कौशाम्बी31जुलाई24*ढाबा में रुकने वाले ट्रक चालकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को बनाया पार्किग स्थल*
*सड़कों में लगातार ट्रक खड़े रहने से होती है दुर्घटनाएं आमजन मानस परेशान*
*गांजा अफीम चरस शराब शवाब ट्रक चालकों को परोसने वाले ढाबा संचालकों से थाना पुलिस के मधुर संबंध*
*कौशाम्बी* कोखराज थाना क्षेत्र से लेकर सैनी कोतवाली तक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे संचालित ढाबा संचालकों के ढाबा में खाना खाने के लिए रुकने वाले ट्रक चालकों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहन पार्किंग का स्थान बना दिया है इन ढाबे के सामने पूरे दिन रात राष्ट्रीय राजमार्ग में सैकड़ो ट्रक खड़ी रहती हैं जिससे आमजन मानस को आवागमन में दिक्कत होती है और राष्ट्रीय राजमार्ग में ट्रक के खड़े रहने से दुर्घटनाएं बढ़ती है आम जनता परेशान हो चुकी है लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग को वाहन पार्किंग स्थल बनाने वाले वाहन चालकों पर थाना पुलिस यातायात पुलिस और एआरटीओ कार्यवाही करती नहीं दिख रही है
राष्ट्रीय राजमार्ग के कोखराज थाना से सैनी कोतवाली क्षेत्र तक संचालित दर्जनों ढाबा संचालक जरायम के धंधे में लिप्त है जहां गांजा अफीम चरस से लेकर शराब शवाब सब कुछ ट्रक चालकों को परोसा जाता है जिसके चलते ढाबा संचालकों से थाना पुलिस के मधुर संबंध है राष्ट्रीय राजमार्ग को पार्किंग स्थल बनाने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही न किए जाने से व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं इन डाबो की कभी आबकारी अधिकारी भी जांच नहीं करने पहुंचते हैं जिससे आबकारी विभाग की भी भूमिका पर सवाल खड़े हो रहे हैं आखिर ढाबा संचालकों से इतना मधुर संबंध क्यों हैं एआरटीओ का टोकन कूपन भी इन ढाबों से बिकता है जिससे एआरटीओ भी ढाबा संचालक पर मेहरबान है बताया जाता है कि दर्जनो ढाबा संचालक ऐसे हैं जिनके पास फूड विभाग का लाइसेंस भी नहीं है फिर भी ढाबा बेखौफ तरीके से संचालित हो रहा है इन ढाबा संचालकों के भोजन की गुणवत्ता भी कभी फूड विभाग के अधिकारी चेक करने नहीं पहुंचते हैं
गौरतलब है कि जरायम के धंधे में लिप्त इन ढाबा संचालकों ने दो दशक के बीच आलीशान कोठी लग्जरी कार करोड़ों का बैंक बैलेंस एकत्रित किया है जरायम के धंधे से रातों-रात करोड़पति बने इन ढाबा संचालकों पर 14 ए गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही कर उनकी संपत्ति भी कुर्क करने की कोशिश थाना पुलिस ने नहीं की है जिससे थाना पुलिस और जराएम के धंधे में लिप्त ढाबा संचालकों के मधुर संबंधों पर सवाल उठना लाजिमी होगा राष्ट्रीय राजमार्ग के ढाबों से जरायम का यह धंधा नया नहीं है बीते चार दशक से राष्ट्रीय राजमार्ग के ढाबो में स्थान बदल बदलकर जरायम के धंधे होते आ रहे हैं लेकिन इन पर कभी ठोस कार्रवाई नहीं हुई है जब कभी भी धंधों की जांच हुई तो धंधों का खुलासा हुआ है ठोस कार्यवाही न होने से ढाबा संचालकों के हौसले बुलंद है और जरायम के धंधे बंद नहीं होते दिख रहे हैं आला अधिकारियों को इन ढाबा संचालकों के जरायम के धंधे की रीढ़ तोड़नी होगी
More Stories
लखनऊ 19अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*रविवार, 19 अक्टूबर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*
*आज का राशिफल*19 अक्टूबर 2025 , रविवार*