कौशाम्बी30मार्च*पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेखौफ हो रहा है अवैध खनन l जिम्मेदार मौन l
कौशांबी से यशवंत सिंह की रिपोर्ट ब्यूरो चीफ यूपी. आजतक/
कौशाम्बी/भ्रस्टाचार को मिटाने के लिए सरकार चाहे जितना प्रयास कर ले परंतु इसकी शाखाएं इतनी फैली हुई है कि इसे मिटा पाना नामुमकिन साबित हो रहा है l कौशाम्बी जिले के जिम्मेदारो को बाबा का कोई भय नहीं दिख रहा है l तभी तो धड़ल्ले से अवैध खनन और ओवर लोड बालू परिवहन किया जा रहा है l. पिपरी थाना अंतर्गत काली कुटी घाट से अवैध बालू खनन किया जाता है रात भर सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध बालू का परिवहन करते रहते है हरदर मऊ से सेउढा के बीच से काली कुटी के लिए रास्ता गई है।जहां पर बालू डंप किया जाता है।और हरदर मऊ से पिपरहाई के लिए रास्ता गई है जहां पर बाग मे डंप किया जाता है। सोचने वाली बात यह है कि किसके इसारे पर बेखौप यह कार्य किया जा रहा है क्या वाकई जिम्मेदारों को पता नही है या फिर कुछ और………

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।