने बाइक सवार गांजा तस्करों के पास से 3 किलो 70 ग्राम गांजा बरामद किया है,पुलिस ने तीनों गांजा तस्करों के विरुद्ध लिखापढ़ी कर न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया चौकी प्रभारी नीरज उपाध्याय व एसआई शिवम पाण्डेय ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार तीन युवकों मो० नुजैफ पुत्र मो० आमिन निवासी बरीपुर थाना कोखराज वा वासू गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता निवासी राजरूपपुर थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज वा नूर आलम पुत्र मकसूद निवासी लखनपुर थाना एयरपोर्ट जनपद प्रयागराज को बिसारा टावर के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने युवकों की बाइक की डिग्गी में रखे 03 किलो 70 ग्राम गांजा बरामद किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कोखराज में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है,और विधिक कार्यवाही के बाद उन्हें को न्यायालय पेश किया जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।
[31/05, 9:01 pm] +91 99562 82731: *मारपीट में घायल को अस्पताल से खींचकर हत्या का प्रयास*
*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर काजी निवासी मोहम्मद शाकिर पुत्र मोहम्मद हाशिम पर 25 मई को हमला किया गया था जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई थी जिसका मुकदमा भी कोखराज थाने में पंजीकृत हुआ है घायल मोहम्मद शाकिर का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है लेकिन हमलावर और उनके सहयोगियों का दुस्साहस देखिए कि 29 मई की दोपहर को हमलावर के सहयोगी जिला अस्पताल पहुँचे और इलाज करा रहे मोहम्मद शाकिर को जिला अस्पताल के वार्ड से खींचकर बाहर ले जाने लगे मोहम्मद शाकिर ने होहल्ला मचाया जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया हो हल्ला सुनकर नर्स डॉक्टर और अस्पताल कर्मी मौके पर पहुंचे और मरीज को खींच कर ले जा रहे लोगो को फटकार लगाई बढ़ती भीड़ देखकर हमलावर धमकी देते हुए चले गए हैं सवाल उठता है कि हमलावर कितने दबंग है जिला अस्पताल जैसे सुरक्षित स्थान पर उनका दुस्साहस देखिए कि जिसे एक बार मारपीट कर घायल कर चुके हैं उससे सुलह समझौते मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने के लिए जिला अस्पताल से खींच कर ले जा रहे हैं मुकदमा वापस लेने और सुलह समझौता से इनकार करने पर उसकी हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं मामले की सूचना मंझनपुर कोतवाली पुलिस को दी गई थी कार्रवाई न होने पर मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक को 31 मई को दी गई
[31/05, 9:13 pm] +91 98391 01290: *उत्तरकाशी :* गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा। ऊपर से चट्टान और मोटे पत्थर गिरने से कई वाहन दबे। एक युवक की मौत, कई घायल बताए जा रहे। बचाव-राहत के लिए प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर रवाना हुईं।
[31/05, 9:31 pm] +91 98391 01290: *Update : केदारनाथ धाम पहुंची महिंद्रा की थार कार…*
इस कार से बीमार, बुजुर्ग, विकलांग तीर्थ यात्रियों को ले जाया जाएगा हेलीपैड से मंदिर परिसर तक। पर्यटन विभाग से केदारनाथ धाम के लिए स्वीकृत हुए हैं दो थार वाहन। एक वाहन पहुंचा केदारनाथ, दूसरा भी जल्द पहुंचेगा।
More Stories
अयोध्या9जुलाई25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने हनुमान गढ़ी में किये दर्शन।
नई दिल्ली09जुलाई25*राष्ट्रपति लूला के साथ सार्थक बातचीत हुई, जो हमेशा भारत-ब्राजील मैत्री के प्रति भावुक रहे हैं।
गाजियाबाद9जुलाई25*468 करोड़ से चमकेगा गाजियाबाद शहर, आम लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*