कौशाम्बी31अक्टूबर23*सेवानिवृत हुए कौशांबी के जिला जज बृजेश मिश्रा*
*विदाई समारोह में अधिवक्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत कर किया विदा*
*कौशांबी।**जिला जज बृजेश कुमार मिश्रा का मंगलवार को अधिवक्ताओं ने विदाई समारोह आयोजन कर फूल माला से स्वागत कर उनको विदाई दी। बता दें कि बृजेश कुमार मिश्रा ने कौशांबी जनपद में लगभग ढाई वर्ष पहले जिला जज का पदभार ग्रहण किया और तब से अब तक वह कौशांबी जनपद में जिला जज के पद पर बने रहे। मंगलवार को उनका सेवानिवृत्ति का आखिरी दिन था इस उपलक्ष में अधिवक्ताओं ने उनका विदाई समारोह भव्य तरीके से मनाया। बता दें अधिवक्ताओं के अनुसार जिला जज बृजेश कुमार मिश्रा बहुत ही न्याय प्रिय और उनका व्यवहार अधिवक्ताओं के प्रति बहुत ही मृदुल रहा और अपने कार्य के प्रति बहुत ही सजग रहे जिसके कारण उनकी विदाई समारोह में अधिवक्ता बहुत ही भावुक हो गए।इस मौके पर कौशांबी जनपद के बार काउंसिल के जिला अध्यक्ष राकेश जायसवाल, महामंत्री लक्ष्मी कांत त्रिपाठी, प्रशासन मंत्री सूर्य प्रकाश द्विवेदी, अशोक कुमार मिश्रा उर्फ भोला मिश्रा एवं पूर्व बार काउंसिल कौशांबी के पूर्व अध्यक्ष नर नारायण मिश्रा, मनु देव त्रिपाठी, ज्ञानेंद्र नारायण शुक्ला, इंद्र नारायण पांडे, तुषार तिवारी एवं दीप नारायण तिवारी आदि अधिवक्ता मौजूद रहें।
More Stories
फतेहपुर14अक्टूबर25*निचली गंगा नहर में मगरमच्छ को देख मचा हड़कंप
लखनऊ14अक्टूबर25*राज्य कर्मचारियों को दीपावली से पहले मुख्यमंत्री योगी का बड़ा गिफ्ट*
मुरादाबाद14अक्टूबर25*मुरादाबाद से बड़ी खबर, जस्ट डायल की आड़ में चल रहा था देहव्यापार का अड्डा-