कौशाम्बी30मई*रात तो छोड़िए दिन में भी फर्राटे मार रहे है ओवरलोडेड बालू से लदे ट्रैक्टर*
अभी तक तो यह देखने को मिलता था कि रात में ट्रैक्टर ट्रक को भी बालू लादने में मात देती है और फर्राटा मारते हुए सराय अकिल थाना क्षेत्र से निकलती है।लेकिन आज यह स्तिथि है कि दिन में भी ट्रैक्टर ओवर लोड बालू लादे निकल रही है।सराय अकिल थाना क्षेत्र अंतगर्त के चौकिया है और लगभग सभी चौकियों से ट्रैक्टर्स निकलते है।जिनमे से तिलहपुर ,बेनीराम कटरा,कनैली जैसी चौकिया प्रमुख है।क्या सराय अकिल अंतर्गत इन चौकियों के ऊपर कोई दबाव है जो यह सैकड़ो ट्रैक्टर्स को आंख मूंद कर निकल जाने का परमिसन दे रखे है।या फिर कुछ और है?।
क्या वाकई नवागन्तुक सराय अकिल थाना प्रभारी को इसकी जानकारी नही है।आखिर क्यों सराय अकिल पुलिस इन फर्राटे मार रहे बालू के ट्रेक्टरों पर कार्यवाही नही करती है।
अब तो सिर्फ यही देखना है कि कब तक सराय अकिल पुलिस ओवरलोडेड बालू लदे ट्रेक्टरों पर मेहरबान रहती है।मोह भंग होगा भी या नही?।
*राजू सिंह*
*कौशाम्बी*

More Stories
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न
जालौन 13 जनवरी 26*हिंदू सदैव विश्व मंगल के कल्याण की कामना करता है- मुनीश जी