कौशाम्बी30मार्च*पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेखौफ हो रहा है अवैध खनन l जिम्मेदार मौन l
कौशांबी से यशवंत सिंह की रिपोर्ट ब्यूरो चीफ यूपी. आजतक/
कौशाम्बी/भ्रस्टाचार को मिटाने के लिए सरकार चाहे जितना प्रयास कर ले परंतु इसकी शाखाएं इतनी फैली हुई है कि इसे मिटा पाना नामुमकिन साबित हो रहा है l कौशाम्बी जिले के जिम्मेदारो को बाबा का कोई भय नहीं दिख रहा है l तभी तो धड़ल्ले से अवैध खनन और ओवर लोड बालू परिवहन किया जा रहा है l. पिपरी थाना अंतर्गत काली कुटी घाट से अवैध बालू खनन किया जाता है रात भर सैकड़ों ट्रैक्टर अवैध बालू का परिवहन करते रहते है हरदर मऊ से सेउढा के बीच से काली कुटी के लिए रास्ता गई है।जहां पर बालू डंप किया जाता है।और हरदर मऊ से पिपरहाई के लिए रास्ता गई है जहां पर बाग मे डंप किया जाता है। सोचने वाली बात यह है कि किसके इसारे पर बेखौप यह कार्य किया जा रहा है क्या वाकई जिम्मेदारों को पता नही है या फिर कुछ और………

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*