August 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी31जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी31जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी31जनवरी24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर खास खबरें

[31/01, 1:13 pm] +91 99560 44608: *लखनऊ-*

*7 जनपदों के ADM से मुख्यमंत्री ऑफिस ने मांगा जवाब।*

*किसानों को मुआवजे में देरी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज।*

*क्षतिग्रस्त फसलों के सत्यापन में देरी से मुख्यमंत्री योगी नाराज…….*

अलीगढ़, हाथरस, मऊ, बाराबंकी, बरेली में हुई लापरवाही।

बदायूं, अंबेडकरनगर, शाहजहांपुर के ADM से जवाब मांगा।

महोबा, देवरिया, कुशीनगर,महाराजगंज, झांसी में लापरवाही।

*ललितपुर, गाजियाबाद, कौशांबी, बिजनौर में हुई लापरवाही।*

17 जिलों के ADM एफआर पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई।
[31/01, 1:13 pm] +91 99560 44608: *तमिलनाडु के मंदिरों में गैर हिंदुओं को प्रवेश की अनुमति नहीं। हाईकोर्ट का आदेश ‘सभी मंदिरों के बाहर बोर्ड लगाकर उसमें लिख दिया जाए कि यहां गैर-हिंदुओं को अंदर आने की अनुमति नहीं है।”*
[31/01, 1:37 pm] +91 96486 24949: लखनऊ – बिना सत्यापन ई-रिक्शा चलाया तो होगा सीज

40 हजार में से 8200 चालकों ने ही सत्यापन कराया
सत्यापन का आज अंतिम मौका, कल से सख्ती करेगी पुलिस
अवैध रूप से ई-रिक्शा चलाया तो वसूला जाएगा जुर्माना
जोनवार ई-रिक्शा के संचालन की कार्ययोजना पर काम
[31/01, 1:37 pm] +91 96486 24949: *लखनऊ – प्रशांत कुमार को यूपी के डीजीपी का चार्ज*

स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार को DGP का चार्ज

वर्तमान DGP विजय कुमार आज रिटायर हो रहे हैं

1990 बैच के आईपीएस अफसर हैं प्रशांत कुमार

मुख्यमंत्री ने प्रशांत कुमार को DGP पद का चार्ज दिया

प्रशांत कुमार का कार्यकाल मई 2025 तक है.
[31/01, 1:42 pm] +91 96210 13918: *ककोढा हाइवे पुल पर बड़ी घटना करने के फिराक में लुटेरे*

*एन एच आई ककोढा हाइवे ब्रिज की लाइट लगातार हफ्तों से है खराब*

*कौशांबी* कोखराज थाना के अन्तर्गत ककोढा हाइवे पर वा चाकवन चौराहे पर बने पुल की लाइट लगातार खराब कर दी जाती है शिकायत के बाद लाइट ठीक हो जाती है लेकिन फिर कुछ दिन बाद लाइट खराब कर दी जाती है आए दिन इलाके में अपराध की घटनाएं घटित हो रही है हाईवे पुल की लाइट खराब कर देने से क्षेत्र में अंधेरा हो जाता है जिससे अपराधियों को घटनाओं का अंजाम देने में आसानी होती है आखिर हाईवे पुल की लाइट खराब करने के पीछे किसका हाथ है यह बड़ी जाँच का विषय है

इधर फिर एक हफ्ते से हाईवे ब्रिज की लाइट खराब चल रही है जिससे ग्रामीण भयभीत दिखाई पड़े हैं कि फिर कोई घटना होने की संभावना जताई जा रही है बता दे कि ग्राम के मेन रास्ते से पुल की दिवाल लगभग पूरब से पश्चिम 400 मीटर दूर तक है दिवाल की वजह से आस पास कुछ दिखाई ना देना व लाइट ना जलने से ग्रामीणों को खतरा बना रहता है इस एरिया में आये दिन घटना भी होती रहती है , अभी हाल फिलहाल बीते दिनों गाड़ी लूटना व लड़कियों के साथ भी घटना हुई थी, ग्रामीणों को एन एच ए आई के कर्मचारियों के कारनामे से काफी आक्रोश है जिले के आला अधिकारी से हाइवे के अधिकारियों की शिकायत व लाइट ना जलाने पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है

*पत्रकार अखंड भारत संदेश विष्णु कुमार सोनी 9621013918*

Taza Khabar