कौशाम्बी30सितम्बर23*शिव स्वरूप ब्रह्मचारी महराज का हुआ स्वर्गवास*
*27 वर्ष पहले तमाम कष्ट को झेलते हुए स्वामी जी ने अखंड कीर्तन की जलाई ज्योति*
*कौशाम्बी* जंगल में महा मंगल करने वाले श्रद्धेय परम पूज्य श्री श्री 1008 श्री शिव स्वरूप ब्रह्मचारी महराज जी का स्वर्गवास हो गया है ब्रह्मचारी जी महाराज के स्वर्गवासी होने की जानकारी जैसे ही इलाके के लोगों को लगी मौके पर भक्तों की भीड लग गई है जंगल में महामंगल करने वाले परम पूज्य श्री श्री 1008 श्री शिव स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज जी 1996 में ग्राम पंचायत गोइठा जमुना जी के किनारे गांव घाट पर 1996 कृष्ण जन्माष्टमी के दिन ग्राम सभा गोपसहसा के स्वर्गीय श्री हरिश्चंद्र त्रिपाठी और स्वर्गीय ललऊ प्रसाद अग्रहरी के सहयोग से महाराज जी के द्वारा सीताराम संकीर्तन कराया गया था उसी दिन से आज तक महाराज जी के आशीर्वाद से कीर्तन निरंतर चली आ रही है जंगल में किसी प्रकार की सुविधा नहीं रही तमाम कष्ट को झेलते हुए स्वामी जी ने अखंड कीर्तन की ज्योति जलाई और क्षेत्र में महाराज जी की कृपा से अमन चैन रहा आज शनिवार को दुर्भाग्य है कि हम सबके बीच में परम पूज्य ब्रह्मचारी श्री श्री 1008 श्री शिव स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज जी का स्वर्गवास हो गया है महाराज जी के स्वर्गवासी हो जाने से क्षेत्र में दुख का पहाड़ टूट पड़ा है
*शशिभूषण सिंह पत्रकार जनपद कौशांबी 9648709715*
More Stories
अयोध्या04अगस्त25*रुदौली नगर में जगह-जगह लगा है कूड़े का अंबार*
झारखंड 04अगस्त25आंदोलन के अगुआ, दिशोम गुरु आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी के निधन से मर्माहत हूं, स्तब्ध हूं।
लखनऊ04अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें…….*