कौशाम्बी30मई*रात तो छोड़िए दिन में भी फर्राटे मार रहे है ओवरलोडेड बालू से लदे ट्रैक्टर*
अभी तक तो यह देखने को मिलता था कि रात में ट्रैक्टर ट्रक को भी बालू लादने में मात देती है और फर्राटा मारते हुए सराय अकिल थाना क्षेत्र से निकलती है।लेकिन आज यह स्तिथि है कि दिन में भी ट्रैक्टर ओवर लोड बालू लादे निकल रही है।सराय अकिल थाना क्षेत्र अंतगर्त के चौकिया है और लगभग सभी चौकियों से ट्रैक्टर्स निकलते है।जिनमे से तिलहपुर ,बेनीराम कटरा,कनैली जैसी चौकिया प्रमुख है।क्या सराय अकिल अंतर्गत इन चौकियों के ऊपर कोई दबाव है जो यह सैकड़ो ट्रैक्टर्स को आंख मूंद कर निकल जाने का परमिसन दे रखे है।या फिर कुछ और है?।
क्या वाकई नवागन्तुक सराय अकिल थाना प्रभारी को इसकी जानकारी नही है।आखिर क्यों सराय अकिल पुलिस इन फर्राटे मार रहे बालू के ट्रेक्टरों पर कार्यवाही नही करती है।
अब तो सिर्फ यही देखना है कि कब तक सराय अकिल पुलिस ओवरलोडेड बालू लदे ट्रेक्टरों पर मेहरबान रहती है।मोह भंग होगा भी या नही?।
*राजू सिंह*
*कौशाम्बी*

More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*