कौशाम्बी31जनवरी24*नेटवर्किंग समस्या से जूझ रहा है डाकघर खाता धारक परेशान*
*कौशांबी* चायल क्षेत्र के अंतर्गत बसुहार गांव का डाकघर लगातार नेटवर्किंग की समस्या से जूझ रहा है जिससे डाकघर पहुंचने वाले ग्राहकों का काम नहीं होता और पूरे पूरे दिन ग्राहक डाकघर में नेटवर्क आने का इंतजार करते हैं लेकिन देर शाम उन्हें वापस कर दिया जाता और दूसरे दिन फिर बुला लिया जाता है जिससे आम जनता में आक्रोश व्याप्त है
मोबाइल नेट वर्किंग की समस्या से लोगो को बहुत परेशानी हो रही है भारतीय डाक विभाग में कुछ लोग खाता खोलने के लिए सुबह से परेशान है डाक विभाग अधिकारी ब्रांच पोस्ट मास्टर लाल जी के पास खाता खोलवाने के लिए सुबह से लोग बैठे है लेकिन नेटवर्किंग न होने से लोगो का खाता नहीं खुल सका है लोगों को वापस कर दिया जाता है जिससे लोगो में आक्रोश व्याप्त हो रहा है पोस्ट मास्टर को लोग ताने मार रहे है पोस्ट मास्टर लाल जी नेटवर्किंग की प्रबलम बताते हुए लोगो को सांत्वना देते हुए अगले दिन बुला रहे है
गरीब किसान खेती किसानी करने वाले लोगो के पास इतना समय कहा होता है की रोज डाक घर में आ कर सुबह से बैठे और पूरे दिन परेशान होने के बाद भी गरीब जनता को निराश हो कर घर लौटना पड़े लेकिन नेटवर्किंग समस्या को लेकर के डाकघर में ग्राहकों का काम नहीं हो रहा है वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी नहीं तैयार की जा रहे हैं कि ग्राहकों को नेटवर्किंग की समस्या से निजात मिल सके मंगलवार को फिर डाकघर में नेटवर्किंग की समस्या देखी गई जिस पर घुरिया देवी रोशन लाल सुखनी देवी शांति देवी एवम अन्य लोगों ने डाकघर की समस्या पर आक्रोश ब्यक्त किया है

More Stories
नई दिल्ली 21 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें.
नई दिल्ली 21 जनवरी 26*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर आज का राशिफल। ..
इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश 21 जनवरी 26 * यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर। ..