May 19, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी30मई*गांव गांव कूड़े कचरे के ढेरों को हटवाने का समुचित प्रबंध करे प्रशासन...अजय सोनी*

कौशाम्बी30मई*गांव गांव कूड़े कचरे के ढेरों को हटवाने का समुचित प्रबंध करे प्रशासन…अजय सोनी*

कौशाम्बी30मई*गांव गांव कूड़े कचरे के ढेरों को हटवाने का समुचित प्रबंध करे प्रशासन…अजय सोनी*

*कौशाम्बी।* समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने गांव गांव कूड़े, कचरे के लगे ढेरों को हटवाने के लिए समुचित प्रबंध किए जाने की जिला प्रशासन से मांग की है अजय सोनी ने कहा कि आज करीब हर एक गांव में गांव किनारे कूड़े, कचरे के ढेर लगे मिलते हैं। इससे गांवो के लोगों को भारी परेशानी होती है और गांवो में गंदगी फैलती है। आगे कहा कि कूड़े के ढेर लगे रहने से गांवो में तमाम तरह की बीमारियां फैलती हैं और मच्छर, कीड़े आदि भी लोगों को परेशान करते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए यह जरूरी है कि गांव गांव जिला प्रशासन कूड़े, कचरे के लगे ढेरों को हटवाने के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि सरकार ने गांव गांव सफाई कर्मियों की तैनाती तो कर रखी है लेकिन गांव गांव कूड़े फेंके जाने और कूड़े कचरे से गांव के लोगों को निजात दिलाने के लिए कोई सही इंतजाम अब तक नहीं किया है। ऐसी स्थिति में सफाई कर्मी गांव का कूड़ा, कचरा गांव के हर एक सड़क के किनारे या सड़क, खडंजा के आसपास फेंक देते हैं और बाद में धीरे धीरे कूड़े, कचरे का गांव के हर किनारे ढेर लग जाता है। कूड़े कचरे को फेंके जाने के लिए कोई जगह तय नहीं किए जाने एवं उक्त कूड़े कचरे का समुचित निस्तारण नहीं होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कत होती है। इसी के साथ अजय सोनी ने कहा कि कहने को केंद्र एवं प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत अभियान चला रही है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

इस संबंध में अजय सोनी ने बताया कि जिला पंचायत के सदन में इस विषय पर पहले ही हमने मांग कर रखी है परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जब तक जिला प्रशासन इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता, यह समस्या कायम रहेगी। इसके लिए सबको मिलकर काम करना होगा तभी इस समस्या से निजात पाया जा सकता है। इस संबंध में अजय सोनी ने बताया कि जल्द ही कूड़े, कचरे के लगे ढेरों को हटवाने के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा और गांव गांव लगे कूड़े, कचरों के ढेरों को हटवाने एवं इनके निस्तारण के लिए समुचित व्यवस्था करने की मांग की जाएगी।

 

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.