कौशाम्बी31अगस्त24*अझुवा के छात्र का एम बी बी एस में चयन,परिजनों में हर्ष का माहौल*
*अझुवा कौशांबी* आदर्श नगर पंचायत अझुवा इंदिरा नगर निवासी बर्तन व्यवसाई अतुल सोनी के पुत्र अर्पित सोनी ने देश की कठिन परीक्षाओं में से एक नीट की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिजनों और क्षेत्र का मान बढ़ाया है अर्पित सोनी के पिता अतुल सोनी उर्फ पप्पू ने बताया कि उनके पुत्र की प्रारंभिक शिक्षा सिंधु विद्या मंदिर सतना मध्य प्रदेश में एलकेजी से आठ तक हुई है सतना मध्य प्रदेश में पढ़ाई करने के बाद सन 2018 में नौवीं क्लास में आदर्श नगर पंचायत अझुवा स्थित लिटिल ब्लॉसम स्कूल में एडमिशन करा कर 2020 में 81 प्रतिशत अंक के साथ हाई स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण की 2022 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 86.3 प्रतिशत अंक हासिल किया इसके बाद नीट की तैयारी कानपुर के न्यू लाइट कोचिंग सेंटर से शुरू कर दी ।दो प्रयासों में अपेक्षा कृत कम सफलता मिली अर्पित सोनी ने अपने तीसरे प्रयास में नीट परीक्षा पास करते हुए 720 में 653 अंक प्राप्त कर ओबीसी कोटे में आल इण्डिया लेवल पर 24117 रैंकिंग प्राप्त ऑटोनामस स्टेट मेडिकल कालेज कुशीनगर *(राजकीय)* में प्रवेश प्राप्त किया।। छात्र के चयन पर परिजनों में हर्ष का माहौल है।बधाइयों का दौर चल रहा है।
More Stories
अयोध्या04जुलाई25* बार एसोसिएशन रुदौली के चुनाव का बजा बिगुल
लखनऊ4जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
देवरिया4जुलाई25″अगर मैं अपनी पर आया तो सबको ठीक कर दूंगा”