कौशाम्बी31जुलाई24*टैंकर की टक्कर से दुर्घटना ग्रस्त पिकप पुलिस वाहन से भिड़ी दो सिपाही घायल*
*थाने के गेट के सामने पुलिस कब्जे में खड़ी सीज मोटर साइकिलों पर पिकप चढ़ गई*
*महगाव कौशाम्बी* प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रफ्तार टैंकर ने संदीपनघाट थाना के सामने पिकप को टक्कर मार दिया जिससे पिकप पुलिस वाहन से टकरा गई है हादसे में दो सिपाही घायल हो गए है घटनास्थल पर अफ़रा तफरी मच गई घायल सिपाहियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया है
जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह 10 बजे प्रयागराज की ओर से इंडियन ऑयल की एक टैंकर तेज रफ्तार से आ रही थी उसी के आगे एक पिकप भी आ रही थी जैसे ही दोनों वाहन संदीपनघाट थाना क्षेत्र के महगाव में थाने के पास पहुँचे ओवर टेक के चक्कर में आगे निकलने के लिए टैंकर ट्रक ने पिकप में टक्कर मार दिया टक्कर से पिकप संदीपन घाट थाना की पुलिस का वाहन और खड़ी मोटर साइकिलों में टकरा गई। जिससे मोटरसाइकिल समेत पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई टक्कर के बाद टैंकर नही रुकी और तेज रफ्तार में आगे निकल गई साथ ही पिकप की टक्कर से थाने के पास अफरातफरी मच गई। थाने के गेट के सामने पुलिस कब्जे में खड़ी सीज मोटर साइकिलो पर पिकप चढ़ गई। इस टक्कर में दो पुलिस कर्मियों को चोट आई हैं। एसआई मुस्तफा के सर पर और हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार के हाथ पर चोट आई है। घायल सिपाहियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है संदीपन घाट थाना पुलिस थाना क्षेत्र की गस्त करके जैसे ही थाने के पास खड़ी हुई थी तभी हादसा हो गया थाना पुलिस द्वारा मूरतगंज चौकी पुलिस को दुर्घटना कर भाग रही टैंकर की सूचना दी मूरतगंज पुलिस द्वारा घेरा बंदी करते हुए ट्रक को कब्जे में लेकर संदीपनघाट थाना पुलिस के कब्जे में दे दिया है थाना पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई है।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।