कौशाम्बी30सितम्बर23*दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की पेरेंट्स काउंसलिंग के द्वितीय सत्र का आयोजन*
*कौशाम्बी* बीआरसी मंझनपुर में 30 सितम्बर को समेकित शिक्षा के अंतर्गत एनवायरमेंट बिल्डिंग प्रोग्राम के तहत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों की पेरेंट्स काउंसलिंग के द्वितीय सत्र का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों के 50 अभिभावकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम मुख्य रूप से 2 सत्रों में आयोजित किया गया प्रथम सत्र में दिव्यांग बच्चों के शैक्षिक पुनर्वास एवं उपलब्ध सुविधाओं के बारे में अभिभावकों को जागरूक किया गया तथा दूसरे सत्र में दिव्यांग बच्चों के समस्याओं के संबंध में अभिभावकों से गहन विचार विमर्श कर व्यक्तिगत परामर्श दिया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में खण्ड शिक्षा अधिकारी मंझनपुर जवाहर लाल यादव द्वारा दिव्यांग बच्चों हेतु शासन द्वारा संचालित योजनाओं एवं उनके उचित क्रियान्वयन के संबंध में अभिभावकों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रुप में लइक अहमद आदि उपस्थित रहे तथा विकासखंड मंझनपुर के स्पेशल एजुकेटर्स राजीव कुमार तिवारी,श्रीमती श्रद्धा सिंह, श्रीमती मीनू शुक्ला तथा फिजियोथेरेपिस्ट पंकज साहू द्वारा जिले में समेकित शिक्षा से संबंधित गतिविधियों से अवगत कराया गया तथा इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
More Stories
अयोध्या04अगस्त25*रुदौली नगर में जगह-जगह लगा है कूड़े का अंबार*
झारखंड 04अगस्त25आंदोलन के अगुआ, दिशोम गुरु आदरणीय श्री शिबू सोरेन जी के निधन से मर्माहत हूं, स्तब्ध हूं।
लखनऊ04अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें…….*