November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी30मई*मां बेटी को दबंगों ने पीटा मुकदमा दर्ज*

कौशाम्बी30मई*मां बेटी को दबंगों ने पीटा मुकदमा दर्ज*

कौशाम्बी30मई*मां बेटी को दबंगों ने पीटा मुकदमा दर्ज*

*कौशांबी।* चरवा थाना क्षेत्र के चरवा गांव निवासी आरती मिश्रा और उनकी बेटी काजल को दबंगों ने गाली गलौज कर बेरहमी से पीटा है मामले की शिकायत पीड़ित परिजनों ने चरवा पुलिस से किया है इसी मामले को लेकर उसके रिश्तेदार के साथ भी फोन पर गाली गलौज दबंगों ने किया है पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है पुलिस को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में पीड़ित आरती मिश्रा ने बताया कि उसकी बेटी काजल सामान लेने गई थी जिस पर वापस आते समय उसकी बेटी काजल के साथ गांव के अनूप उपाध्याय बच्चा उपाध्याय शैलेंद्र आदि ने गाली गलौज किया और जब मामले का उलाहना देने उनके घर आरती मिश्रा गयी तो दबंग अनूप बच्चा शैलेंद्र आदमी आरती मिश्रा लाठी डंडों से बेरहमी से हमला कर दिया है इस हमले में आरती मिश्रा को भी चोटें आई हैं इसी बात को लेकर आरती मिश्रा के रिश्तेदारों के फोन पर भी दबंगों द्वारा धमकी दिया जा रहा है मुकदमा लिखाए जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज

*मंजीत सिंह पत्रकार बेरूवा अखंड भारत संदेश जनपद कौशाम्बी*