कौशाम्बी30सितम्बर25*नव दुर्गा पूजा पंडाल में मिस पूजा जागरण कमेटी ने मचाया धमाल*
*करारी कौशांबी* मंझनपुर तहसील क्षेत्र के छिमिरछा गांव में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर भक्त 9 दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूप की पूजा अर्चना आरती कर रहे हैं दुर्गा पूजा पंडाल में सोमवार को जागरण कार्यक्रम का आयोजन कमेटी के सदस्यों द्वारा किया गया है जिसमें मिस पूजा जागरण कमेटी के कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया है कलाकारों ने जमकर धमाल मचाया है मां दुर्गा के पंडाल में भक्ति जागरण देखने के लिए आसपास के गांव के महिला पुरुषों की भारी भीड़ कार्यक्रम स्थल पर लगी रही मां के जयकारे से पूरा पंडाल गूंजता रहा कलाकारों ने भक्ति नाटक राधा कृष्ण शंकर पार्वती न्यू झांकी सहित विभिन्न कार्यक्रम उपस्थित लोगों के सामने प्रस्तुत कर लोगों को भावविभोर कर दिया है नव दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा पत्रकार के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस कार्यक्रम में गोलू मिश्रा विमल कुमार मौर्य सुनील कुमार रणजीत मौर्य संदीप चौधरी मयंक जायसवाल आदित्य मिश्रा अनिल मौर्य मुकेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे,
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।