May 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी30सितम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

कौशाम्बी30सितम्बर23*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर खास खबरें

[30/09, 8:17 pm] +91 96485 18828: *एसपी से मिला जय जवान जय किसान मंच का प्रतिनिधिमंडल*

*कौशाम्बी* पुलिस थाने में फर्जी मुकदमा दर्ज कराए जाने के विरोध में जय जवान जय किसान मंच का प्रतिनिधि मंडल सुशील जय हिंद के नेतृत्व में शनिवार को पुलिस अधीक्षक बृजेश श्रीवास्तव से मिला और फर्जी मुकदमा दर्ज कराए जाने की जांच करा कर मुकदमा समाप्त कराए जाने की मांग की है उन्होंने बताया कि कुछ समाजसेवी लोगों के ऊपर फर्जी मुकदमे रजिस्टर्ड कराए गए है जिसको लेकर शनिवार को पुलिस कप्तान से जय जवान जय किसान मंच का प्रतिनिधि मंडल मिला और उन्हें पूरी बात बताते हुए फर्जी मुकदमे को समाप्त करने की मांग की है सुशील जय हिंद ने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिया है कि निष्पक्ष जांच होगी और निर्दोष बेकसूर लोगों पर कार्यवाही नहीं होगी सुशील जय हिंद ने कहा कि हमें आशा है कि समस्त मुकदमे निरस्त कर दिए जाएंगे उन्होंने कहा कि जय जवान जय किसान मंच गरीबों के लिए असहाय लोगों के लिए पीड़ित लोगों के लिए सदैव संकल्पित होकर तैयार खड़ा है।

[30/09, 8:19 pm] +91 96486 24949: *स्कूली छात्रा का महीनो बाद नहीं लगा सुराग*

*कौशांबी* चरवा थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम सभा स्कूल में पढ़ने वाली एक बालिका 4 अगस्त को कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकली थी बालिका साथ में मोबाइल लेकर गई थी लेकिन स्कूल की छात्रा कोचिंग से वापस घर नहीं लौटी बालिका के वापस न लौटने में परिजन परेशान हो गए रिश्तेदारी और संभावित स्थान पर उसकी खोजबीन की लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया धीरे-धीरे लगभग 2 महीने का समय ब्यतीत हो रहा है लेकिन स्कूली छात्रा का सुराग नहीं लग सका है जिससे परिजन परेशान है

[30/09, 8:38 pm] +91 88401 88542: *भूमधरी जमीन पर घर नही बनाने दे रहा दबंग थाने में शिकायत।*

*महगांव कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के ग्राम धमसेढा में अपनी भूमधरी जमीन पर मकान का निर्माण कार्य कर रहे आजाद यादव पुत्र हरिराज यादव को गांव के ही अजय प्रकाश उर्फ सरदार पुत्र रामसरन निर्माण कार्य में दबंगई के दम पर रोक रहे हैं और मकान नही बनाने दे रहे है। पुछने और इसका विरोध करने पर उक्त दबंग आजाद यादव को गाली गलौज व जान से मार डालने की धमकी दे रहे है। दबंग से परेशान पीड़ित द्वारा चरवा थाने में लिखित शिकायती प्रार्थना देकर न्याय की गुहार लगाई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.