कौशाम्बी30सितम्बर23*भूमधरी जमीन पर घर नही बनाने दे रहा दबंग थाने में शिकायत।*
*महगांव कौशाम्बी।* चरवा थाना क्षेत्र के ग्राम धमसेढा में अपनी भूमधरी जमीन पर मकान का निर्माण कार्य कर रहे आजाद यादव पुत्र हरिराज यादव को गांव के ही अजय प्रकाश उर्फ सरदार पुत्र रामसरन निर्माण कार्य में दबंगई के दम पर रोक रहे हैं और मकान नही बनाने दे रहे है। पुछने और इसका विरोध करने पर उक्त दबंग आजाद यादव को गाली गलौज व जान से मार डालने की धमकी दे रहे है। दबंग से परेशान पीड़ित द्वारा चरवा थाने में लिखित शिकायती प्रार्थना देकर न्याय की गुहार लगाई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई।
More Stories
बाँदा29सितम्बर25*अष्टमी पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, कन्या भोज और हवन का आयोजन*
नई दिल्ली29सितम्बर25*सार्वजनिक स्थानों पर नेताओं की मूर्तियाँ लगाने पर रोक; सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला!*
लखनऊ29सितम्बर25* यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*